Haryana E-Adhigam Yojana

Submitted by vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
Haryana CM
Scheme Open
Highlights
  • हरियाणा ई-अधिगम योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • सरकारी स्कूल के कक्षा 10 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया जायेगा।
    • टैबलेट वितरण के साथ-साथ विद्यार्थियों को डेटा कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी जाएगी।
Customer Care
  • स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0172-2560269
    •  0172-2560264
  • स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा हेल्पडेस्क ईमेल :- edusecondaryhry@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम हरियाणा ई-अधिगम योजना।
आरंभ होने की तिथि 2022.
लाभ
  • हरियाणा ई-अधिगम योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • सरकारी स्कूल के कक्षा 10 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया जायेगा।
    • टैबलेट वितरण के साथ-साथ विद्यार्थियों को डेटा कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी जाएगी।
नोडल विभाग स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा।

योजना के बारे मे

  • हरियाणा ई-अधिगम योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा की गई है। 
  • हरियाणा, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा ई-अधिगम योजना का संचालन किया जाएगा। 
  • हरियाणा ई-अधिगम योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • सरकारी स्कूल के कक्षा 10 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया जायेगा।
    • टैबलेट वितरण के साथ-साथ विद्यार्थियों को डेटा कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी जाएगी।
  • छात्रों में ई- लर्निंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने ई-अधिगम योजना के तहत टेबलेट वितरित किये है।
  • कई सॉफ्टवेयर व लर्निंग मैटेरियल से लैस टैबलेट्स से बोर्ड की परीक्षा के साथ-साथ एनईईटी, जेईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे छात्र।
  • हरियाणा ई-अधिगम योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • हरियाणा राज्य के मूलनिवासी होना चाहिए।
    • केवल सरकारी विद्यालयों के छात्र, छात्राएं।
    • छात्र दसवीं से बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • प्रदेश में लगभग 5 लाख टेबलेट इस योजना के अंतर्गत वितरित किए जाएंगे।
  • पात्र व्यक्ति हरियाणा ई-अधिगम योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
    • हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • हरियाणा ई-अधिगम योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • सरकारी स्कूल के कक्षा 10 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया जायेगा।
    • टैबलेट वितरण के साथ-साथ विद्यार्थियों को डेटा कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी जाएगी।

पात्रता

  • हरियाणा ई-अधिगम योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • हरियाणा राज्य के मूलनिवासी होना चाहिए।
    • केवल सरकारी विद्यालयों के छात्र, छात्राएं।
    • छात्र दसवीं से बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • हरियाणा ई-अधिगम योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • बैंक पास बुक।
    • पहचान पत्र।
    • आयु प्रमाणपत्र ।
    • मार्कशीट।
    • निवास प्रमाणपत्र।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चयनित विद्यार्थियों की एक सूचि तैयार की जाएगी।
  • यह सूचि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों के कार्यलय में भेज दी जाएगी।
  • इसके पश्चात् चयनित विद्यार्थियों को अपने-अपने विद्यालयों द्वारा टैबलेट वितरित किये जायेंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0172-2560269
    •  0172-2560264
  • स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा हेल्पडेस्क ईमेल :- edusecondaryhry@gmail.com
  • स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा पता :-
    स्कूल शिक्षा निदेशालय प्लॉट नंबर 1/बी,
    शिक्षा सदन, सेक्टर-5, पंचकुला-134109 (भारत)

Comments

Permalink

Male

Comment

Mere tabb nahi chal Raha h kripya thik kre

Permalink

English

Comment

Hello sir ji नमस्ते harish suthar 93504 737XX

Permalink

12th( Science)

Comment

Mujhe Mera tab nahin mila hai kripya karke jaldi doay

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.