राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Tue, 13/08/2024 - 12:30
राजस्थान CM
Scheme Open
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना लोगो।
हाइलाइट
  • राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के लागू हो जाने के बाद लाभार्थी कन्याओं को निम्नलिखित लाभ राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किए जाएगे :-
    • बालिका के जन्म पर सरकार द्वारा 2 लाख रूपये का सेविंग बांड प्रदान किया जायेगा।
    • सेविंग बांड के माध्यम से लाभार्थी कन्या को 7 चरणों में सेविंग बांड की राशि प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान महिला एवं वाल विकास विभाग हेल्पलाइन नम्बर :- 0141-1716402.
  • राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- commissionerwe.wcd@rajasthan.gov.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना।
लाभ बालिका के जन्म पर 1 लाख रूपय का सेविंग बांड प्रदान किया जाएगा।
लाभार्थी राजस्थान प्रदेश की महिलाएं।
नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान।
सब्सक्रिप्शन
योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे में

  • राजस्थान में लड़कियों में शिक्षा का दर बहुत कम है।
  • उचित मार्गदर्शन, लोगों में जागरूकता और आर्थिक सहायता ठीक न होने के कारण प्रदेश के निवासी कन्याओं को उच्च शिक्षा पूर्ण करा पाने में असमर्थ होते है।
  • भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में इस समस्या को मुद्दा बनाते हुवे और प्रदेश के वोटरों को साधने के लिए राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना को प्रदेश में शुरू करने की घोषणा की थी।
  • राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बालिकाओं की शिक्षा दर में बढ़ौतरी करना और उन्हें उच्च शिक्षा पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा शिशु मृत्यु दर में कमी लाना भी लक्ष्य रखा गया है।
  • दिनांक 1 अगस्त 2024 से राजस्थान सरकार द्वारा सम्पूर्ण राज्य में लाडो प्रोत्साहन योजना को लागू कर दिया गया है।
  • स योजना को प्रदेश में राजस्थान लाडो प्रोत्साहन स्कीम के नाम से भी जाना जायेगा।
  • चुनाव के वक़्त बीजेपी ने लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बालिकाओं को उनके जन्म पर 2,00,000/- रुपए का सेविंग बांड प्रदान करने का वादा किया गया था।
  • परन्तु योजना लागू हो जाने के बाद ये पाया गया की बीजेपी द्वारा संचालित राजस्थान सरकार द्वारा अपने वादे से पीछे हटते हुवे सेविंग बांड की धनराशि कम कर दी है।
  • अब राजस्थान सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना में 1,00,000/- रूपये का सेविंग बांड कन्या के जन्म के समय दिया जायेगा।
  • इस सेविंग बांड की धनराशि को लाभार्थी कन्याओं को 7 चरण में प्रदान किया जायेगा।
  • राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत राजस्थान सरकार प्रदेश की सभी पात्र कन्याओं को 1 लाख रूपये के सेविंग बांड की धनराशि निम्नलिखित चरणों में प्रदान करेगी :-
    • 2,500/- रूपये कन्या के जन्म के समय।
    • 2,500/- रूपये 1 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने पर।
    • 4,000/- रूपये कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर।
    • 5,000/- रूपये कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर।
    • 11,000/- रूपये कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर।
    • 25,000/- रूपये कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर।
    • 50,000/- रूपये स्नातक उत्तीर्ण करने और 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर।
  • इस प्रकार लाभार्थी कन्या को उसके जीवन के सभी प्रमुख चरण पर राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 1 लाख रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना में वित्तीय सहायता का लाभ प्रदेश की सभी कन्याओं को देय होगा।
  • लाडो प्रोत्साहन योजना में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की वित्तीय सहायता का लाभ केवल उन्ही कन्या लाभार्थियों को दिया जायेगा जिनके द्वारा अपनी शिक्षा राजस्थान सरकार के स्कूल या राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से पूर्ण की जाएगी।
  • लाडो प्रोत्साहन योजना 01-08-2024 से लागू हो चुकी है, लाभार्थी महिलायें योजना में अपने ANC चेकअप के दौरान अपना पंजीकरण करा सकती है।

Rajasthan Lado Protsahana Yojana Objectives

योजना के लाभ

  • राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थी कन्याओं को निम्नलिखित लाभ राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किए जाएगे :-
    • बालिका के जन्म पर सरकार द्वारा 1 लाख रूपये का सेविंग बांड प्रदान किया जायेगा।
    • सेविंग बांड के माध्यम से लाभार्थी कन्या को निम्नलिखित चरणों में सेविंग बांड की राशि प्रदान की जाएगी :-
      चरण राशि
      जन्म के समय 2,500/- रुपए।
      1 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने पर 2,500/- रुपए।
      कक्षा 1 में दाखिला लेने पर 4,000/- रुपए।
      कक्षा 6 में दाखिला लेने पर 5,000/- रुपए।
      कक्षा 10 में दाखिला लेने पर 11,000/- रुपए।
      कक्षा 12 में दाखिला लेने पर 25,000/- रुपए।
      स्नातक उत्तीर्ण व 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 50,000/- रुपए।
      कुल1 लाख रूपये।

Rajasthan Lado Protsahan Yojana Benefits

पात्रताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ केवल उन लाभार्थियों को दिया जायेगा जो निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करेंगे :-
    • लाभार्थी आवेदक राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
    • कन्या का जन्म सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना में अधिकृत निजी अस्पताल में होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान प्रदेश में लाडो प्रोत्साहन योजना में आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ों को संलग्न किया जाना आवश्यक होगा :-
    • राजस्थान में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • जन आधार कार्ड।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • विवाह प्रमाण पत्र।
    • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • लाभार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो।
    • ईमेल आईडी।
    • मोबाइल नंबर।
Rajasthan Lado Protsahan Yojana Details

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • सभी महिला लाभार्थी अपने पहले ANC परिक्षण के दौरान राजस्थान सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना में पंजीकरण कर सकती है।
  • लाडो प्रोत्साहन योजना का पंजीकरण पत्र महिला लाभार्थी को भरना होगा।
  • किसी भी सरकारी अस्पताल या चिकित्सा, स्वस्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के जिला कार्यालय से लाडो प्रोत्साहन योजना का आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
  • महिला लाभार्थी को आवेदन पत्र अच्छे से भरना होगा और राजस्थान में निवास का प्रमाण, विवाह प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की प्रति साथ में संलग्न करनी होगी।
  • चिकित्सा, स्वस्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारीयों द्वारा महिला लाभार्थी का समस्त विवरण राजस्थान सरकार के पीसीटीएस पोर्टल पर दर्ज़ किया जायेगा।
  • लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने लिए लाभार्थी महिला के लिए ये ज़रूरी है की बच्ची का जन्म किसी भी सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिकृत निजी अस्पताल में हो।
  • बच्ची के जन्म के समय महिला के बैंक खाते में लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली किश्त प्रदान की जाएगी।
  • भविष्य की किश्तों के रिकॉर्ड हेतु सभी महिला लाभार्थियों को एक यूनिक आईडी/ पीसीटीएस आईडी नम्बर प्रदान किया जायेगा।
  • कन्या के 1 वर्ष पूर्ण करने पर और सम्पूर्ण टीकाकरण हो जाने पर लाडो प्रोत्साहन योजना की दूसरी किश्त जारी की जाएगी।
  • दूसरी किश्त का लाभ लेने के दौरान महिला लाभार्थी को स्वस्थ्य कार्ड या ममता कार्ड जमा कराना होगा।
  • लाडो प्रोत्साहन योजना की तीसरी से लेकर छठी किश्त हेतु महिला को कहीं भी अलग से आवेदन नहीं करना होगा।
  • कन्या जिस स्कूल में पढ़ रही होगी उन्ही स्कूलों की सहायता से सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना की तीसरी, चौथी, पांचवी, और छठी किश्त कन्या के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।
  • कन्या को आवंटित की गयी यूनिक आईडी/ पीसीटीएस आईडी नम्बर किश्त के भुगतान के हर चरण पर अनिवार्य होगा।
  • लाडो प्रोत्साहन योजना की सातवीं और आखरी किश्त के लिए राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कन्या के स्नातक से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ अपलोड किये जायेंगे।
  • कन्या के स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करते ही और 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने पर लाडो प्रोत्साहन योजना की आखरी किश्त लाभार्थी कन्या के बैंक खाते में प्रदान कर दी जाएगी।
Rajasthan Lado Protsahan Yojana Information

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • राजस्थान महिला एवं वाल विकास विभाग हेल्पलाइन नम्बर :- 0141-1716402.
  • राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- commissionerwe.wcd@rajasthan.gov.in.
  • महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान,
    जे-7, झालाना संस्थागत परिसर,
    झालाना डूंगरी, जयपुर - 302004.
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

आपका नाम
गुड्डी देवी
टिप्पणी

इतने दिन हो गए पर हमें समझ नहीं आया की लड़ो प्रोत्साहन योजना का आवेदन कैसे होगा

पर्मालिंक

आपका नाम
Savita
टिप्पणी

Laado protsahan joyana

पर्मालिंक

आपका नाम
Savita
टिप्पणी

Laado protsahan joyana

पर्मालिंक

आपका नाम
बिमल
टिप्पणी

झूठी मक्कार है भाजपा सरकार। चुनाव के टाइम पे 2 लाख कहा था अब ये 1 लाख कैसे हो गया मक्कारों

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format