हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
हरियाणा CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • पात्र विद्यार्थियों को 4 महीने तथा 6 महीने की निःशुल्क सॉफ़्टवेयर की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी ।
    • विद्यार्थियो को निचे दिए गए सॉफ़्टवेयर कोर्सेस की निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। :-
      • पी एच् पी। (PHP)
      • वॉर्ड प्रेस। (Word press)
      • जुमला। (Joomla)
      • एंड्राइड।(Android)
      • रियेक्ट नेटिव ।(React Native)
      • डिजिटल मार्केटिंग। (Digital Marketing)
      • फुल स्ट्रैक ।(Full Stack)
      • डाटा माइनिंग ।(Data Mining)
      • लारवेल ।(laravel)
      • मागेंतो ।(Magento)
      • ग्राफ़िक डिज़ाइन। (Graphic Digital )
  • आवेदक को हरियाणा सरकार द्वारा ट्रेनिंग पूरी होने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम हेल्पलाइन नंबर :-
    • 06239071196.
    • 08283806888.
    • 08360959302.
  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम हेल्पडेस्क ईमेल :-info@ekarmaindia.com.
  • हरियाणा उच्च शिक्षा निदेशालय हेल्पलाइन नंबर :-0172-25567422
  • हरियाणा उच्च शिक्षा निदेशालय, हरियाणा हेल्पडेस्क ईमेल :-cru-sec.he@hry.gov.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम।
लाभ

विद्यार्थियो को स्वरोज़गार के लिए सॉफ़्टवेयर प्रौद्योगिकी की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

लाभार्थी छात्र जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच में है।
नोडल विभाग उच्च शिक्षा विभाग ,हरियाणा।
आवेदन का तरीका हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे में

  • ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद छात्रों को रोजगार नहीं मिल पता।
  • डिग्री कोर्स करने के बाद छात्रों का कौशल नहीं बड़ पता जिसके कारण वह बेरोजगार रह जाते है।
  • इन्ही सारी समस्या को हल करने तथा छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम की शुरूवात की गई है।
  • इस प्रोग्राम के अंतर्गत सभी 18 से 30 वर्ष के छात्रों को स्वरोज़गार उत्पन करने हेतु सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी ।
  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम को उच्च शिक्षा विभाग ,हरियाणा द्वारा संचालित किया जा रहा है।
  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम के अंतर्गत निम्नलिखित सॉफ्टवेयर कोर्सेस की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। :-
    • पी एच् पी। (PHP)
    • वॉर्ड प्रेस। (Wordpress)
    • जुमला। (Joomla)
    • एंड्राइड।(Android)
    • रियेक्ट नेटिव ।(React Native)
    • डिजिटल मार्केटिंग। (Digital Marketing)
    • फुल स्ट्रैक ।(Full Stack)
    • डाटा माइनिंग ।(Data Mining)
    • लारवेल ।(laravel)
    • मागेंतो ।(Magento)
    • ग्राफ़िक डिज़ाइन। (Graphic Digital )
  • पात्र विद्याथी को हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम के अंतर्गत 4 महीने तथा 6 महीने की निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • ट्रेनिंग के पूर्ण होते ही विद्यार्थी को हरियाणा सरकार द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जिएगा।
  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम के अंतर्गत निम्नलिखत प्रशिक्षण केन्द्रो में सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • विद्यार्थी ई कर्मा पोर्टल के माध्यम से ई कर्मा प्रोग्रामु के ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है।

योजना के लाभ

  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • पात्र विद्यार्थियों को 4 महीने तथा 6 महीने की निःशुल्क सॉफ़्टवेयर की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी ।
    • विद्यार्थियो को निचे दिए गए सॉफ़्टवेयर कोर्सेस की निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। :-
      • पी एच् पी। (PHP)
      • वॉर्ड प्रेस। (Word press)
      • जुमला। (Joomla)
      • एंड्राइड।(Android)
      • रियेक्ट नेटिव ।(React Native)
      • डिजिटल मार्केटिंग। (Digital Marketing)
      • फुल स्ट्रैक ।(Full Stack)
      • डाटा माइनिंग ।(Data Mining)
      • लारवेल ।(laravel)
      • मागेंतो ।(Magento)
      • ग्राफ़िक डिज़ाइन। (Graphic Digital )
  • आवेदक को हरियाणा सरकार द्वारा ट्रेनिंग पूरी होने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

पात्रताएं

  • आवेदक विद्यार्थी हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक विद्यार्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बिच में होनी चाहिए।
  • आवेदक कॉलेज/यूनिवर्सिटी में से कोई एक डिग्री कोर्स का होना चहिए :-
    • ग्रेजुएट्स डिग्री।
    • पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।
  • आवेदक जिन्होंने कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ड्रॉपआउट किया हो वह भी पात्र है।

आवश्यक दस्तावेज

  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए निम्नलिखत दस्तावेज़ आवश्यक है :-
    • स्थाई निवास प्रमाण पत्र।
    • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
    • मोबाइल नंबर/ईमेल आई डी।
    • आयु प्रमाण के लिए किसी एक प्रमाण की आवश्यकता होगी :-
      • जन्म प्रमाण पत्र।
      • 10वी कक्षा की मार्कशीट।
    • निवास प्रमाण के लिए किसी एक प्रमाण की आवश्यकता होगी :-
      • आधार कार्ड।
      • वोटर कार्ड।
      • लाइसेंस।

आवेदन प्रक्रिया

  • लाभार्थी छात्र ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते है।
  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम के ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरने के लिए आवेदक को पहले ई कर्मा पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित विवरण भरना होगा।:-
    • व्यक्तिगत विवरण।
    • संपर्क विवरण।
    • शैक्षणिक विवरण।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • पंजीकरण के बाद आवेदक , ई कर्मा पोर्टल पर निम्नलिखत सॉफ्टवेयर कोर्सेस में से कोई एक कोर्सेस चुन कर अप्लाई पर क्लिक करना होगा :-
    • पी एच् पी। (PHP)
    • वॉर्ड प्रेस। (Word press)
    • जुमला। (Joomla)
    • एंड्राइड।(Android)
    • रियेक्ट नेटिव ।(React Native)
    • डिजिटल मार्केटिंग। (Digital Marketing)
    • फुल स्ट्रैक ।(Full Stack)
    • डाटा माइनिंग ।(Data Mining)
    • लारवेल ।(laravel)
    • मागेंतो ।(Magento)
    • ग्राफ़िक डिज़ाइन। (Graphic Digital )
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को मोबाइल पर आये हुए यूजर नाम और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम के ऑनलाइन आवेदन पत्र का समस्त विवरण भरना होगा।
  • अंत में हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम के ऑनलाइन आवेदन पत्र को जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • पात्र छात्रों का चुनाव योग्यता परीक्षण में आई मेरिट से किया जाएगा।
  • आवेदक छात्रों को योग्यता परीक्षण के लिए ट्रेनिंग सेंटर में आमंत्रित किया जाएगा।
  • पात्र छात्रों को 4 महीने तथा 6 महीने की निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद लाभार्थी छात्र को हरियाणा सरकार द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

ईकर्मा प्रशिक्षण केंद्र

प्रशिक्षण केंद्र नाम
 
मोबाइल नंबर पता
पंचकुला 09646741087 ईकर्मा प्रशिक्षण केंद्र,
सरकार पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज,
सेक्टर - 1, पंचकुला
करनाल 09991233878 ईकर्मा प्रशिक्षण केंद्र,
पं. चिरंजी लाल शर्मा सरकार. पी.जी. कॉलेज, अर्बन एस्टेट,
सेक्टर 14, करनाल, हरियाणा 132001,
हिसार 09988903036 ईकर्मा प्रशिक्षण केंद्र,
सरकार पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, राजगढ़ रोड,
बी एंड आर कॉलोनी, हिसार,
हरियाणा 125001,
फरीदाबाद 08218582215

ईकर्मा प्रशिक्षण केंद्र,
पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय,
सेक्टर 16ए, फ़रीदाबाद, हरियाणा 121002,

गुरूग्राम 08218582215 ईकर्मा ट्रेनिंग सेंटर,
द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज (डी.एस.डी.),
सुभाष नगर, सेक्टर 12,
गुरुग्राम, हरियाणा 122001,

 

महत्वपूर्ण लिंक

 

संपर्क करने का विवरण

  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम हेल्पलाइन नंबर :-
    • 06239071196.
    • 08283806888.
    • 08360959302.
  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम हेल्पडेस्क ईमेल :-info@ekarmaindia.com.
  • हरियाणा उच्च शिक्षा निदेशालय हेल्पलाइन नंबर :-0172-25567422
  • हरियाणा उच्च शिक्षा निदेशालय, हरियाणा हेल्पडेस्क ईमेल :-cru-sec.he@hry.gov.in.
  • हरियाणा ई कर्मा प्रोग्राम
    ऐपवर्क्स
    चौथी मंजिल, प्लॉट नंबर 10
    राजीव गांधी चंडीगढ़ टेक्नोलॉजी पार्क, चंडीगढ़
  • उच्च शिक्षा विभाग ,हरियाणा
    शिक्षा सदन, ग्राउंड और पहली मंजिल,
    सेक्टर - 5, पंचकुला,
    हरियाणा (134105).

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format