Delhi Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana

author
Submitted by shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
Delhi CM
Scheme Open
Highlights
  • दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत पत्र व्यक्तियों को मुख्य तीर्थ स्थलों पर निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
Customer Care
  • ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल दिल्ली हेल्पलाइन नंबर :- 1031
  • ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल दिल्ली हेल्पडेस्क ईमेल :- edistrict-grievance@support.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना।
लाभ
  • दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • मुख्य तीर्थ स्थलों की निशुल्क यात्रा।
नोडल विभाग दिल्ली राजस्व विभाग।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे मे

  • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है।
  • इसे वर्ष 2018 में दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया था।
  • योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बुजुर्गो को देश भर के तीर्थ स्थलों का दर्शन कराना है।
  • ये योजना बिलकुल निशुल्क होगी व लाभार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
  • दिल्ली सरकार का राजस्व विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
  • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत लाभार्थियों को देश के 15 तीर्थ स्थलों के दर्शन कराये जायेंगे।
  • ट्रैन से आने जाने, रहने खाने का समस्त खर्च दिल्ली सरकार द्वारा उठाया जायेगा।
  • आवेदक की आयु 70 वर्ष से अद्दिक होने पर अटेंडेंट की सुविधा भी दी जा रही है।
  • आवेदक अपने किसी अपने को अटेंडंट रख सकता है जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक हो।
  • दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होना आवेदन के लिए अनिवार्य है।
  • निशुल्क तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए आवेदक दिल्ली सरकार के ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर भी आवेदन कर सकता है।
  • राजस्व विभाग के कार्यालय जा कर ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत पत्र व्यक्तियों को मुख्य तीर्थ स्थलों पर निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।

पात्रता

  • आवेदक दिल्ली का निवासी हो।
  • आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक हो।
  • आवेदक किसी भी केंद्रीय या राज्य की सेवा में न हो।
  • आवेदक ने पहले इस योजना का लाभ न लिया हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मेडिकल सर्टिफिकेट।
  • वोटर आईडी कार्ड।
  • स्व घोषणा प्रमाण पत्र।
  • अपने क्षेत्र के विधायक का निवासी होने का प्रमाण पत्र।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • आवेदक को दिल्ली के ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाना होगा।
  • पहले आवेदक को न्यू यूजर पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • आधार संख्या दर्ज कर सत्यापित करें पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देने के बाद सभी मूल विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल द्वारा आवेदक के मोबाइल फोन पर उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड भेजा जायेगा।
  • अब प्राप्त उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • सर्विसेज टैब में दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का चयन करें।
  • सभी आवश्यक विवरण भरें और नीचे दिए गए दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • आवेदक को पंजीकरण या मूल आईडी उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी।
  • आवेदन सत्यापन के अधीन है। एक बार सत्यापित होने के बाद, आवेदक को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क विवरण

  • ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल दिल्ली हेल्पलाइन नंबर :- 1031
  • ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल दिल्ली हेल्पडेस्क ईमेल :- edistrict-grievance@support.gov.in

Comments

Permalink

Teerth sthalon ki soochi Jo…

Comment

Teerth sthalon ki soochi Jo delhi sarkaar ghumayegi

Permalink

Haj bhi include hai kya?

Comment

Haj bhi include hai kya?

Permalink

Ram mandir ayodhya

Comment

Ram mandir ayodhya

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.