Description
              मेरे द्वारा दिनांक 19-9-2025 को आयुष्मान कार्ड निरस्त करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद कार्यालय में  आयुष्मान कार्ड कैंसिल करने के लिए शपथ पत्र सहित आवेदन किया था ताकि मेरा पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस योजना में कैशलेस कार्ड बनवाया जा सके मैं दिनांक 31- 3 -2023 को जिला विकास अधिकारी कार्यालय गाजियाबाद से लेखाकार के पद से सेवानिवृत्ति हो चुका हूं आयुष्मान कार्ड जारी होने की वजह से मेरा पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस योजना में कार्ड के लिए केवाईसी नहीं हो पा रही है l पता करने पर CMO office GHAZIABAD द्वारा बताया गया कि CEO. OFFICE.(sachis) लखनऊ से निरस्त होगा अतः आपसे अनुरोध है कि सीईओ लखनऊ से आयुष्मान कार्ड निरस्त करने का कष्ट करें ताकि मेरा पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस योजना में कार्ड बन सके, धन्यवाद l
           
  
Add new comment