छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
छत्तीसगढ CM
Scheme Open
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना लोगो।
हाइलाइट
  • पात्र व चुने गए लाभार्थियों को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
  • आवासहीन परिवारों को अपना घर बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • आर्थिक सहायता 25 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में घर बनाने हेतु दी जाएगी।
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में सरकार द्वारा लाभार्थी को घर बनाने हेतु निम्नलिखित धनराशि प्रदान की जाएगी :-
    क्षेत्र धनराशि
    आईपी
    (पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्र)
    1,30,000/- रूपये।
    नॉन आईपी
    (मैदानी क्षेत्र)
    1,20,000/- रूपये।
  • इसके अतिरिक्ति लाभार्थी को मनरेगा के तहत आईपी क्षेत्र में 95 दिन व नॉन आईपी क्षेत्र में 90 दिन का काम भी दिया जायेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 0771-2512389.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना।
आरंभ वर्ष 2023.
लाभ घर बनाने हेतु आर्थिक सहायता।
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के आवासहीन परिवार।
नोडल विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़।
आधिकारिक वेबसाइट मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना वेबसाइट।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • छत्तीसगढ़ में बहुत से ऐसे निवासी है जो आवासहीन है व जिन्होंने किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं लिया है।
  • ऐसे ही परिवारों को लाभ पहुँचाने और उनकी संख्या ज्ञात करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराया था।
  • सर्वेक्षण का कार्य दिनांक 1 अप्रैल 2023 को शुरू हुआ था और 30 अप्रैल 2023 को समाप्त हुआ था।
  • सर्वेक्षण की रिपोर्ट में ये पाया गया की छत्तीसगढ़ में कुल 10,76,545 परिवार ऐसे है जो आवासहीन और कच्चे मकान वाले है।
  • इन्ही परिवारों को चरणबद्ध तरीके से उनके स्वयं का घर दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा "मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना" की जुलाई 2023 में शुरुआत की गयी।
  • इस योजना को "छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर रूरल हाउसिंग स्कीम" या "छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय स्कीम" भी कहा जाता है।
  • योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आवासहीन और कच्चे घर में रहने वाले परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें उनके सपनो के घर को बनाने में मदद करना है।
  • छत्तीसगढ़ सरकार का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना को सरकार द्वारा चरणों में लागू किया जायेगा।
  • पहले चरण में केवल उन्ही परिवारों को घर बनाने हेतु आर्थिक लाभ प्रदान किया जायेगा जो आवासहीन है।
  • वर्तमान में प्रदेश में आवासहीन परिवारों की संख्या 47,090 है।
  • दूसरे चरण में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में ऐसे परिवारों को सम्मिलित किया जायेगा जो 1 या 2 कमरों के कच्चे मकान में रहते है।
  • सरकार द्वारा योजना में घर बनाने हेतु आर्थिक लाभ की धनराशि जिलों को विभाजित करते हुवे रखी गयी है।
  • जो परिवार आईपी जिले यानि वो जिले जो पहाड़ी और दर्गम क्षेत्र में आते है, उनमे निवास करते है तो उन्हें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में घर बनाने हेतु 1,30,000/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • वहीँ ऐसे परिवार जो नॉन आईपी जिले यानी मैदानी जिलों में निवास करते है ऐसे परिवारों को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में अपना घर बनाने हेतु 1,20,000/- रूपये की धनराशि दी जाएगी।
  • योजना में दी जाने वाली धनराशि से लाभार्थी न्यूनतम 25 वर्ग नेटर के क्षेत्रफल में अपने आवास का निर्माण कर सकते है।
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में बनने वाले घर में 1 रसोई घर होना आवश्यक है।
  • घर बनाने हेतु आर्थिक धनराशि के अलावा लाभार्थी को मनरेगा के तहत काम भी दिया जायेगा।
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना की आधिकारिक वेबसाइट शुरू कर दी है, लाभार्थी अधिक जानकारी वेबसाइट पर जा कर प्राप्त कर सकता है।
  • छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में आवेदन ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से किये जा सकते है जो की ग्राम सभा में उपलब्ध है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • पात्र व चुने गए लाभार्थियों को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • आवासहीन परिवारों को अपना घर बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
    • आर्थिक सहायता 25 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में घर बनाने हेतु दी जाएगी।
    • मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में सरकार द्वारा लाभार्थी को घर बनाने हेतु निम्नलिखित धनराशि प्रदान की जाएगी :-
      क्षेत्र धनराशि
      आईपी
      (पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्र)
      1,30,000/- रूपये।
      नॉन आईपी
      (मैदानी क्षेत्र)
      1,20,000/- रूपये।
    • इसके अतिरिक्ति लाभार्थी को मनरेगा के तहत आईपी क्षेत्र में 95 दिन व नॉन आईपी क्षेत्र में 90 दिन का काम भी दिया जायेगा।

 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना लाभ।

पात्रता

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में आर्थिक सहायता देने के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की है :-
    • आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए।
    • आवेदक द्वारा पूर्व में पीएम आवास योजना में लाभ न लिया हो।
    • आवेदक आवासहीन हो।
    • आवेदक के पास घर बनाने हेतु भूमि हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में आवेदन करने के दौरान लाभार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज़ आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने आवश्यक है :-
    • निवास का प्रमाण।
    • आधार कार्ड।
    • आवासहीन होने का प्रमाण।
    • जमीन से जुड़े दस्तावेज़।
    • मोबाइल नम्बर।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • जाति प्रमाण पत्र। (अगर सम्बंधित हो तो)
    • आय प्रमाण पत्र।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में घर बनाने हेतु आर्थिक सहायता के लिए लाभार्थी ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • सभी ग्राम सभा में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना का ऑफलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध है।
  • आवेदन पत्र को प्राप्त कर उसे अच्छे से भरना होगा।
  • उसके पश्चात छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना के आवेदन पत्र के साथ समस्त दस्तावेज़ संलग्न करने होंगे।
  • आवेदन पत्र को समस्त दस्तावेज़ों के साथ ग्राम सभा में जमा करा देना होगा।
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना के आवेदन पत्र और दस्तावेज़ों की गहनता से जांच की जाएगी।
  • जाँच अधिकारी द्वारा मौका का मुआयना कर जांच रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
  • जाँच में पात्र पाए गए और चुने गए लाभार्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना में घर बनाने हेतु आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते में प्रदान कर दी जाएगी।
  • अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 0771-2512389.
  • पता :- ग्रामीण आवास न्याय योजना,
    प्रथम तल, विकास भवन,
    सेक्टर-19, अटल नगर,
    नया रायपुर, छत्तीसगढ़।

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

awas chatisgarh me ghar naahi

टिप्पणी

awas chatisgarh me ghar naahi

पर्मालिंक

gramin awas nyay yojana…

टिप्पणी

gramin awas nyay yojana chhattisgarh list

पर्मालिंक

ग्रामीण आवास न्याय योजना में…

टिप्पणी

ग्रामीण आवास न्याय योजना में आवास चाहिए रायपुर ग्रामीण क्षेत्र

पर्मालिंक

CM awas yojna PWL ka second kist adhik vilab hine ke samand me

आपका नाम
Pitendra Kumar banjare
टिप्पणी

महोदय मैं पंचम लाल बंजारे पिता स्व.श्री जुगला राम पता- ग्राम पंचायत जर्वे पोस्ट,तहसील,थाना- जैजैपुर जिला सक्ती का मूल निवासी हूॅ महोदय मैं आपको बताना चाहूंगा के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरा नाम वर्तमान में प्राथमिकता में था लेकिन निधानसभा चुनाव के समय के समय मुख्यमंत्री आवास योजना (पी.डब्ल्यू.एल.) के तहत पहली किस्त मेरे खाते में आया था तो मैंने अपने मिट्टी का पूराने घर को तोडकर नया बना रहा था लेकिन आज दिनांक तक योजना की दूसरी किस्त नहीं मिलने से रहने के लिये छत नहीं होने से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा महोदय जी आपसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे है मेरे परिवार का समस्या को देखते हुये योजना से मिलने वाली बाकी किस्त प्रदाय करने का कृपा करें।

पर्मालिंक

Aawas yojna hetu

आपका नाम
Gayatri Yadav
टिप्पणी

Aawas yojna hetu

पर्मालिंक

सर योजना कब तक चालू हो पाएगा…

आपका नाम
Sandeep kumar
टिप्पणी

सर योजना कब तक चालू हो पाएगा क्योंकि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भूपेश बघेल जी द्वारा आज तक 25000 का एक ही किस्त मिल पाया है जिसमे लाभार्थी का जो भी कच्चा का मकान था उसको भी तोड़ दिया है अब कहा रहेगा

पर्मालिंक

सर सी एम् आवास का दूसरा…

टिप्पणी

सर सी एम् आवास का दूसरा किस्त कब तक आ जायगा घर टूटा पड़ा है ।

पर्मालिंक

आवास योजना का किस्त कब तक आएगा

आपका नाम
Prince patel
टिप्पणी

सर सी एम् आवास योजना में दूसरा किस्त कब तक आएगा घर कुटा पड़ा है।

पर्मालिंक

Aawas yojana mujhe bhi chahiye

आपका नाम
Omprakash miri
टिप्पणी

Sir G aawas yojana mujhe bhi chahiye mere pass Ghar nahi hai kripya mera madad kijiye please

पर्मालिंक

Awas hetu

आपका नाम
Pravin
टिप्पणी

Sir mera naam awas plus me nahi hai 2023 me hai mere ko awas de diya jaye bahut garib hu sir bahut jaruri hai mai kisi ko ghush nahi de paaunga

पर्मालिंक

C.M.Aawash Yojna

आपका नाम
Mithlesh dhiwar
टिप्पणी

Sar gramin aawash nyay yojna ka dusra kist kab Tak aayega

पर्मालिंक

Mukhyamantri aavas nyay yojana ka labh na milane ke sambandh me

आपका नाम
Manisha sahu
टिप्पणी

महोदय मैं पंचम लाल बंजारे पिता स्व.श्री जुगला राम पता- ग्राम पंचायत जर्वे पोस्ट,तहसील,थाना- जैजैपुर जिला सक्ती का मूल निवासी हूॅ महोदय मैं आपको बताना चाहूंगा के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरा नाम वर्तमान में प्राथमिकता में था लेकिन निधानसभा चुनाव के समय के समय मुख्यमंत्री आवास योजना (पी.डब्ल्यू.एल.) के तहत पहली किस्त मेरे खाते में आया था तो मैंने अपने मिट्टी का पूराने घर को तोडकर नया बना रहा था लेकिन आज दिनांक तक योजना की दूसरी किस्त नहीं मिलने से रहने के लिये छत नहीं होने से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा महोदय जी आपसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे है मेरे परिवार का समस्या को देखते हुये योजना से मिलने वाली बाकी किस्त प्रदाय करने का कृपा करें।

पर्मालिंक

आवास न्याय योजना का किस्त न मिलने के संबंध में

आपका नाम
लोकनाथ
टिप्पणी

माननीय महोदय,
मैं लोकनाथ कंवर, ग्राम देवरी पोस्ट छुरा जिला गरियाबंद का निवासी हूं मेरे खाते में प्रथम किस्त आया लेकिन मेरी तबियत ठीक नहीं होने के कारण मैं 2024 में घर नही बना पाया और फिर चुनाव आ गया सरकार बदल गई अब मेरा खाता को होल्ड कर दिया गया है । मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं क्योंकि अन्य सरकारी योजना की राशि एवम अन्य लेन देन उसी बैंक खाते से होता था । लेकिन होल्ड होने की वजह से मैं रोजगार गारंटी का पैसा व किसी प्रकार का लेन देन नही कर पा रहा हूं ।।
कृपया मार्गदर्शन करे

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन