Related Scheme
Description
बृजेश कुमार सिंह पुत्र स्वर श्री वीरपाल सिंह गांव पोस्ट बासी का रहने वाला हूं मैंने उत्तर प्रदेश मध्य गहरी नलकूप योजना के तहत 15/10/2024 को बोरिंग कराया था और उसका मुझे अभी तक सब्सिडी नहीं मिला है। सिर्फ मुझे पाइपलाइन का लगभग14484 प्राप्त हुआ है। काफी समय हो गया है और हम काफी बार अपने धनीपुर ब्लॉक में जी हिसाब से भी मिल चुके हैं कि हमें अभी तक सब्सिडी क्यों नहीं मिली है और सब्सिडी मिलन अभी मेरी बाकी है क्योंकि मेरे कमरे की कुंडी कि मुझे अभी तक सब्सिडी नहीं मिली है। और जब मैं यही हिसाब से बात की तो के ही सब ने मुझे रिश्वत मांगी और रिश्वत में उन्होंने मेरे से ₹14000 की मांग की है जब मैं ₹14000 देने के लिए मना किया तो उन्होंने कहा कि आप ₹10000 दे दीजिए। हम आपकी फाइल आगे अधिकारियों तक पहुंचा देंगे और सभी अधिकारियों मिलकर यह पैसा खाते हैं। यह हिसाब ने मुझे कहा और चेरी साहब ने मेरे से डायरेक्ट पैसे की मांग नहीं कि उन्होंने सुनील सेंगर के माध्यम से पैसे की मुझसे मांग की और सुनील सेंगर ने मुझे बोला कि आपके हिसाब को 14000 दे दीजिए। आपकी फाइल आगे पहुंच जाएगी और जैसे ही आप पैसे हमें देंगे हम आपके खाते में अगले 10 से 15 दिन के अंदर पूरा सब्सिडी का पैसा डलवा देंगे। अब मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि मेरा काफी पैसा ट्यूबल लगवाने में लग चुका है और मुझे अभी तक सब्सिडी नहीं मिली है और सब्सिडी पहले जो मिली थी, वह भी मेरे को गलत सब्सिडी मिली है। उसमें भी मेरे को सब्सिडी ज्यादा मिलनी थी। पर इन्होंने फाइल गलत बनाई और मेरे को सब्सिडी मेरे खाते में गलत आई और मुझे अभी तक मेरे कमरे का और कुंडी का कोई भी सब्सिडी नहीं मिला है जो मुझे मिलना बाकी है क्योंकि मैंने रिश्वत देने से साफ मना कर दिया था। इसलिए उन्होंने हो सकता है। मेरी फाइल अधिकारियों तक नहीं पहुंचाई हो। जिस कारण से मुझे अभी तक पैसा मेरे खाते में सब्सिडी का नहीं मिला है। आपसे मेरा अनुरोध है कि कृपया करके मुझे जल्द से जल्द सब्सिडी दिलवाने का कष्ट करें। धन्यवाद।
Add new comment