महाराष्ट्र मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Tue, 18/02/2025 - 16:16
महाराष्ट्र CM
Scheme Open
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना लोगो।
हाइलाइट
  • निःशुल्क गैस सिलिंडर।
  • 3 गैस सिलिंडर प्रति वर्ष निःशुल्क दिए जायेंगे।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम महाराष्ट्र मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना।
आरम्भ वर्ष 2024.
लाभ प्रतिवर्ष निःशुल्क 3 गैस सिलिंडर।
लाभार्थी महाराष्ट्र की महिला।
नोडल विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका कहीं आवेदन की आवश्यकता नहीं है।

योजना के बारे में

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपने अनुपूरक बजट में प्रदेश के लोगो के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गयी है।
  • स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और महिलाओं के स्वस्थ्य को ध्यान में रखते हुवे महाराष्ट्र सरकार ने एक नयी योजना की घोषणा की है।
  • योजना का नाम "मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना" होगा।
  • योजना को सम्पूर्ण महाराष्ट्र में लागू कर दिया गया है।
  • योजना के लागू हो जाने के पश्चात इसे अन्य नामों से भी जाना जायेगा जैसे "महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर अन्नपूर्णा स्कीम" या "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा स्कीम" या "महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर अन्नपूर्णा योजना"।
  • महाराष्ट्र सरकार का खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
  • इस योजना के माध्यम से अब हर परिवार को प्रति वर्ष निःशुल्क गैस सिलिंडर प्रदान किये जायेंगे।
  • अब प्रत्येक परिवार गैस कनेक्शन खरीद पाने में समर्थ होगा जिससे खाना बनाने में स्वच्छ ईंधन का उपयोग होगा।
  • महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों को प्रति वर्ष 3 गैस सिलिंडर निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे।
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में प्रति वर्ष मुफ्त 3 गैस सिलिंडर केवल उन्ही महिला लाभार्थियों को दिए जायेंगे जिनके नाम पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन होगा।
  • हालाँकि माझी लड़की बहिन योजना का लाभ पाने वाली महिला लाभार्थी भी महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में बिना किसी शुल्क के एलपीजी सिलिंडर पाने की हकदार होंगी।
  • महिला लाभार्थी योजना में प्रति माह 1 और प्रति वर्ष 3 गैस सिलिंडर को निःशुल्क प्राप्त कर सकती है।
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना एक सब्सिडी योजना है जिसमे महिलाओं को पहले गैस सिलिंडर उसकी वास्तविक कीमत पर खरीदना होगा।
  • उसके पश्चात महाराष्ट्र सरकार द्वारा सब्सिडी की धनराशि गैस कंपनियों को दी जाएगी और गैस कंपनी द्वारा की महिला लाभार्थी के बैंक खाते में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की सब्सिडी की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • योजना में केवल घरेलु गैस सिलिंडर जो 14.2 किलो का होगा उसी पर लाभ प्रदान किया जायेगा, व्यावसायिक गैस कनेक्शन वाले लाभार्थी इस योजना में पात्र नहीं है।
  • पीएम उज्ज्वला योजना और माझी लड़की बहिन योजना की लाभार्थी महिलाओं को दी जाने वाली सब्सिडी की राशि की वितरण प्रक्रिया भिन्न है।
  • माझी लड़की बहिन योजना की लाभार्थियों को जितनी कीमत पर गैस सिलिंडर खरीदा गया है उतनी ही कीमत महाराष्ट्र सरकार द्वारा वापस की जाएगी।
  • वहीँ पीएम उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी को काट कर बची हुई धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ लगभग 52,16,412 परिवारों को प्रदान किया जायेगा।
  • प्रति वर्ष 3 निःशुल्क गैस सिलिंडर का लाभ प्रदान करने के लिए महिला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • दोनों योजनाओं की महिला लाभार्थी इस योजना में स्वतः पात्र माननी जाएगी।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में महाराष्ट्र सरकार द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • निःशुल्क गैस सिलिंडर।
    • 3 गैस सिलिंडर प्रति वर्ष निःशुल्क दिए जायेंगे।

अन्नपूर्णा योजना में सब्सिडी वितरण की प्रक्रिया

  • महिला लाभार्थियों को महाराष्ट्र सरकार अन्नपूर्णा योजना के तहत गैस सिलिंडर खरीद की सब्सिडी धनराशि लाभार्थी की श्रेणी के अनुसार निम्नलिखित तरीके से प्रदान करेगी :-

पीएम उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वर्तमान में लाभार्थियों को गैस का सिलिंडर 830/- की दर से प्रदान किया जा रहा है।
  • महिला लाभार्थियों को पहले 14.2 किलो का घरेलु गैस सिलिंडर उसकी वास्तविक दर पर गैस कंपनी से खरीदना होगा।
  • केंद्र सरकार द्वारा पीएम उज्ज्वला में दी जाने वाली 300/- रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • उसके बाद बची हुई 530/- रूपये की धनराशि महाराष्ट्र सरकार द्वारा गैस कंपनी को भुगतान किया जायेगा।
  • गैस कंपनी द्वारा लाभार्थी महिला के बैंक खाते में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की सब्सिडी की धनराशि प्रदान कर दी जाएगी।
  • इस प्रकार लाभार्थी महिला को गैस सिलिंडर निःशुल्क प्राप्त होगा।
  • लाभार्थी महिला प्रत्येक माह में एक और प्रत्येक वर्ष में तीन गैस सिलिंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकती है।
    अन्नपूर्णा योजना का प्रोसेस पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए

माझी लड़की बहिन योजना की लाभार्थियों को

  • माझी लड़की बहिन योजना की महिला लाभार्थियों को भी एलपीजी सिलिंडर उसकी वर्तमान बाजारी मूल्य पर खरीदना होगा।
  • पात्र लाभार्थियों की सूची गैस कंपनी द्वारा योजना के लिए बनाई गयी एक समिति के पास भेजी जाएगी।
  • समिति द्वारा जांच के बाद मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में पात्र महिला लाभार्थियों की सूची वित्त विभाग को भुगतान हेतु भेज दी जाएगी।
  • सम्बंधित विभाग द्वारा एलपीजी सिलिंडर की खरीद का मूल्य सब्सिडी के बतौर माझी लड़की बहिन योजना की महिला लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान कर दिया जायेगा।
    अन्नपूर्णा योजना का प्रोसेस माझी लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों के लिए

पात्रता की शर्तें

  • प्रति वर्ष 3 निःशुल्क गैस सिलिंडर मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में केवल उन्ही लाभार्थी महिलाओं को दिए जायेंगे जो जो योजना की निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगी :-
    • लाभार्थी महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
    • लाभार्थी महिला के पास पीएम उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन होना चाहिए।
    • गैस कनेक्शन लाभार्थी महिला के नाम होना चाहिए।
    • माझी लड़की बहिन योजना की महिला लाभार्थी भी निःशुल्क गैस सिलेंडर पाने हेतु पात्र।
    • योजना में लाभ घरेलु 14.2 किलो के गैस सिलेंडर पर ही दिया जायेगा।
    • प्रति परिवार से प्रति राशन कार्ड पर 1 लाभार्थी की पात्र।
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना पात्रता

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में निःशुल्क गैस सिलिंडर हेतु आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ होने अनिवार्य है :-
    • महाराष्ट्र में निवास का प्रमाण।
    • आधार कार्ड।
    • राशन कार्ड।
    • मोबाइल नंबर।
    • माझी लड़की बहिन योजना की आवेदन संख्या।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • पीएम उज्ज्वला योजना की गैस पासबुक।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • महाराष्ट्र के वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी द्वारा दिनांक 28 जून 2024 बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना शुरू करने की घोषणा की गयी थी।
  • सरकार द्वारा अब इस योजना के अधिकारिक दिशानिर्देश जारी कर दिए गए है।
  • दिशानिर्देशों के अनुसार पीएम उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • दोनों योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर का लाभ लेने के लिए अलग से कहीं भी आवेदन की आवश्यकता नहीं है।
  • इन योजनाओं की सभी महिला स्वतः मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत पात्र मानी जाएँगी।
  • महाराष्ट्र मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र या ऑफलाइन आवेदन पत्र भरने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • सरकार द्वारा इस योजना की कोई वेबसाइट भी जारी नहीं की गयी है।
  • लाभार्थी महिला को सिर्फ तय दर पर एलपीजी का घरेलु सिलेंडर खरीदना होगा और उसके बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी महिला के बैंक खाते में सिलिंडर की धनराशि वापस हस्तांतरित कर दी जाएगी।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

Gas cylinder kabse

आपका नाम
Sharmeeli
टिप्पणी

Gas cylinder kabse

thank you shinde ji

आपका नाम
karuna
टिप्पणी

thank you shinde ji

Mere saal me 10 lagte 3 se…

आपका नाम
Rashmi
टिप्पणी

Mere saal me 10 lagte 3 se kya hoga

Gass

आपका नाम
AARTIBAI VALMIK Ghodeswar
टिप्पणी

Please 🙏 gass

Gas

आपका नाम
Pinki vijay demde
टिप्पणी

Hame gas chahiye hamare ghr me gas nahi hay pm ji hame Annapurna yojana ka lab dijiye👏

Gas

आपका नाम
Pinki demde
टिप्पणी

Gas cylinder chahiye hame Annapurna yojana kab se milega hame

Free gas yojana

आपका नाम
कविता आनंद काळे
टिप्पणी

माझ्या नवराच्या गैस कनेक्शन आहे तर माझ्या नावा वर केले तर मला अन्नपूर्णा योजना चा लाभ मिळल का????

i need free gas cylinder

आपका नाम
shabana azmi
टिप्पणी

i need free gas cylinder

LpG gas milne babat

आपका नाम
Anita namdev mane
टिप्पणी

Mla gas nahi

Mujhe b chahiye free cylinder

आपका नाम
Gulnar Ishrak Shaikh
टिप्पणी

Document kaha submit Krna h please Rply sir I need this opportunity please

Permanent maharashtra se he…

टिप्पणी

Permanent maharashtra se he hum
Family me 5 members h
Gas connection bhi h

Home

आपका नाम
Rehana khatun shaikh
टिप्पणी

Hame Ghar chahiye.
Plz ghr ki bahot zarurat hai.free me nahi to.
Kam kimat me ghr do.
Plzzzzzzz

Free gas cylinders

आपका नाम
SeemaSunil SONAWANE
टिप्पणी

I have fill the form for free gas cylinder ( mukhya mantri annapurna yojna)

Free gas cylinder

आपका नाम
Aruna chandu wadibhasme
टिप्पणी

I have fill the form free gas cylinder

गैस सिलेंडर

आपका नाम
Kamini Kishor Nadge
टिप्पणी

मला तीन गैस सिलेंडर मिळणार आहेत की नाही माझ्या घरी १०माणसे आहेत आणि घरात गैस सिलेंडर नाही त्यामुळे मला गैस सिलेंडर पाहिजे

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन