छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
छत्तीसगढ CM
Scheme Open
छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना लोगो।
हाइलाइट
  • छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • बीपीएल परिवार में बालिका/ कन्या के जन्म होने पर वित्तीय आश्वाशन प्रमाण पत्र।
    • 1,50,000/-रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र कन्या के जन्म के समय दिया जायेगा।
    • लाभार्थी कन्या व्यस्क हो जाने पर इस धनराशि के लिए दावा कर सकती है।
    • राशि का उपयोग कन्या उच्च शिक्षा या अपनी शादी पर होने वाले खर्च पर कर सकती है।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना का संपर्क विवरण जल्दी ही नयी सरकार के कार्यभार संभालते ही जारी किया जायेगा।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना।
लाभ बालिकाओ के जन्म पर 1,50,000/-रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र।
लाभार्थी राज्य की बी.पी.एल परिवार में जन्मी कन्या।
नोडल विभाग अभी ज्ञात नहीं है।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे में

  • छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वोटरों को लुभाने के लिए बहुत से चुनावी वादें किये थे।
  • लगभग समाज के हर वर्ग का वोट साधने के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गयी थी।
  • समाज में ऐसा ही एक वर्ग है बीपीएल वर्ग जो आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ा हुआ वर्ग है।
  • बीपीएल वर्ग की कन्याएं शिक्षा से, अच्छी परवरिश से, आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वंचित रह जाती है जिससे कम समय में उनकी शादी कर दी जाती है।
  • ऐसे ही वर्ग के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने चुनावी मैनिफेस्टो में रानी दुर्गावती योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी थी।
  • अब जैसा की हम सभी जानते ही है की छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव भाजपा जीत गयी है।
  • तो नयी सरकार के बनते ही जल्दी ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में रानी दुर्गावती योजना शुरू की जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना में बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली कन्याओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उनकी आर्थिक रूप से मदद की जाएगी।
  • बीपीएल परिवार में यदि किसी कन्या का जन्म होता है तो रानी दुर्गावती योजना के अंतर्गत 1.50 लाख रूपये का वित्तीय आश्वाशन प्रमाण पत्र कन्या के नाम से प्रदान किया जायेगा।
  • छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना में दिए जाने वाले 1.50 लाख रूपये के आश्वाशन प्रमाण पत्र की धनराशि को लाभार्थी कन्या अपने 18 वर्ष के पूर्ण होने पर दावा कर सकती है।
  • दावे के बाद मिलने वाली धनराशि का उपयोग लाभार्थी कन्या अपनी उच्च शिक्षा पर या अपनी शादी पर होने वाले खर्चे के लिए कर सकती है।
  • योजना को शुरू करने और धरातल पर उतारने के लिए थोड़ा सा समय लग सकता है।
  • नयी सरकार के गठित होते ही रानी दुर्गावती योजना के दिशानिर्देशों को जारी करने की दिशा में काम शुरू कर दिया जायेगा।
  • छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना के आधिकारिक दिशानिर्देश जारी होने के बाद ही योजना के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध हो पायेगी।
  • तो छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल परिवार के लाभार्थियों को अभी थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
  • फिलहाल छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना के सम्बन्ध में सिर्फ इतनी ही जानकारी उपलब्ध है।
  • छत्तीसगढ़ सरकार की रानी दुर्गावती योजना के आधिकारिक दिशानिर्देश, आवेदन व पंजीकरण की प्रक्रिया, व अन्य पात्रताएं योजना के लागू होने के बाद ही जारी की जाएंगी।
  • जैसे ही हमें योजना से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त होगी हम यहाँ अपडेट कर देंगे।

योजना के लाभ

  • छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • बीपीएल परिवार में बालिका/ कन्या के जन्म होने पर वित्तीय आश्वाशन प्रमाण पत्र।
    • 1,50,000/-रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र कन्या के जन्म के समय दिया जायेगा।
    • लाभार्थी कन्या व्यस्क हो जाने पर इस धनराशि के लिए दावा कर सकती है।
    • राशि का उपयोग कन्या उच्च शिक्षा या अपनी शादी पर होने वाले खर्च पर कर सकती है।

छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना जानकारी।

पात्रताएं

  • छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना का लाभ केवल निम्नलिखित पात्रता पूरी करने वाले लाभार्थियों को ही दिया जायेगा :-
    • लाभार्थी छत्तीसगढ़ की मूल निवासी होनी चाहिए।
    • लाभार्थी का परिवार बी.पी.एल श्रेणी से सम्बन्ध रखता हो।
    • लाभ केवल कन्या के जन्म पर ही देय होगा।
    • आय, आयु से जुडी अधिक जानकारी योजना के दिशानिर्देश के साथ जारी किये जायेंगे।

आवश्यक दस्तावेज

  • छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना लागू होने के बाद योजना का लाभ लेने पात्र लाभार्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने अनिवार्य है :-
    • छत्तीसगढ़ का निवास प्रमाण पत्र।
    • बीपीएल कार्ड।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • कन्या का जन्म प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र। (अगर संबंधित हो)
    • कन्या का पासपोर्ट साइज फोटो।
    • मोबाइल नंबर।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • छत्तीसगढ़ राज्य में चुनाव के नतीजे आ गए है और भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत से चुनाव जीत लिया है।
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए और अपने वोटरों को लुभाने के लिए भाजपा ने भी रानी दुर्गावती योजना शुरू करने का वादा प्रदेश की जनता से किया था।
  • अब चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी पर रानी दुर्गावती को जल्दी से जल्दी लागू करना लाज़मी हो गया है।
  • बहुत जल्द नयी सरकार शपथ लेगी और मंत्रिमंडल का गठन किया जायेगा।
  • मंत्रिमंडल द्वारा ही छत्तीसगढ़ राज्य में रानी दुर्गावती योजना को लागू करने के लिए मंजूरी दी जाएगी।
  • उसके पश्चात छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना के आधिकारिक दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे।
  • आधिकारिक दिशानिर्देश जारी हो जाने के बाद ही रानी दुर्गावती योजना के आवेदन की प्रक्रिया स्पष्ट हो पायेगी।
  • तो फिलहाल छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से होगी या ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से ये स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।
  • तो बीपीएल परिवार के लाभार्थियों को रानी दुर्गावती योजना का लाभ लेने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
  • रानी दुर्गावती योजना के छत्तीसगढ़ राज्य में लागू होते ही और इस योजना के बारे में अधिक जानकारी मिलते ही हम यहाँ अपडेट कर देंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

  • छत्तीसगढ़ राज्य का चुनाव भाजपा जीत चुकी है, जल्दी ही रानी दुर्गावती योजना के आधिकारिक दिशानिर्देश तथा आवेदन करने की प्रक्रिया जारी की जाएगी।

संपर्क करने का विवरण

  • छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना का संपर्क विवरण जल्दी ही नयी सरकार के कार्यभार संभालते ही जारी किया जायेगा।
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

फिलहाल छत्तीसगढ़ में लड़कियों…

टिप्पणी

फिलहाल छत्तीसगढ़ में लड़कियों के लिए कोनसी योजना संचालित है

पर्मालिंक

क्या हमे कांग्रेस के समय जो…

टिप्पणी

क्या हमे कांग्रेस के समय जो योजनाएं थी उनका लाभ मिलता रहेगा?

पर्मालिंक

तेलंगाना में कांग्रेस ने…

टिप्पणी

तेलंगाना में कांग्रेस ने अपनी कही हुई योजना शुरू कर दी है बीजेपी कब रानी दुर्गावती और महतारी वंदन शुरू करेगी

पर्मालिंक

छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती…

टिप्पणी

छत्तीसगढ़ रानी दुर्गावती योजना में आवेदन करना है

पर्मालिंक

Kab shuru kregi bjp Rani…

टिप्पणी

Kab shuru kregi bjp Rani durgawati yojana ko

पर्मालिंक

Bpl hu Rani durgawati ka…

टिप्पणी

Bpl hu Rani durgawati ka.laabh

पर्मालिंक

रानी दुर्गावती योजना के लिए…

टिप्पणी

रानी दुर्गावती योजना के लिए आवेदन करना है

पर्मालिंक

रानी दुर्गावती योजना के लिए…

टिप्पणी

रानी दुर्गावती योजना के लिए आवेदन केसे करे

पर्मालिंक

rani durgawati yojana me…

टिप्पणी

rani durgawati yojana me aavedan

पर्मालिंक

rani durgawati yojana me…

टिप्पणी

rani durgawati yojana me aavedan kese kare

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन