Related Scheme
Description
मेरा नाम माया देवी है। मेरा मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर और बैंक खाता नंबर सभी दस्तावेज़ मैंने पहले ही जमा कर दिए हैं तथा मेरा घर पर सत्यापन (होम वेरिफिकेशन) भी हो चुका है।
फिर भी, मार्च 2025 से अब तक मेरी पेंशन नहीं आई है। इस संबंध में मैं कई बार गीता कॉलोनी सिलाई सेंटर और विधायक अनिल गोयल जी, कृष्णा नगर के पास भी जा चुकी हूँ, लेकिन हर बार यही कहा जाता है कि “फाइल गई हुई है, जैसे ही आएगी आपको बता देंगे।”
अब अगस्त हो गया है, लेकिन आज तक न तो मेरी पेंशन आई है और न ही मुझे मेरा एप्लिकेशन नंबर / पेंशन आईडी बताया जा रहा है, जिससे मैं ऑनलाइन अपना स्टेटस देख सकूँ।
मैं पूरी तरह पेंशन पर निर्भर हूँ और बहुत परेशान हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि मेरी पेंशन से जुड़ी समस्या को अति शीघ्र हल करें और मुझे मेरा पेंशन आईडी / आवेदन संख्या उपलब्ध कराएँ।
Add new comment