Uttar Pradesh Mahila Samarthya Yojana

Submitted by vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
Uttar Pradesh CM
Scheme Open
Highlights
  • उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • महिला सामर्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को रोज़गार प्रदान किया जायेगा।
    • योजना के तहत दूध और दूध से बने उत्पादकों के उत्पादन के लिए डेयरी प्लांट लगाए जायेगे जिसका संचालन महिलाएं करेगी।
    • महिलाओं को डेयरी प्लांट के संचालन के साथ मशीनों के जरिए मक्खन, दही, घी सहित अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना।
आरंभ होने की तिथि 2021.
लाभ
  • उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • महिला सामर्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को रोज़गार प्रदान किया जायेगा।
    • योजना के तहत दूध और दूध से बने उत्पादकों के उत्पादन के लिए डेयरी प्लांट लगाए जायेगे जिसका संचालन महिलाएं करेगी।
    • महिलाओं को डेयरी प्लांट के संचालन के साथ मशीनों के जरिए मक्खन, दही, घी सहित अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग,उत्तर प्रदेश।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। 
  • उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना के मापदण्डों के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग,उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित की जा रही है।।
  • यूपी मुख्यमंत्री महिला सामर्थ्य योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
  • इस योजना के तहत महिलाओं का सशक्तिकरण किया जायेगा एवं घर और कुटीर उद्योगों के माध्यम से उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जायेगा।
  • राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • आवेदक केवल महिला होनी चाहिए।
  • योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के प्रति प्रेरित किया जाएगा ताकि वो अपने लिए आय का एक साधन उत्त्पन्न कर सकें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
  • उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • महिला सामर्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को रोज़गार प्रदान किया जायेगा।
    • योजना के तहत दूध और दूध से बने उत्पादकों के उत्पादन के लिए डेयरी प्लांट लगाए जायेगे जिसका संचालन महिलाएं करेगी।
    • महिलाओं को डेयरी प्लांट के संचालन के साथ मशीनों के जरिए मक्खन, दही, घी सहित अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • पात्र व्यक्ति उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
    • ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • महिला सामर्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को रोज़गार प्रदान किया जायेगा।
    • योजना के तहत दूध और दूध से बने उत्पादकों के उत्पादन के लिए डेयरी प्लांट लगाए जायेगे जिसका संचालन महिलाएं करेगी।
    • महिलाओं को डेयरी प्लांट के संचालन के साथ मशीनों के जरिए मक्खन, दही, घी सहित अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

पात्रता

  • उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • आवेदक केवल महिला होनी चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • राशन कार्ड।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
    • बैंक खाता विवरण।
    • मतदाता प्रमाण पत्र।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को महिला एवं बाल विकास विभाग,उत्तर प्रदेश कार्यलय में जाना होगा।
  • इसके पश्चात् आवेदक को उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आप आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियां पूरी तरह से भर दें।
  • साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को भी आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा।
  • आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद विभाग द्वारा आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा। 

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

Comments

Mahila samthya Yojana ka Labh chahie

Your Name
सुनीता सिंह
Comment

Mahila Samriddhi Yojana ka Labh Hamen chahie Dudh ka utpadan karna hai AVN organic kheti karni hai

Mahila samthya Yojana

Your Name
सुनीता सिंह
Comment

Main Ek Mahila hun Uttar Pradesh ki nivasi hun main Dairy ka kam karna chahte hain Sath hi organic kheti karna chahte hain chemical Mukt Anaaj jisse bimariyon se Kuchh had Tak chhutkara Paya Ja sake dhanyvad Main Khud ka vyavsay karna chahte hain dhanyvad thank u Agar Mujhe iska Labh Milta Hai To main bahut mahilaon ko Jagruk kar sakti hun to vah bhi Apne Parivar ke Hath majbut karne mein Sahyog Karen Ek Mehra majbut Banegi Ghar majbut Hoga Ghar majbut hoga to Desh majbut hoga dhanyvad please help MI

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.