Related Scheme
Description
प्रणाम सर, मैं अरविन्द सिंह उन्नाव से बिलांग करता हूं। मैंने परास्नातक (MA IN ENGLISH) की पढ़ाई 2023 दिसंबर में बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज रायबरेली से पूर्ण की है, जिसकी डिग्री भी मुझे डाक द्वारा प्राप्त हो चुकी है। परन्तु जैसा की राज्य सरकार द्वारा लागू हुई योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण के माध्यम से परास्नातक छात्रों को टैबलेट देने की बात कही गई थी उसमें कॉलेज वाले लापरवाही बरत रहे क्यूंकि लिस्ट में मेरे साथ साथ तमाम छात्रों का नाम ही नही था जिस लिस्ट के अनुसार टैबलेट आना था जिसकी वजह से मैं और अन्य कई छात्र इस योजना के लाभ से वंचित रह गए। वहीं 40% ऐसे छात्र जो इस योजना का लाभ पा चुके हैं तो ऐसा भी नहीं है की वो पढाई में टॉपर थे या फिर उनका रवैया अन्य छात्रों की अपेक्षा अत्यधिक अच्छा रहा हो। तो मैं ये जानना चाहता हूं की इस योजना का कोई पात्रता मानक भी रखा गया है क्या? अगर ऐसा हो तो इसका भी स्पष्टीकरण अवश्य देना चाहिए। किन्तु मेरा मानना है की अगर कॉलेज की लापरवाही हो तो इस पर राज्य सरकार को कड़ी निगरानी करनी चाहिए ताकि हम जैसे छात्र भी इस योजना के लाभ से अतिशीघ्र लाभान्वित हों, ताकि उससे हम अपने अध्ययन को भी आगे ऑनलाइन करने में सक्षम हो सकें। मैं चाहता हूं की मेरी इस शिकायत पर विचार किया जाए एवं उचित कार्यवाही की जाए ताकि हम जैसे कई वंचित रह गए छात्रों के लिए पुनः टैबलेट वितरण का आयोजन किया जाए।
धन्यवाद🙏
IN REGARDS WITH
STATE GOVERNMENT
Add new comment