मध्य प्रदेश दुधारू पशु प्रदाय योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
मध्य प्रदेश CM
Scheme Open
Madhya Pradesh Mukhyamantri Dudharu Pashu Praday Yojana Logo.
हाइलाइट
  • मध्य प्रदेश दुधारू पशु प्रदाय योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 2 दुधारू पशु खरीदने पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक अनुदान दिया जायेगा।
    • लाभार्थी 2 दुधारू गाय या 2 दुधारू भैंस योजना के तहत खरीद कर अनुदान का लाभ ले सकते है।
    • लाभार्थियों को दुधारू पशु की खरीद पर निम्नलिखित अनुदान दिया जायेगा :-
      • 2 गाय की खरीद के लिए कुल 1,89,250/- रूपये में से 1,70,325/- रूपये सरकार द्वारा अनुदान स्वरुप दिए जायेंगे।
      • 2 भैंस की खरीद के लिए कुल 2,43,000/- रूपये में से 2,18,700/- रूपये सरकार द्वारा अनुदान स्वरुप दिए जायेंगे।
      • बाकि बची धनराशि लाभार्थी को खुद से सम्मिलित करनी होगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पलाइन नम्बर :- 0755-2772262.
  • मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पडेस्क ईमेल :- dirveterinary@mp.gov.in.

योजना का अवलोकन

योजना का नाम मध्य प्रदेश दुधारू पशु प्रदाय योजना।
लाभ 2 दुधारू पशु की खरीद पर आर्थिक अनुदान।
लाभार्थी मध्य प्रदेश के के निवासी जो पशुपालन के इच्छुक हो।
नोडल विभाग पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मध्य प्रदेश सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका मध्य प्रदेश दुधारू पशु प्रदाय योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के निवासियों को रोज़गार के अवसर देने के लिए बहुत कल्याणकारी योजनाओं का सञ्चालन किया जा रहा है।
  • इन्ही कल्याणकारी योजनाओं में से ग्रामीण क्षेत्र में से रोज़गार को बढ़ावा देने वाली एक और योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही है।
  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार के ढेरों अवसर पैदा कर रही है।
  • योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि कर प्रदेश में रोज़गार उपलब्ध कराना है।
  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के संचालन की समस्त जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग को दी गयी है।
  • योजना के तहत प्रदेश की निवासियों को दुधारू पशु की खरीद पर सरकार द्वारा आर्थिक अनुदान प्रदान किया जायेगा।
  • पहले इस योजना का नाम मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय योजना हुआ करता था जिसमे सिर्फ दुधारू गाय की खरीद पर सरकार द्वारा आर्थिक अनुदान दिया जाता था।
  • परन्तु उसके बाद इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना कर दिया गया जिसमे अब दुधारू भैंस की खरीद पर भी सरकार द्वारा आर्थिक अनुदान दिया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री दुशरू पशु प्रदाय योजना के तहत प्रदेश सरकार 2 दुधारू गाय या 2 दुधारू भैंस की खरीद पर निम्नलिखित अनुदान प्रदान किया जायेगा :-
    पशु सरकार द्वारा अनुदान लाभार्थी का अंशदान कुल कीमत
    2 गाय 1,70,325/- रूपये 18,925/- रूपये 1,89,250/- रूपये
    2 भैंस 2,18,700/- रूपये 24,300/- रूपये 2,43,000/- रूपये
  • कुल कीमत का 90 प्रतिशत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान स्वरुप दिया जायेगा।
  • लाभार्थी को कुल कीमत का 10 प्रतिशत स्वयं से राशि में अंशदान करना होगा।
  • हले लाभार्थी का अंशदान 25% था परन्तु लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुवे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इससे घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया।
  • मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना का लाभ केवल निम्न जाति से सम्बंधित लोग ही ले सकते है :-
    • बैगा।
    • सहरिया।
    • भारिया।
  • लाभार्थी द्वारा खरीदे गए पशु का जीवन बीमा भी सरकार द्वारा कराया जायेगा।
  • पात्र लाभार्थी मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के आवेदन पत्र के माध्यम से दुधारू पशु की खरीद पर अनुदान का लाभ उठा सकता है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • मध्य प्रदेश दुधारू पशु प्रदाय योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 2 दुधारू पशु खरीदने पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक अनुदान दिया जायेगा।
    • लाभार्थी 2 दुधारू गाय या 2 दुधारू भैंस योजना के तहत खरीद कर अनुदान का लाभ ले सकते है।
    • लाभार्थियों को दुधारू पशु की खरीद पर निम्नलिखित अनुदान दिया जायेगा :-
      • 2 गाय की खरीद के लिए कुल 1,89,250/- रूपये में से 1,70,325/- रूपये सरकार द्वारा अनुदान स्वरुप दिए जायेंगे।
      • 2 भैंस की खरीद के लिए कुल 2,43,000/- रूपये में से 2,18,700/- रूपये सरकार द्वारा अनुदान स्वरुप दिए जायेंगे।
      • बाकि बची धनराशि लाभार्थी को खुद से सम्मिलित करनी होगी।

मध्य प्रदेश दुधारू पशु प्रदाय योजना के लाभ।

पात्रता

  • आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक निम्नलिखित जनजाति से होना चाहिए :-
    • बैगा।
    • सहरिया।
    • भारिया।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • मध्य प्रदेश में निवास का प्रमाण।
    • समग्र आईडी।
    • आधार कार्ड।
    • मतदाता पहचान पत्र।
    • जाति से सम्बंधित प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • मोबाइल नंबर।

आवेदन की प्रक्रिया

  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
  • मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना का आवेदन पत्र निम्नलिखित कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है :-
    • पशु चिकित्सा संस्था कार्यालय।
    • दुग्ध सहकारी समिति।
  • आवेदन पत्र को प्राप्त कर उसे अच्छे से भरना होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ समस्त मांगे गए दस्तावेज़ संलग्न करने होंगे।
  • अब मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के आवेदन पत्र और उसके साथ समस्त दस्तावेज़ों को उसी कार्यालय में जमा कर देना होगा जहाँ से आवेदन पत्र लिया गया था।
  • आवेदन पत्र और दस्तावेज़ों की सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों द्वारा जांच की जाएगी।
  • चुने गए पशुपालक को विभाग के द्वारा पहले पशुपालन, पशु प्रबंधन और पशु आहार के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण के पश्चात लाभार्थी को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत दुधारू गाय या भैंस खरीदने के लिए अनुदान प्रदान कर दिया जायेगा।
  • दुधारू पशु खरीदने के बाद लाभार्थी को विभाग को सूचित करना होगा।
  • विभाग के अधिकारीयों द्वारा पशुपालक/ लाभार्थी के स्थल पर जा कर पशुओं का निरिक्षण और बीमा किया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पलाइन नम्बर :- 0755-2772262.
  • मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पडेस्क ईमेल :- dirveterinary@mp.gov.in.
  • संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी, मध्य प्रदेश सरकार,
    कामधेनु भवन, वैशाली नगर,
    कोटरा, सुल्तानाबाद,
    भोपाल - 462003.

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

हमको भैंस खरीदनी है डेयरी का…

टिप्पणी

हमको भैंस खरीदनी है डेयरी का काम करना चाहता हु बताइए में इस में इस योजना में भैंस केसे खरीद सकता हु

S c

टिप्पणी

ग्राम पोस्ट मोगरा राम मोगरा राम तहसील सीहोर वह व जिला सीहोर मध्य प्रदेश

Subsidy per bhesh kharidna

आपका नाम
Hukum singh Prajapati
टिप्पणी

Me bhesh Lena chahta hu Muze bhesh lene k liye kaha sampark Karu jisse muze subsidy par bhesh mil jaye

पर्मालिंक

भैंस खरीदने हेतु

टिप्पणी

साब मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं मेरे परिबार चलाने के लिए भैंस लेना चाहता हूँ

पर्मालिंक

योजना के तहत भैंस लेने बाबत

टिप्पणी

मुझे अपने जीवन निर्वाह हेतु और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मुझे भैंस या गाय देने की किरपा करे।

पर्मालिंक

Pashu palan

टिप्पणी

Dairy form karna he uske liye loan chahiye

पर्मालिंक

Pashu palan

टिप्पणी

Mujhe pashu palan ka vyapar karne ke liye loan chahiye

पर्मालिंक

2 अमरीकन नस्ल की गायें…

टिप्पणी

2 अमरीकन नस्ल की गायें खरीदने हेतु दुधारू पशु प्रदाय योजना में लाभ चाहिए।

पर्मालिंक

Madhya pradesh dudharu pashu…

आपका नाम
champawat
टिप्पणी

Madhya pradesh dudharu pashu praday yojana amount

पर्मालिंक

मुझे गाये लेने के लिए लोन की जरुरत है

आपका नाम
Rohit patidar
टिप्पणी

गाय भैसो का बिजनेस करने के लिए लोन की जरुरत है

पर्मालिंक

डेरी फार्म

आपका नाम
Abhinayak Singh
टिप्पणी

मुझे भैंस रखने के लिए लोन चाहिए

पर्मालिंक

Pasu palan

आपका नाम
Abhinandan Pal
टिप्पणी

Pasu palan hetu

डेरी स्टार्टअप के लिए लोन की आवश्यकता है

आपका नाम
Rohit Engla
टिप्पणी

डेयरी व्यवसाय को एक अच्छे आयाम तक पहुंचाने के लिए दुधारू पशुओं के लिए ऋण की आवश्यकता है

पर्मालिंक

योजना को सही से लागू करे हर छोटे किसान को जानकारी मिले

आपका नाम
भगवान सिंह मीणा
टिप्पणी

किसान को लाभ मिल तो जाने केवल के बड़े नेता या किसी बड़े किसान के लिए बनाई जाती है छोटे किसान को योजना का पता ही नही होता आगर कहीं से पता लग भी जाए तो उसे लाभ नही दिया जाता

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन