Related Scheme
Description
महोदय
मैं अभय कुमार शुक्ला पुत्र अश्वनी कुमार शुक्ला UIN नंबर-2022 278 848 कॉलेज नाम - रविन्द्र सिंह स्मारक महाविद्यालय सहिबापुर वज़ीरगंज गोंडा (RL-133), सम्बद्ध डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या , का बीएड छात्र (2022-2024) था, मैंने Digi शक्ति पोर्टल पर 01/11/2024 को KYC वेरिफाई कर दिया। जिसके तीन माह पूर्ण हो चके है परन्तु मुझे अभी तक फ़ोन नही प्रोवाइड किया गया, महोदय जब हम कॉलेज में संचार माध्यम से सूचना की मांग करते है तब मुझसे यह कहा जाता है कि अभी शासन प्रशासन स्तर पर लंबित है कुछ समय उपरांत आपको सूचित किया जाएगा पर अभी तक न ही कोई सूचना दी गयी और न ही स्मार्टफोन।
अतः महोदय से निवेदन है कि जिस भी स्तर पर अवरुद्ध है उस स्तर पर कार्यवाही करते हुए स्मार्टफोन प्रोवाइड करवाया जाए ।
धन्यवाद।।
Add new comment