राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
 राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना लोगो।
हाइलाइट
  • राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के अंतर्गत छात्र तथा छात्रा को आगामी कक्षा में प्रवेश लेने के बाद निम्नलिखित छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी :-
    कक्षा छात्र छात्रा/ विशेष योग्यजन
    कक्षा 6 से 8वी तक 8000/-रुपए प्रति वर्ष 9000/-रुपए प्रति वर्ष
    कक्षा 9वी से 12वी तक 9000/-रुपए प्रति वर्ष 10,000/-रुपए प्रति वर्ष
    आईटीआई 9000/-रुपए प्रति वर्ष 10,000/-रुपए प्रति वर्ष
    डिप्लोमा 10,000/-रुपए प्रति वर्ष 11,000/-रुपए प्रति वर्ष
    स्नातक (समान्य) 13,000/-रुपए प्रति वर्ष 15,000/-रुपए प्रति वर्ष
    स्नातक(प्रोडेशनल) 18,000/-रुपए प्रति वर्ष 20,000/-रुपए प्रति वर्ष
    स्नातकोत्तर (समान्य) 15,000/-रुपए प्रति वर्ष 17,000/-रुपए प्रति वर्ष
    स्नातकोत्तर(प्रोफेशनल) 23,000/-रुपए प्रति वर्ष 25,000/-रुपए प्रति वर्ष
  • लाभार्थी मेधावी छात्रों को योजना के अंतर्गत निम्नलिखित नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा :-
    कक्षा पुरस्कार राशि
    कक्षा 8वी से 9वी तक 4000/-रुपए
    कक्षा 11वी 6000/-रुपए
    डिप्लोमा 10,000/-रुपए
    स्नातक 8000/-रुपए
    स्नातकोत्तर 12,000/-रुपए
    स्नातक(प्रोफेशनल) 25,000/-रुपए
    स्नातकोत्तर(प्रोफ़ेशनल) 35,000/-रुपए
  • कक्षा 10वी तथा 12वी के प्रथम दस लाभार्थी मेधवी छात्रों को 1,00,000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि देह होगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना।
लाभ शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति तथा नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
लाभार्थी राज्य के निर्माण श्रमिक के पुत्र/ पुत्री या पत्नी।
नोडल विभाग श्रम विभाग, राजस्थान।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे में

  • राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना की शुरुवात की गई है।
  • योजना का उदेश्य यह है की निर्माण श्रमिकों के बच्चो का शिक्षा की और प्रोत्साहन बढ़ाना है।
  • राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना राजस्थान के श्रम विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी को छात्रवृत्ति तथा नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएगे।
  • राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना निम्नलिखित योजनाओ को समलित कर बनाई गई है :-
    • शिक्षा सहायता (छात्रवृत्ति) योजना।
    • मेधावी छात्र/ छात्राओं को नगद पुरस्कार योजना।
    • कौशल शक्ति योजना।
  • छात्र तथा छात्राओं को योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • कक्षा 6 से 12वी तक के छात्रों/विशेष योग्यजन को 8000/-रुपए से 10,000/-रुपए तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
    • आईटीआई के छात्र को 9000/-रुपए तथा छात्रा/विशेष योग्यजन को 10,000/-रुपए देय होंगे।
    • डिप्लोमा, स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों/विशेष योग्यजन को 10,000/-रुपए से 25,000/-रुपए तक छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।
    • कक्षा 8 से स्नातकोत्तर स्तर के मेधावी छात्रों को 4000/-से 35,000/-रुपए तक नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
    • 1,00,000/-रुपए कक्षा 10वी तथा 12वी के दस मेधावी छात्रों को दी जाएगी।
  • ग्रीष्म अवकाश के बाद शिक्षण तथा प्रशिक्षण संस्था के खुलने के बाद छात्रों के आगामी कक्षा में प्रवेश लेने पर छात्रवृत्ति के लिए पात्र होगा।
  • योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए 12वी कक्षा से स्नातकोत्तर स्तर की अंतिम परीक्षा पास करने पर आगामी कक्षा में प्रवेश की आवश्यकता नहीं है।
  • निर्माण श्रमिक की पुत्री, पुत्र या पत्नी योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
  • योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु कक्षा पास करने के बाद 6 महीने के अंदर आवेदक को आवेदन करना होगा।
  • पात्र लाभार्थी राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना का निम्नलिख्ति माध्यम से आवेदन कर के प्राप्त कर सकते है :-

योजना के लाभ

  • राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के अंतर्गत छात्र तथा छात्रा को आगामी कक्षा में प्रवेश लेने के बाद निम्नलिखित छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी :-
    कक्षा छात्र छात्रा/ विशेष योग्यजन
    कक्षा 6 से 8वी तक 8000/-रुपए प्रति वर्ष 9000/-रुपए प्रति वर्ष
    कक्षा 9वी से 12वी तक 9000/-रुपए प्रति वर्ष 10,000/-रुपए प्रति वर्ष
    आईटीआई 9000/-रुपए प्रति वर्ष 10,000/-रुपए प्रति वर्ष
    डिप्लोमा 10,000/-रुपए प्रति वर्ष 11,000/-रुपए प्रति वर्ष
    स्नातक (समान्य) 13,000/-रुपए प्रति वर्ष 15,000/-रुपए प्रति वर्ष
    स्नातक(प्रोडेशनल) 18,000/-रुपए प्रति वर्ष 20,000/-रुपए प्रति वर्ष
    स्नातकोत्तर (समान्य) 15,000/-रुपए प्रति वर्ष 17,000/-रुपए प्रति वर्ष
    स्नातकोत्तर(प्रोफेशनल) 23,000/-रुपए प्रति वर्ष 25,000/-रुपए प्रति वर्ष
  • लाभार्थी मेधावी छात्रों को योजना के अंतर्गत निम्नलिखित नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा :-
    कक्षा पुरस्कार राशि
    कक्षा 8वी से 9वी तक 4000/-रुपए
    कक्षा 11वी 6000/-रुपए
    डिप्लोमा 10,000/-रुपए
    स्नातक 8000/-रुपए
    स्नातकोत्तर 12,000/-रुपए
    स्नातक(प्रोफेशनल) 25,000/-रुपए
    स्नातकोत्तर(प्रोफ़ेशनल) 35,000/-रुपए
  • कक्षा 10वी तथा 12वी के प्रथम दस लाभार्थी मेधवी छात्रों को 1,00,000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि देह होगी।

पात्रताएं

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • निर्माण श्रमिक मण्डल में पंजीकृत होना चाहिए।
  • निर्माण श्रमिक की पत्नी/ पुत्री/ पुत्र ही योजना के लिए पात्र है।
  • आवेदक जो कक्षा 6 से स्नातकोत्तर स्तर के बिच की कक्षाओं में पढ़ रहे है वह पात्र होंगे।
  • जो आवेदक सरकारी या केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय तथा महाविद्यालय में निम्नलिख्ति पाठ्यक्रम पढ़ रहे है वह पात्र है :-
    • आईटीआई।
    • पॉलिटेक्निक।
    • डिप्लोमा।
    • स्नातक।
    • स्नातकोत्तर।
  • निर्माण कामगार के अधिकतम 2 बच्चो अथवा एक बच्चा एवं पत्नी छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे।
  • पति एवं पत्नी दोनों के पंजीकृत निर्माण श्रमिक होने की स्थिति में अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगे।
  • निम्नलिखित मेधावी छात्रों नकद पुरस्कार हेतु पात्र होंगे :-
    • कक्षा 8वी से कक्षा 12वी तक की परीक्षा में 75% अंक या समकक्ष ग्रेड से पास होने वाले छात्र- छात्रा।
    • डिप्लोमा, स्नातक तथा स्नातकोत्तर की परीक्षा में 60% या अधिक तथा समकक्ष ग्रेड से पास होने वाले छात्र- छात्रा।
  • निर्माण श्रमिक की पत्नी के आवेदक होने की स्थिति में पत्नी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जिन निर्माण श्रमिकों ने लगातार एक वर्ष से कालावधि तक अंशदान जमा नहीं किया है उनके पुत्री/ पुत्र/ पत्नी पात्र नहीं है।

आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-
    • राजस्थान में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • भामाशाह कार्ड।
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • जन आधार कार्ड।
    • पंजीकृत निर्माण श्रमिक होने का प्रमाण।
    • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
    • ईमेल आईडी।
    • मोबाइल नंबर।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदक कर के प्राप्त कर सकते है, जो राजस्थान के एस एस ओ पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • आवेदक को पहले पंजीकरण करना होगा ।
  • पंजीकरण करने के लिए जन आधार/ गूगल आईडी विकल्प में से एक को चुनना होगा।
  • चयन करने के बाद निम्नलिखित विवरण को भरना होगा :-
    • आवेदक का नाम।
    • मोबाइल नंबर।
  • आवेदक को यूजर आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद योजनाओ की सूचि में से राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना को चुनना होगा।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जनकारियो को ठीक से भरना होगा।
  • सभी आवश्यक दस्तवेजो को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • लाभार्थियों के चयन हेतु संबंधित अधिकारियो द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच की जाएगी।
  • चयनित लाभार्थियों को जाँच के बाद छात्रवृत्ति तथा नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना का लाभ ऑफलाइन आवेदन पत्र के माधयम से आवेदन कर के प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदक राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना आवेदन पत्र को श्रम विभाग कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदन पत्र को प्राप्त करने के बाद आवेदन पत्र को ठीक से भरना होगा तथा सभी दस्तावेजों को संलग्र करना होगा।
  • आवेदन पत्र समेत सभी दस्तावेजों को वही जमा करना होगा जहा से आवेदन पत्र प्राप्त किया गया है।
  • संबंधित अधिकारियो द्वारा आवेदन पत्र तथा दस्तावेजों की जाँच की जाएगी।
  • जाँच के बाद चयनित लाभार्थियों को छात्रवृत्ति/ पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

महत्वपूर्ण पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format