पीएम विश्वकर्मा योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Mon, 17/02/2025 - 13:33
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
पीएम विश्वकर्मा योजना की इमेज
हाइलाइट
  • एक लाख और 2 लाख तक के ऋण की सुविधा दो चरणों में।
  • दोनों चरणों में प्राप्त ऋण की ब्याज दर 5 प्रतिशत की होगी।
  • चयनित व्यक्तियों को कौशल प्रशिक्षण के साथ प्रति दिन 500 रूपए का वेतन।
  • 15,000/- रूपये उन्नत किस्म के औज़ार खरीदने के लिए।
  • पंजीकृत व्यक्ति को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण और पहचान पत्र।
  • पहले और दूसरे चरण का ऋण लाभार्थी व्यक्ति को क्रमशः 18 और 30 महीनो की अवधि के लिए दिया जाएगा।
  • प्रत्येक डिजिटल ट्रांसक्शन होने पर 1/- रूपये का लाभ मिलेगा, अधिकतम 100 ट्रांसक्शन महीने की।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना।
आरंभ तिथि 17 सितम्बर 2023.
लाभ
  • 5% ब्याज दर पर 2 लाख रूपये तक का ऋण।
  • कौशल प्रशिक्षण।
  • 500/- रूपये प्रति दिन का स्टायपेंड कौशल प्रशिक्षण में।
  • औज़ार खरीदने के लिए 15,000/- रूपये।
  • पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र।
लाभार्थी पारंपरिक शिल्पकार और कारीगर।
आधिकारिक पोर्टल पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल।
नोडल विभाग सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे मे

  • पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अपने 2023-2024 के बजट के दौरन की थी।
  • घोषित योजना का पूरा नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना अन्य नाम से भी जानी जाती है जैसे "पीएम विकास योजना" या "पीएम विश्वकर्मा स्कीम" या "प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना"
  • दिनांक 16 अगस्त 2023 को केंद्रीय मंत्रिमण्डल की बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना को लागू करने की मंजूरी दे दी गयी है,
  • केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने पीएम विश्वकर्मा योजना को समस्त भारत में विश्वकर्मा जयंती दिनांक के उपलक्ष्य पर दिनाँक 17 सितम्बर 2023 का आधिकारिक तौर पर लागु किया गया।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना अर्थात पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता प्रदान कर उनके व्यवसाय में बढ़ौतरी कराना है।
  • भारत सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के सरल कार्यान्वयन के लिए 13,000/- करोड़ के बजट का प्रावधान रखा है।
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय इस योजना का सञ्चालन विभाग है।
  • सभी पात्र शिल्पकार और कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 1 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज की दर पर प्रदान किया जायेगा।
  • अगर लाभार्थी द्वारा लिए गए ऋण को दी गई समयावधि में वापस कर दिया जाता है तो लाभार्थी पुनः पीएम विश्वकर्मा योजना में 2 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज की दर से प्राप्त कर सकता है।
  • ऋण के अतिरिक्त इच्छुक शिल्पकार और कारीगरों को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण भी पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में दिया जायेगा।
  • कौशल प्रशिक्षण के दौरान चुने गए लाभार्थियों को 500/- रूपये प्रति दिन का वेतन भी दिया जायेगा।
  • इसके अलावा शिल्पकार और कारीगरों को 15,000/- रूपये की धनराशि उन्नत किस्म के औज़ार खरीदने के लिए भी पीएम विकास योजना में प्रदान किये जायेंगे।
  • भारत सरकार द्वारा लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है।
  • इन व्यवसायों से जुड़े 164 से अधिक जाती के करीब 30 लाख परिवारों को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा।
  • पात्र कारीगर और शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजन में निम्नलिखित माध्यम से आवेदन कर सकते है :-
  • योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है एवं उससे सम्बंधित आने वाला व्यय केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना सूचना।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • पीएम विश्वकर्मा योजना में पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पहले चरण में 5 प्रतिशत की दर से एक लाख का ऋण।
    • दूसरे चरण में 2 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत की ब्याज दर से।
    • चयनित व्यक्तियों को कौशल प्रशिक्षण के साथ प्रति दिन 500 रूपए का वेतन।
    • 15,000/- रूपये उन्नत किस्म के औज़ार खरीदने के लिए।
    • पंजीकृत व्यक्ति को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण और पहचान पत्र।
    • पहले और दूसरे चरण का ऋण लाभार्थी व्यक्ति को क्रमशः 18 और 30 महीनो की अवधि के लिए दिया जाएगा।
    • प्रत्येक डिजिटल ट्रांसक्शन होने पर 1/- रूपये का लाभ मिलेगा, अधिकतम 100 ट्रांसक्शन महीने की।

पीएम विश्वकर्मा योजना पात्र व्यवसाय।

पात्रता की शर्तें

  • आवेदक भारतीय होना चाहिए।
  • आवेदक पारंपरिक शिल्पकार या कारीगर हो।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक को।
  • एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे।

अपात्रता की शर्ते

पीएम विश्वकर्मा योजना में पात्र पारंपरिक व्यवसाय

  • पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना अर्थात पीएम विश्वकर्मा योजना में निम्नलिखित पारंपरिक व्यवसाय करने वाले कारीगर और शिल्पकार इस योजना में लाभ लेने हेतु पात्र होंगे :-
    • कारपेंटर। (सुतार)
    • नाव बनाने वाले।(बोट मेकर)
    • अस्त्र बनाने वाले। (आरमोरर)
    • लोहार। (ब्लैकस्मिथ)
    • ताला बनाने वाले। (लॉकस्मिथ)
    • हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले। (हैमर और टूलकिट मेकर)
    • सुनार। (गोल्डस्मिथ)
    • कुम्हार। पॉटर)
    • मूर्तिकार। (स्कल्पटर)
    • मोची। (कॉबलर, शूस्मिथ)
    • राजमिस्त्री। (मेसन)
    • डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले। (कोईर, मैट, ब्रूम मेकर)
    • गुड़िया और खिलौने बनाने वाले। (डॉल एंड टॉय मेकर)
    • नाई। (बार्बर)
    • मालाकार। (गारलैंड मेकर)
    • धोबी। (वाशरमैन)
    • दर्ज़ी। (टेलर)
    • मछली का जाल बनाने वाले। (फिशिंग नेट मेकर)

पीएम विश्वकर्मा योजना में पात्र ट्रेड।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित अपेक्षित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • आधार कार्ड।
    • मतदाता पहचान पत्र।
    • मोबाइल नंबर।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • कारीगरी से सम्बंधित दस्तावेज़।
    • जाति प्रमाण पत्र। (अगर सम्बंधित हो तो)

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र कारीगर और शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर ले सकते है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र 17 सितम्बर 2023 से पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • लाभार्थी को सर्वप्रथम अपने मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड की मदद से पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल द्वारा ओटीपी के माध्यम से लाभार्थी के मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड का सत्यापन किया जायेगा।
  • सत्यापन हो जाने के पश्चात लाभार्थी के सामने पीएम विश्वकर्मा योजना का पंजीकरण पत्र आ जायेगा।
  • कारीगर और शिल्पकार को अपनी निजी और अपने किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित जानकारी पीएम विश्वकर्मा योजना के पंजीकरण पत्र में दर्ज़ करनी होगी।
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही लाभार्थी कारीगर और शिल्पकार का पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीकरण हो जायेगा।
  • उसके बाद लाभार्थी को पुनः पीएम विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट में जा कर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद लाभार्थी पीएम विश्वकर्मा योजना के किसी भी लाभ के लिए आवेदन कर सकता है।
  • विश्वकर्मा योजना के आवेदन पत्र को अच्छे भरने के पश्चात सभी दस्तावेज़ो को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदन पत्र को जमा कर देना है।
  • सम्बंधित अधिकारीयों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों और दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।
  • उसके बाद वित्तीय संस्थानों की मदद से चुने गए कारीगर और शिल्पकारों को बिना किसी जमानत के ऋण प्रदान कर दिया जायेगा।
  • कारीगर और शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजना में अपने निकटतम सीएससी केंद्र में जा कर भी आवेदन कर सकते है।
  • लाभार्थी योजना के आवेदन पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक मोबाइल एप्प के माध्यम से भी कर सकते है।
  • सीएससी से किए गए योजना के पंजीकरण और प्रमाण पत्र जारी करना निशुल्क है, जिसकी खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन की प्रक्रिया।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: ऋृण

Sno CM Scheme सरकार
1 Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) केन्द्रीय सरकार
2 Divyangjan Swavalamban Scheme केन्द्रीय सरकार
3 जनसमर्थ पोर्टल-क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना केन्द्रीय सरकार
5 स्टार्टअप हेतु ऋण गारंटी योजना केन्द्रीय सरकार
6 पीएम विद्यालक्ष्मी योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

My very need a loan sir

आपका नाम
Lal Bahadur
टिप्पणी

My very need a business loan .

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन