Related Scheme
Description
दरवाजों पर हल्की क्वालिटी का बोर्ड बिना माईका के लगा दिया है, लाईट के स्विच
-प्लेट बिल्कुल हल्की क्वालिटी होने से निर्माणाधीन अवधि में ही टूट गए हैं। पानी कनैक्शन की फिटिंग ऐसेसिरीज का अभाव। बिजली-पानी की फिटिंग हेतु बनाई गई झिर्रियों की प्लास्टर से सही से रिपेयर नहीं करी हैं। किचन स्लैब का पत्थर वन पीस ना होकर दो टुकड़े में हे जिनका जोड़ भी एक लेवल में नहीं लगाया गया हैं। खिड़कियों पर जंग लग रहा है पेंट सही से नहीं किया गया है। दीवारों पर केवल हल्का एक हाथ चूना सफेदी कर रखा है। इन सब हालातों से यह एक रहने लायक फ्लैट नहीं दिख रहा है।
* अभी कार्य चल रहा है इसलिए अनुरोध है कि कार्य की सही से जांच की जाएं और निमार्ण कार्य सही से करवाया जाएं।
Add new comment