मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Sat, 04/10/2025 - 15:44
बिहार CM
Scheme Open
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना इमेज
हाइलाइट
  • 2 वर्ष के लिए 1000/- रूपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता।
  • योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले युवक - युवतियों को भाषा संवाद एवं सामान्य कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना हेल्पलाइन नंबर – 18003456444
योजना का अवलोकन
योजना का नाममुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना।
आरंभ तिथि2 अक्टूबर 2016।
सहायता की राशि2 वर्ष के लिए 1,000/- रूपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता।
 लाभार्थी20 - 25 वर्ष के बेरोजगार युवक/युवतियां।
नोडल एजेंसी
आवेदन का तरीकामुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे में

  • राज्य के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को आर्थिक लाभ देने हेतु प्रदेश सरकार ने "मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना" को जारी किया है।
  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना बिहार सरकार द्वारा बेरोजगारों के हित में चलायी जाने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना है।
  • योजना के अंतर्गत युवक - युवतियों को 1,000 रु /- प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।
  • घोषित योजना को अन्य नाम जैसे की "मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता स्कीम" या "बिहार चीफ मिनिस्टर निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना" से भी जाना जाता है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार की तलाश में शिक्षित बेरोजगार युवाओ को आर्थिक लाभ प्रदान करना है जिससे उनको दैनिक खर्चो में सहायता की जा सके।
  • इसके साथ ही उन युवाओ को रोजगार पाने में मदद हेतु उन्हें भाषा संवाद व बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण देना, राज्य में बेरोजगारी में कमी लाना एवं साक्षरता दर में वृद्धि करना है।
  • 2 अक्टूबर 2016 को से लागु इस योजना के द्वारा ना केवल बेरोजगार युवाओ को आर्थिक रूप से मदद करना है बल्कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी दर को भी कम करना है।
  • बिहार में बेरोजगारी दर का प्रतिशत 3.9 प्रतिशत है जो की देश की कुल बेरोजगारी दर की औसत 3.2 प्रतिशत से अधिक है।
  • इन बेरोजगार युवाओं को राहत देने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
  • योजना का लाभ बिहार के ऐसे स्थायी युवक एवं युवतिया को दिया जाएगा जिन्होंने 12वीं या स्नातक की शिक्षा ग्रहण की हो लेकिन उच्च शिक्षा ग्रहण न कर रहे हो पात्र होंगे।
  • इसके साथ ही इन युवाओ की आयु 20 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ लाभार्थी को अधिकतम 2 वर्षो के लिए ही दिया जाएगा।
  • इस योजना के द्वारा प्रदेश सरकार न केवल राज्य के युवाओ को आर्थिक रूप से सम्बल प्रदान करेगी बल्कि कुशल युवा कार्यकर्म के तहत भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर शिक्षा भी प्रदान करेगी।
  • योजना के अंतर्गत दिए जाने वाला भाषा संवाद एवं सामान्य कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण लेना सभी के लिए अनिवार्य हैन जो पूर्णत निशुल्क है।
  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकारे जाएंगे, जिसके लिए सभी पात्र युवाओ को पंजीकरण करना अनिवार्य है।
  • इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी योजना एवं विकास विभाग को दी गई है।

Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana Details

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • बिहार सरकार की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थी -युवाओ को निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे : -
    • बिहार सरकार द्वारा लाभार्थियों को 1,000/- रूपये प्रति माह का बेरोज़गारी भत्ता दिया जायेगा।
    • यह लाभ पात्र युवा एवं युवती को अधिकतम 2 वर्षो के लिए दिया जाएगा।
    • सहायता राशि लाभार्थी को उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी।
    • योजना के अंतर्गत बेरोज़गार युवाओं को भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर का ज्ञान भी दिया जायेगा।

पात्रता की शर्तें

  • आवेदक बिहार के उस जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए, जहाँ के जिला केंद्र में उसने आवेदन जमा करना है ।
  • 20 - 25 वर्ष के युवा ही योजना के अंतर्गत पात्र है।
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए, अर्थात उसके पास स्वयं का कोई रोजगार नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक ने बिहार के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12 वीं या कॉलेज से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • आवेदक ने उच्चतर शिक्षा प्राप्त न की हो।
  • आवेदक को किसी अन्य क्षेत्र से भत्ता, छात्रवृति, या शिक्षा ऋण प्राप्त न हो रहा हो।
  • आवेदक किसी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओ का लाभ न लेता हो।
  • आवेदक को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित कुशल युवा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र।
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र। (जिसमे आवेदक की जन्म तिथि हो।)
  • स्नातक की मार्कशीट।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाते की जानकारी।
  • आधार कार्ड।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना पोर्टल पर जाना होगा।
  • सर्वप्रथम आवेदक को पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
    Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana Registration
  • पंजीकरण हेतु निम्न विवरण आवेदक द्वारा भरा जायगा।
    • आवेदक का नाम।
    • ईमेल आईडी।
    • आधार नंबर।
    • मोबाइल नंबर।
      Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana Form
  • इसके बाद पोर्टल द्वारा आवेदक के ईमेल व मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजे जायेंगे।
  • उसके पश्चात दोनों ओटीपी सत्यापित करने के बाद आवेदक द्वारा फॉर्म सबमिट करने पर आवेदक का पंजीकरण हो जायेगा।
  • आवेदक का यूजरनेम व पासवर्ड, ईमेल या एसएमएस द्वारा भेज दिए जायँगे।
  • आवेदक अपने यूजरनेम व पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
    Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana Login
  • आवेदक को पुराना पासवर्ड डाल कर अपना नया पासवर्ड चुनना होगा।
  • उसके बाद दोबारा नए पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन के पश्चात सभी पात्रता से सबंधित विवरण भरना होगा।
  • विवरण भरने के पश्चात सेलेक्ट स्कीम का ऑप्शन पोर्टल पर आ जायगा।
  • आवेदक द्वारा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को चुनना होगा।
  • उसके पश्चात निम्नलिखित विवरण भरना होगा :-
    • 12वीं कक्षा के बोर्ड का नाम।
    • रोल नंबर।
    • स्कूल कोड।
    • स्कूल का नाम।
    • उत्तीर्ण वर्ष।
  • उसके पश्चात कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदक को 3 स्थान चुनने होंगे।
  • विवरण भरने के पश्चात आवेदन को सबमिट करना होगा
  • आवेदन सबमिट होने के बाद उसका प्रिंट आवेदक को निकालना है।
  • आवेदन सबमिट होने के 60 दिनों के अंदर आवेदक को किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से 5 बजे के बीच अपने समस्त दस्तावेज़ों के साथ जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पर सत्यापन हेतु जाना होगा।
  • सत्यापन हो जाने के बाद अग्रसित कार्यवाही कर आवेदक को स्वयं सहायता भत्ता प्रदान कर दिया जायेगा।

योजना की मुख्य विशेषताए

  • योजना का लाभ अधिकतम दो वर्षो के लिए ही दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है।
  • तथा पंजीकरण के बाद जिला प्रबंधन केंद्र तथा परामर्श केंद्र में आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन निर्धारित दिनांक तक करना आवश्यक है।
  • ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आवेदन पत्र तथा जरुरी दस्तावेजों का सत्यापन जिला प्रबंधन केंद्र तथा परामर्श केंद्र में 60 दिनों के अंदर करवाना अनिवार्य है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का कुशल युवा (भाषा संवाद एवं बेसिक कंप्यूटर) प्रशिक्षण लेना आवश्यक है।
  • आवेदक को अंतिम 5 महीने का बेरोजगारी भत्ता तभी आवंटित किया जायेगा जब तक वह कुशल युवा प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक प्रमाण पत्र प्राप्त न कर ले।
  • आवेदक को जिस दिन स्थायी अथवा अस्थायी नियोजन या स्वरोगार प्राप्त हो जायेगा उसी दिन से इस योजना के तहत दिया जाने वाला भत्ता हेतु उसकी पात्रता समाप्त हो जाएगी तथा उसका भत्ता उसी दिन बंद कर दिया जायेगा।
  • योजना के अंतर्गत आवेदकों के लिए कुशल युवा प्रशिक्षण हेतु केंद्रों की स्थापना सरकार द्वारा की जाएगी।
  • जिनका सञ्चालन प्रत्येक सरकारी कार्य दिवस पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा।
  • प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन उपयोग में आने वाली सामग्रियों की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। 

जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र संपर्क विवरण

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का आवेदन आवेदक के जिले के जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पर भी जमा करना होगा। बिहार के जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र की सूची निम्नवार है :-

जिलामोबाइल नंबरकेंद्र का पता
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र अररिया7903233798कैंपस ऑफ़ सदर कार्यालय, पोस्ट अररिया,
पिन कोड : 854311.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र अरवल7739639697पिपरा बांग्ला, अरवल, पोस्ट शाहपुर,
पिन कोड: 804401.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र औरंगाबाद9939502331टाउन इंटर स्कूल के पास, ओल्ड जी.टी रोड, औरंगाबाद,
पिन कोड : 824101.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र बांका9899175409बांका समरहालय परिसर, दबुतोला, बांका,
पिन कोड : 813102.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र बेगूसराय9852017757सदर प्रखंड परिसर, बेगूसराय, पिन कोड: 851218.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र भागलपुर8709104442सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने, कंचनगढ़,
पिनकोड : 812001.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र भोजपुर9934070190धनपुरा, डीएवी स्कूल के सामने, आरा,
पिनकोड: 802301.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र बक्सर8002655944आईटीआई कैंपस, वार्ड नंबर 13, पिनकोड: 802101.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र दरभंगा9162060623कदीरबाद बस स्टैंड, सरकारी पॉलिटेक्निक के पास,
पोस्ट लालबाग़, पिनकोड: 846004.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र गया8789018542स्टेट पॉलिटेक्निक, गया बोधगया रोड, केंदुई,
पिनकोड: 824231.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र गोपालगंज बसडीला, पंचायत भवन के पास, पोस्ट गोपालगंज,
पिनकोड: 841428.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र जमुई7261054576ढढौर, सिकंदरा, पोस्ट ईटासागर.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र जहानाबाद9934679183काको रोड, जहानाबाद बस स्टैंड के पास,
पिनकोड 821101.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र कैमूर8002591927ग्राम दमदम, प्रखंड भभुआ, कैमूर, पिनकोड: 821101.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र कटिहार8864020100सदर प्रखंड कार्यालय, मिर्चबड़ाई, कटिहार,
पिनकोड: 854109.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र खगड़िया7903092321जिला कृषि कार्यालय कैंपस, पोस्ट खगड़िया,
पिनकोड: 851204.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र किशनगंज8709497107प्रखंड परिसर, किशनगंज,
पिनकोड: 811315.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र लखीसराय8210903244महीसोना पंचायत भवन के पास, लखीसराय,
पिनकोड: 811315.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र मधेपुरा9955424051सदर अंचल कार्यालय के पीछे, मधेपुरा,
पिनकोड: 852110.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र मधुबनी8407870135मिठोली, पोस्ट मधुबनी,
पिनकोड: 847211.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र मुंगेर9113305561सुजावलपुर, सदर प्रखंड परिसर, मुंगेर,
पिनकोड: 811201.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र मुजफ्फरपुर9431273541नेहरू स्टेडियम के पीछे, सिकंदरपुर,
पिनकोड: 842001.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र नालंदा7762892556सिपाह मोर, आदर्श थाना, दीप नगर के पीछे, दीप नगर,
बिहारशरीफ, बिहार, पिनकोड: 803101.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र नवादा9308661190बुधौल बस स्टैंड के पास, बुधौल, पोस्ट नवादा,
पिनकोड: 805110.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पश्चिमी चम्पारण9709449771अरेराज रोड, बेट्टाह, आईटीआई ट्रेनिंग सेण्टर,
नियर जय प्रकाश नगर, पिनकोड: 845438.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पटना06122508008छज्जूबाग, बिहार स्टेट कोआपरेटिव फेडरेशन के सामने,
पिनकोड: 800001.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पूर्वी चम्पारण9934633195पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी के पास, पंचायत लुटाहा,
पोस्ट मोतिहारी, पिनकोड: 845401.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पूर्णिया9471867656फायर ब्रिगेड सेण्टर, नियर मरंगा, पोस्ट पूर्णिया,
पिनकोड: 854301.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र रोहतास9508648676मोकार, सासाराम इन आरा पटना रोड,
पिनकोड: 821113.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र सहरसा9341575199राजकीय कन्या विद्यालय के पास,
पिनकोड 852201.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र समस्तीपुर7631851992डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस से 3 किमी दूर,
समस्तीपुर रौसादा रोड, पिनकोड: 848101.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र सारन9939273911रतनपुरा, बिडोलिया रोड, छपरा, सारन,
पिनकोड: 841301.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र शेखपुरा9431223470नवोदय विद्यालय के दक्षिण में, शेखपुरा,
पिनकोड: 811105.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र शिवहर8709373092ब्लॉक कैंपस, शिवहर,
पिनकोड: 843329.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र सीतामढ़ी9934900747आईटीआई कैंपस, शांति नगर, सीतामढ़ी, पोस्ट डुमराह,
पिनकोड: 843301.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र सीवान9304565382महादेव जे.बी.आर विद्यालय (महिला प्रशिक्षण केंद्र), सिवान,
पिनकोड: 841226.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र सुपौल9798291295आईटीआई कैंपस, सुपौल,
पिनकोड: 847452.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र वैशाली7909075628हरवंशपुर, कोनहारा घाट, गाँधी सेतु मैं रोड,
पिनकोड: 844101.

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना हेल्पलाइन नंबर – 18003456444.

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

टिप्पणियाँ

lalu ji ki sarkar wapas aane…

टिप्पणी

bhaiyya hai to sb mumkin hai

टिप्पणी

me temporary work from home…

टिप्पणी

portal is not working and…

टिप्पणी

per year application renew…

टिप्पणी

ek dam se hi is mahine se…

टिप्पणी

computer coaching ke liye…

टिप्पणी

glti se bhatta ka form me…

टिप्पणी

not able to apply for bihar…

टिप्पणी

ek bihari ko muft ka bhatta…

टिप्पणी

भत्ता बंद हो गया है। चालू करे

टिप्पणी

Berojgari Bhatta band ho gaya hai chalu kiya jaaye

टिप्पणी

Berojgari Bhattacharya

In reply to by pUTUL Kumari (सत्यापित नहीं)

Berojgari bhatta ka sms galti se bh sha n ho gya to kya hoga

आपका नाम
Firdaus Alam
टिप्पणी

Kya ek galti ka itni bari saja hota h kya

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन