उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत धनराशि का समय से न आने के संबंध में शिकायत पत्र

Description
महोदय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्य मंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत प्रत्येक गौवंश पर रुपए 1500 प्रत्येक माह दिए जाते है। प्रदेश में हजारों गौसेवकों ने गौशालाओं से निराश्रित गाय ली हुई है, लेकिन महोदय जी इसमें जो प्रत्येक माह निर्धारित धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है, इसमें राज्य सरकार का बजट कम होने तथा अधिकारियों की लापरवाही के कारण से धनराशि कभी भी समय से नहीं आती है, जिसके कारण गौपालक परेशान है, और गौवंश के भूखे मरने की स्थिति आ गई हैं। इस समस्या के समाधान हेतु हम आपको अवगत करा रहे है। हम आपसे अनुरोध करते है कि इस योजना के बजट को 500 करोड से बढाकर 5 हजार करोड किया जाए, ताकि सभी गौवंश पालकों को समय से उनकी निर्धारित धनराशि दी जा सकें। आशा है कि आप हमारे अनुरोध पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देगे तथा समस्या का निस्तारण करेगे। प्रार्थी विश्वजीत सिंह अनंत राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन पार्टी

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.