ओडिशा जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Wed, 20/11/2024 - 11:41
उड़ीसा CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • छात्रों को 3,000/- रूपए की वार्षिक छात्रवृति।
  • छात्रवृति दो वर्ष की अवधि तक दी जाएगी।
  • प्रतिवर्ष दस हजार छात्रों को यह छात्रवृति 50:50 के अनुपात में लड़के और लड़कियों को दी जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
ओडिशा जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम ओडिशा जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना
आरंभ वर्ष 2024
लाभ 3,000/- रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति।
लाभार्थी कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्र।
अधिकारिक पोर्टल ओडिशा राज्य छात्रवृति पोर्टल।
नोडल विभाग उच्च शिक्षा विभाग, ओडिशा।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका जूनियर मेरिट छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • ओडिशा सरकार उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के साथ मिलकर राज्य के होनहार छात्रों को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए दो वर्ष की छात्रवृति प्रदान कर रहे है।
  • इस छात्रवृति का लाभ सभी छात्रों तक पहुंचने हेतु राज्य सरकार ने "जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना" को लागु करने का निर्णय लिया है।
  • योजना के तहत सभी लाभार्थी छात्रों को उनके दसवीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 3,000/- रूपए की छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
  • जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना का लाभ प्रतिवर्ष 10,000 बच्चो को दिया जाएगा जिसकी अवधि दो वर्षो की होगी।
  • योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृति केवल उन्ही विद्यार्थी को दिया जाएगा जिन्होंने दसवीं की परीक्षा उच्च अंको से पास की हो।
  • छात्रवृति की राशि विभाग द्वारा आवेदक को उसके बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होगी, इसके लिए आवेदक का स्वयं का बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • जूनियर मेरिट छात्रवृति "ई मेधाबृति" योजना के तहत पुरस्कृत की जाती है, जो राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए सराहना और उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आने वाली आर्थिक परेशानी को दूर करना है।
  • जूनियर मेरिट छात्रवृति से अन्य छात्र जो दसवीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे उनको अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी प्राप्त होगी।
  • ऐसे विद्यार्थी जो राज्य या केंद्र सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी योजना के तहत छात्रवृति प्राप्त कर रहे है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना का लाभ पात्र विद्यार्थी को दो वर्षो तक कक्षा 11 और कक्षा 12 के पूर्ण होने तक प्राप्त होगा।
  • हालाँकि यदि किसी कारणवश विद्यार्थी अपनी पढाई जारी नहीं रख पता है तो उस दशा में विद्यार्थी को अगले वर्ष की छात्रवृति जारी नहीं की जाएगी।
  • कक्षा 12 में पढ़ने वाले छात्रों के आवेदन का नवीनीकरण उनके स्कूल प्रबंधन द्वारा किया जाएगा।
  • जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने से पूर्व सभी विद्यार्थी अपनी पात्रता को जरूर से जांच ले।
  • योजना का लाभ लेने हेतु विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक अर्जित किये हो, वही विद्यार्थी के परिवार की सालाना आय 6 लाख से अधिक ना हो।
  • योजना का लाभ देने के लिए विभाग द्वारा छात्रों के द्वारा अर्जित अंको के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
  • यह मेरिट सूची उच्च क्रम से प्रारंभ होकर घटते क्रम में तब तक तैयार की जाएगी जब तक सूची 10,000 की संख्या तक नहीं पहुँच जाती।
    • उदहारण स्वरुप यदि किसी छात्र को 92 प्रतिशत अंक प्राप्त है तो उसे 91 प्रतिशत वाले छात्र से पहले स्थान प्राप्त होगा।
  • दो या दो से अधिक छात्रों के सामान अंक पाए जाने की स्थित में प्राथमिकता ऐसे छात्र को दी जाएगी जिसके परिवार की वार्षिक आय अन्य छात्रों से कम होगी।
  • जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृति लड़के और लड़कियो में बराबर अनुपात यानि 50:50 में विभाजित की जाएगी।
  • यदि किसी एक वर्ग में प्राप्त संख्या में छात्र ना होने की स्थिति में अन्य को इस छात्रवृति का लाभ दिया जाएगा।
  • सैम्स और नॉन सैम्स स्कूल में पढ़ने वाले पात्र विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन जमा कर सकते है।
  • जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना के आवेदन पत्र ओडिशा राज्य छात्रवृति पोर्टल के माध्यम से स्वीकारे जाएंगे, जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 है।
  • जमा किए गए आवेदनों की सत्यता की जांच सम्बन्धित संस्थान द्वारा की जाएगी और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसे संशोधित किया जाएगा।
  • जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना से जुडी अन्य जानकारी के लिए विद्यार्थी योजना के दिशानिर्देश या फिर ओडिशा राज्य छात्रवृति पोर्टल से प्राप्त कर सकते है।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • ओडिशा सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु चलाई जा रही जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना के तहत निम्नलिखित लाभ देने का वायदा किया है : -
    • छात्रों को 3,000/- रूपए की वार्षिक छात्रवृति।
    • छात्रवृति दो वर्ष की अवधि तक दी जाएगी।
    • प्रतिवर्ष दस हजार छात्रों को यह छात्रवृति 50:50 के अनुपात में लड़के और लड़कियों को दी जाएगी।

पात्रता की शर्तें

  • जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना का लाभ केवल उन्ही छात्रों को प्राप्त होगा जो योजना में दी गई निम्नलिखित पात्रता को पूरा करेंगे : -
    • छात्र राज्य के स्थायी निवासी हो।
    • छात्र 11वी या 12वी कक्षा में अध्यन्नरत हो।
    • छात्र के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक ना हो।
    • छात्र सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी/एसईबीसी, या ईबीसी वर्ग से हो।
    • छात्र ने दसवीं की परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्त किये हो।
    • छात्र का संस्थान बीएसई ओडिशा, सीबीएसई, आईसीएसई, या अन्य के बराबर हो।

अपात्रता की शर्ते

  • योजना के लिए ऐसे छात्र पात्र नहीं होंगे; जो : -
    • दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ग्यारहवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे है।
    • केंद्र या राज्य द्वारा अन्य छात्रवृति का लाभ ले रहे है।
    • विदेश में अध्यन्नरत है।
    • विद्यालय द्वारा छात्र का नामांकन मान्य नहीं किया गया।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ओडिशा जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करते समय लाभार्थी छात्रों को अपने निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे : -
    • छात्र का आधार कार्ड।
    • तहसीलदार द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • परिवार का आय प्रमाण पत्र।
    • अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंकतालिका और प्रमाण पत्र।
    • छात्र के बैंक खाते की पासबुक की कॉपी।
    • स्कूल आईडी/ प्रवेश रसीद/ लाइब्रेरी कार्ड/विद्यालय द्वारा जारी वचन पत्र।
    • छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र विद्यार्थी जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना के आवेदन पत्र ओडिशा राज्य छत्रवृति पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन अंतिम तिथि से पहले जमा कर दे।
  • जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 है।
  • योजना के आवेदन दो चरणों से किए जा सकेंगे : -

पंजीकरण प्रक्रिया

  • योजना के लिए आवेदन करने से पूर्व ओडिशा राज्य छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण अनिवार्य है।
  • पंजीकरण के लिए आवेदक ओडिशा राज्य छात्रवृति पोर्टल पर जाए।
  • मुख्य पेज से "लॉगिन" में "छात्र लॉगिन" का चयन करे।
  • अगले पेज से 'पंजीकरण करे' का चुनाव करने के बाद जरूरी दिशानिर्देश को पढ़े।
  • दिशानिर्देश पढ़ने के बाद 'चेकबॉक्स' के बटन पर क्लिक करे और आगे बढे।
  • जरूरी विवरण दर्ज करे और पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करे।
  • सफल पंजीकरण के पश्चात आवेदकों को लॉगिन विवरण ईमेल के माध्यम से प्राप्त होगा।

आवेदन पत्र प्रक्रिया

  • पंजीकृत विद्यार्थी जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
  • इसके लिए सर्वप्रथम ओडिशा राज्य छात्रवृति पोर्टल पर जाए।
  • मुख्य पेज से योजना में दिए 'आवेदन' बटन का चयन करे।
    Odisha Junior Merit Scholarship Application Link
  • प्राप्त पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को दर्ज करे।
    Junior merit Scholarship Applicant login
  • डैशबोर्ड से 'योजना और पात्रता' का चयन करे।
  • सूचीबद्ध योजनाओ में से जूनियर मेरिट छात्रवृति योजना के सामने आवेदन बटन का चुनाव करे।
    Junior Merit Scholarship Online Application
  • प्रस्तुत आवेदन पत्र में मांगे गए सभी विवरण को सही ढंग से दर्ज करे।
  • आवश्यक दस्तावेजों को उसके निश्चित स्थान पर अपलोड करे।
  • पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र को अंतिम रूप से जमा करने से पहले जांच ले।
  • प्राप्त आवेदनों को संस्थान द्वारा जांचा जाएगा।
  • जाँच में सफल आवेदकों को योजना का लाभ योजना के तहत प्राप्त होगा।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: छात्रवृत्ति

Sno CM Scheme सरकार
1 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
2 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
4 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
5 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
6 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
7 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
8 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
9 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
10 अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा छात्रवृति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format