छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
छत्तीसगढ CM
Scheme Open
छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना लोगो
हाइलाइट
  • छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • कक्षा 1-5: छात्र- 1,000 रुपए, छात्रा- 1,500 रुपए।
    • कक्षा 6-8: छात्र- 1,500 रुपए, छात्रा- 2,000 रुपए।
    • कक्षा 9-12: छात्र- 2,000 रुपए, छात्रा- 3,000 रुपए।
    • स्नातक: छात्र- 3,000 रुपए, छात्रा- 4,000 रुपए।
    • स्नातकोत्तर: छात्र- 5,000 रुपए, छात्रा- 6,000 रुपए।
    • स्नातकोत्तर स्तर की व्यावसायिक परीक्षा, पीएचडी या शोध कार्य करने पर छात्र- 8,000 रुपए, छात्रा- 10,000 रुपए।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0771-2443513
    • 0771-2443514
    • 0771-2443515
    • 0771-2443516
  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ हेल्पडेस्क ईमेल :-  cglc2012@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना।
आरंभ होने की तिथि 2017.
लाभ
  • छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • श्रमिकों के बच्चो को कक्षा एक से स्नातकोत्तर स्तर तक 1,000 रुपए से 10,000 तक की छात्रवृति राशि प्रदान की जाएगी।
नोडल विभाग श्रम विभाग, छत्तीसगढ़।
आवेदन का तरीका
  • सीएससी (CSC) केंद्र द्वारा।
  • श्रम कार्यलय द्वारा।

योजना के बारे मे

  • छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है। 
  • छत्तीसगढ़, श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना योजना का संचालन किया जाएगा। 
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना की शुरुआत की राज्य के गरीब श्रमिकों के बच्चे जो रुपए के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं उनके लिए की है।
  • छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के प्रथम दो बच्चे।
    • कक्षा एक से लेकर स्नातकोत्तर तक लाभ देय होगा।
    • छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है ताकि पैसे के अभाव से अपनी पढ़ाई बंद ना कर दे।
  • आवेदन की तिथि से पूर्व के एक वर्ष की अवधि में हितग्राही कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत हो।
  • छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • कक्षा 1-5: छात्र- 1,000 रुपए, छात्रा- 1,500 रुपए।
    • कक्षा 6-8: छात्र- 1,500 रुपए, छात्रा- 2,000 रुपए।
    • कक्षा 9-12: छात्र- 2,000 रुपए, छात्रा- 3,000 रुपए।
    • स्नातक: छात्र- 3,000 रुपए, छात्रा- 4,000 रुपए।
    • स्नातकोत्तर: छात्र- 5,000 रुपए, छात्रा- 6,000 रुपए।
    • स्नातकोत्तर स्तर की व्यावसायिक परीक्षा, पीएचडी या शोध कार्य करने पर छात्र- 8,000 रुपए, छात्रा- 10,000 रुपए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि उसके बैंक अकाउंट में जमा करवाई जाएगी।
  • पात्र व्यक्ति छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
    • सीएससी (CSC) केंद्र द्वारा।
    • श्रम कार्यलय द्वारा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    श्रेणी वार्षिक छात्रवृति राशि
    छात्र छात्रा
    कक्षा 1 से 5 तक 1,000 रुपए 1,500 रुपए
    कक्षा 6 से 8 तक 1,500 रुपए 2,000 रुपए
    कक्षा 9 से 12 तक 2,000 रुपए 3,000 रुपए
    स्नातक कक्षा जैसे, बी.ए / बी.कॉम /
    आई.टी.आई डिप्लोमा आदि
    3,000 रुपए 4,000 रुपए
    स्नातकोत्तर कक्षा जैसे, एम.ए/ एम.एस.सी/
    एम.कॉम/ स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि
    5,000 रुपए 6,000 रुपए
    स्नातकोत्तर स्तर की व्यावसायिक परीक्षा में
    अध्ययन, पी.एच.डी या शोध कार्य करने पर
    8,000 रुपए 10,000 रुपए

पात्रता

  • छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के प्रथम दो बच्चे।
    • कक्षा एक से लेकर स्नातकोत्तर तक लाभ देय होगा।
    • छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।
    • योजना के लाभ हेतु अंको की बाध्यता नहीं होगी।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • श्रमिक कार्ड।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज़।
    • बैंक खाता विवरण।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक स्वयं/ किसी भी सीइससी केंद्र अथवा श्रम कार्यलय के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • इसके पश्चात् आवेदक को छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आप आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियां पूरी तरह से भर दें।
  • साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को भी आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को जमा कर देना होगा।
  • आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा। 

महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0771-2443513
    • 0771-2443514
    • 0771-2443515
    • 0771-2443516
  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ हेल्पडेस्क ईमेल :-  cglc2012@gmail.com
  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ पता :-
    (छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग)
    खंड-तीन, व्दितीय तल, इन्द्रावती
    भवन, अटल नगर रायपुर(छ.ग.)।

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: छात्रवृत्ति

Sno CM Scheme सरकार
1 छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: छात्रवृत्ति

Sno CM Scheme सरकार
1 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
2 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
4 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
5 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
6 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
7 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
8 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
9 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
10 अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा छात्रवृति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format