मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 20/06/2024 - 14:48
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लोगो।
हाइलाइट
  • मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में निकाले गए लकी ड्रा में चुने गए लाभार्थियों को निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे :-
    • नेशनल लेवल पर 1 करोड़ रूपये के 2 बम्पर प्राइज।
    • 10 लाख रूपये प्रति पुरस्कार के 10 पुरस्कार प्रति राज्य/ यूटी के लिए।
    • 10 हज़ार रूपये प्रति पुरस्कार के 800 पुरस्कार प्रति राज्य/ यूटी के लिए।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • वस्तु एवं सेवा कर हेल्पलाइन नम्बर :- 18001034786.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम मेरा बिल मेरा अधिकार योजना।
आरंभ तिथि 1 सितम्बर 2023.
लाभ 10 हज़ार से 1 करोड़ रूपये प्रति माह के इनाम।
लाभार्थी भारत के नागरिक।
नोडल मिनिस्ट्री वित्त मंत्रालय, भारत सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे मे

  • भारत सरकार ने जब से वस्तु एवं सेवा कर लागू किया है तबसे भारत सरकार के राजस्व में अच्छी बढ़ौतरी देखने को मिली है।
  • परन्तु नागरिकों द्वारा आज भी सामान खरीदते वक़्त बिल नहीं लिया जाता है जिससे व्यापारी वस्तु एवं सेवा कर की चोरी करते है।
  • भारत सरकार ने अब ऐसा कदम उठाया है जिससे वस्तु एवं सेवा कर की चोरी रुकने के साथ ही लोग खुद से सामान खरीदते वक़्त जीएसटी बिल की मांग करेंगे।
  • वित्त मंत्रालय द्वारा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू करने की घोषणा की गयी है।
  • मेरा बिल मेरा अधिकार योजना दिनांक 01-08-2023 से लागू की जाएगी।
  • शुरूआती दौर में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना निम्नलिखित 3 राज्यों और 3 यूटी में लागू की जा रही है :-
    • हरियाणा।
    • असम।
    • गुजरात।
    • दादर और नागर हवेली।
    • दमन और दियू।
    • पुडुचेर्री।
  • जल्दी ही इससे भारत के सभी राज्यों में लागु किया जायेगा।
  • अब नागरिकों द्वारा अगर सामान की खरीद पर जीएसटी बिल ले कर अपलोड किया जाता है तो वो मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में लाखो के इनाम जीत सकते है।
  • भारत सरकार द्वारा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में प्रति माह लकी ड्रा निकला जायेगा।
  • लकी ड्रा में नेशनल लेवल पर चयनित 2 लाभार्थी को 1 करोड़ रूपये का इनाम दिया जायेगा।
  • नेशनल लेवल का बम्पर ड्रा प्रति त्रैमासिक में निकाला जायेगा।
  • वहीँ प्रति राज्य/ यूटी में 10 विजेताओं का चयन किया जायेगा जिन्हे 10 लाख रूपये का इनाम मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत दिया जायेगा।
  • 10 हज़ार रूपये प्रत्येक इनाम 800 लाभार्थियों को प्रत्येक राज्य/ यूटी में लकी ड्रा के माध्यम से चुन कर प्रदान किये जायेंगे।
  • प्रत्येक माह की 15 तारिख को मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में लकी ड्रा निकाल कर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।
  • लाभार्थी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में भाग लेने और लाखों करोड़ो के इनाम जीतने के लिए केवल सामान खरीदते वक़्त जीएसटी बिल लेना होगा।
  • जीएसटी बिल के पश्चात लाभार्थी तो उस बिल को मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के आधिकारिक पोर्टल या मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की मोबाइल ऐप्प के माध्यम से अपलोड करना होगा।
  • एक माह में लाभार्थी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में 25 जीएसटी बिल अपलोड कर सकता है।
  • अपलोड करने के पश्चात लकी ड्रा निकला जाएगा।
  • लकी ड्रा में नाम आने पर लाभार्थी को एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।
  • मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में लाभार्थियों को इनाम की धनराशि उनके बैंक खाते में प्रदान कर दी जाएगी।
  • योजना का लाभ लेने के लिए पैन कार्ड होना आवश्यक है।

Mera Bill Mera Adhikaar Yojana Information

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में निकाले गए लकी ड्रा में चुने गए लाभार्थियों को निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे :-
    • नेशनल लेवल पर 1 करोड़ रूपये के 2 बम्पर प्राइज।
    • 10 लाख रूपये प्रति पुरस्कार के 10 पुरस्कार प्रति राज्य/ यूटी के लिए।
    • 10 हज़ार रूपये प्रति पुरस्कार के 800 पुरस्कार प्रति राज्य/ यूटी के लिए।

Mera Bill Mera Adhikaar Yojana Benefits

पात्रता

  • मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में लाभ लेने हेतु निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गयी है :-
    • लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
    • लाभार्थी के पास एक वैध B2C जीएसटी बिल होना चाहिए।
    • जीएसटी बिल की धनराशि 200/- रूपये से अधिक होनी चाहिए।
    • जीएसटी बिल में निम्नलिखित जानकारी होनी चाहिए :-
      • सप्लायर जीएसटी नम्बर।
      • इनवॉइस नम्बर।
      • टैक्स अमाउंट।
      • बिल की कुल धनराशि।
      • नेम ऑफ़ रेसिपिएंट।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में लाभ लेने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • मोबाइल नम्बर।
    • कोई भी पहचान पत्र।
    • मूल बिल।
    • पैन कार्ड।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में बिल अपलोड करने की प्रक्रिया भारत सरकार ने बहुत ही सरल रखी है।
  • लाभार्थी 2 माध्यम से मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में इनाम जीतने के लिए बिल अपलोड कर सकता है।
  • पहला माध्यम है मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के आधिकारिक पोर्टल द्वारा।
  • और दूसरा माध्यम मेरा बिल मेरा अधिकार योजना मोबाइल एप्प द्वारा।
  • आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से बिल अपलोड करने के लिए लाभार्थी को मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • सबसे पहले आवेदक को मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में निम्नलिखित विवरण भर अपना पंजीकरण करना होगा :-
    • पहला नाम।
    • आखरी नाम।
    • मोबाइल नम्बर।
    • राज्य का नाम।
  • उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करते ही पोर्टल द्वारा लाभार्थी का मोबाइल नम्बर ओटीपी के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा।
  • ओटीपी से सत्यापन के बाद लाभार्थी का मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में पंजीकरण हो जायेगा।
  • पंजीकरण हो जाने के पश्चात लाभार्थी को अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने हेतु मेरा बिल मेरा अधिकार पोर्टल द्वारा लाभार्थी के मोबाइल नंबर को पुनः ओटीपी से सत्यापित जायेगा।
  • उसके पश्चात नीचे चित्र में दी गयी विंडो खुल जाएगी।
    मेरा बिल मेरा अधिकार योजना उदाहरण।
  • अपलोड इनवॉइस पर क्लिक करके लाभार्थी माह के 25 जीएसटी बिल अपलोड कर करोडो के इनाम जीत सकता है।
  • दूसरे माध्यम यानि मोबाइल ऐप्प के माध्यम से भी इसी तरह मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में बिल अपलोड किये जा सकते है।
  • लाभार्थी को गूगल के प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर से मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की मोबाइल ऐप्प को डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप्प डाउनलोड करने के पश्चात जैसे आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण किया था वही विवरण भर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • उसके बाद लॉगिन कर अपलोड इनवॉइस पर क्लिक कर जीएसटी बिल अपलोड किये जा सकते है।
  • प्रत्येक माह की 15 तारिख को लकी ड्रा के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • वस्तु एवं सेवा कर हेल्पलाइन नम्बर :- 18001034786.
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

Sir mene account me naam me correction nhi ho rha tha to mene account delete kr diya . Or abhi same mobile number se account create nhi kr pa rhi hu so what can I do

पर्मालिंक

टिप्पणी

I m from Gujarat. Mere account me naam correction nhi ho rha tha so mene account dlt kr diya so same mobile number se sine up nhi ho rha h . What can I do ?

पर्मालिंक

टिप्पणी

👌🙏Telangana ఈ ఐడియా నాకు ముందే వచ్చింది ఈ ఐడియా అమల్ లోకి తెచ్చినందుకు చాలా సంతోషిస్తున్నాను చిన్న రిక్వెస్ట్ ప్రైజ్ మనీ అంకెలు పెంచండి మేరా బిల్ మేరా అధికార్ ఐడియా నుంచి గవర్నమెంట్ కి ఎక్కువ డబ్బు కేంద్రీకృతం అవుతుంది సరైన జీఎస్టీ కడితే దేశం అభివృద్ధి చెందుతుంది అవినీతి ఉండదు All india లో త్వరగా చేయండి👍🇮🇳

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format