Highlights
- छत्तीसगढ़ हाफ बिजली बिल योजना के तहत सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को दिए जायेंगे :-
- 400 यूनिट तक की बिजली खपत होने पर बिजली का बिल आधा आएगा।
Customer Care
- छत्तीसगढ़ हाफ बिजली बिल योजना हेल्पलाइन नंबर :- 1412.
- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर :- 1912.
- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड हेल्पडेस्क ईमेल :-
- eitc@cspc.co.in.
- customercare1912@cspc.co.in.
योजना का अवलोकन
|
|
---|---|
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ हाफ बिजली बिल योजना। |
आरंभ होने की तिथि | 01-03-2019. |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के निवासी। |
लाभ | लाभार्थियों द्वारा बिजली का बिल आधा दिया जायेगा। |
नोडल एजेंसी | छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड। |
आवेदन का तरीका | कहीं आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है। |
योजना के बारे मे
- छत्तीसगढ़ हाफ बिजली बिल योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक महतवपूर्ण योजना है।
- इसे 1 मार्च 2019 को शुरू किया गया था।
- इस योजना के समस्त किर्यावाहन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की है।
- छत्तीसगढ़ हाफ बिजली बिल योजना शुरू करने के मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता को महंगाई के दौर में भरी भरकम बिजली के बिलों से छुटकारा दिलाना है।
- इससे उनपर आर्थिक दबाव काम होगा और उनके खर्च करने की क्षमता में इज़ाफ़ा होगा।
- प्रदेश के लगभग 42 लाख से ज़्यादा लोगो को छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।
- 4 वर्षो में राज्य सरकार द्वारा 3200 रूपये से ज़्यादा की छूट बिजली के बिलों में प्रदान की जा चुकी है।
- छत्तीसगढ़ हाफ बिजली बिल योजना के तहत केवल वो व्यक्ति पात्र होंगे जिनकी मासिक बिजली की खपत 400 यूनिट से कम है।
- लाभार्थी पर पिछली कोई भी बिजली के बिल की धनराशि रुकी नहीं होनी चाहिए।
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को नियमित रूप से बिल की धनराशि भरना अनिवार्य है।
- 400 यूनिट प्रति माह से ज़्यादा की खपत होने पर लाभार्थी को योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
- छत्तीसगढ़ हाफ बिजली बिल योजना का स्टेटस लाभार्थी मोर बिजली मोबाइल एप्प पर देख सकते है।
योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- छत्तीसगढ़ हाफ बिजली बिल योजना के तहत सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को दिए जायेंगे :-
- 400 यूनिट तक की बिजली खपत होने पर बिजली का बिल आधा आएगा।
पात्रता
- छत्तीसगढ़ हाफ बिजली बिल योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गयी है :-
- छत्तीसगढ़ के निवासी।
- आवेदक नियमित रूप से बिल भरता आ रहा हो।
- आवेदक बिजली विभाग का डिफाल्टर न हो।
- बिजली की खपत 400 यूनिट से ज़्यादा न हो।
लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- छत्तीसगढ़ हाफ बिजली योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
- बिजली बिल।
- आधार कार्ड।
लाभ लेने की प्रक्रिया
- छत्तीसगढ़ हाफ बिजली बिल योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
- 400 बिजली की यूनिट प्रति माह आ जाने पर ही लाभार्थी योजना के तहत पत्र मन जायेगा।
- कर्मचारी द्वारा लाभार्थी की मीटर रीडिंग चेक करने के दौरान ही आधी धनराशि का बिल कटा जायेगा।
- उसी बिल का भुगतान लाभार्थी को अपने निकटतम विद्युत् विभाग के दफ्तर में जमा कर देना है।
- लाभार्थी अपने बिजली बिल का भुगतान छत्तीसगढ़ सरकार की मोर बिजली मोबाइल एप्प के माध्यम से भी कर सकते है।
महत्वपूर्ण लिंक
सम्पर्क करने का विवरण
- छत्तीसगढ़ हाफ बिजली बिल योजना हेल्पलाइन नंबर :- 1412.
- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर :- 1912.
- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड हेल्पडेस्क ईमेल :-
- eitc@cspc.co.in.
- customercare1912@cspc.co.in.
- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, छत्तीसगढ़ सरकार,
ऊर्जा सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र,
शेड-नं. 8, छ.स्टेट.पा. कंपनी. कैंपस,
डंगनिया, रायपुर, छत्तीसगढ़
पिन - 492013
Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:
Feel free to click on the link and join the discussion!
This forum is a great place to:
- Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
- Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
- Connect with others: Engage with the community and learn from others.
I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.
Stay Updated
×
Comments
kitni unit tak
kitni unit tak
limit se upar unit rhegi to…
limit se upar unit rhegi to sirf extra unit ke charges dene honge ya complete unit ke?
mujhe apna bijli ka bill…
mujhe apna bijli ka bill maaf karana hai
गांव में कहीं भी बिजली का…
गांव में कहीं भी बिजली का बिल आधा नही आ रहा है। कृपया संज्ञान ले ।
Bill no amount deducting…
Bill no amount deducting coming. Still same
Nahi aa rha hai half hmara…
Nahi aa rha hai half hmara bill
naya connection half karana…
naya connection half karana hai
bijli ka bill double aa rha…
bijli ka bill double aa rha hai half to nahi
मोनपुर पहीड
मोनपुर पहीड
लोधी
मोनपुर पहीड
aakhir band kar h di na
aakhir band kar h di na
Add new comment