युवकांना शब्द योजना

युवकांना शब्द योजना

पार्टी का प्रकार
मुख्य विपक्षी पार्टी
Party Name
Maha Vikas Aghadi Party - INC+SS(UBT)+NCP(SP)
सरकार
युवकांना शब्द योजना इमेज
युवकांना शब्द योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम युवकांना शब्द योजना
आरंभ वर्ष 2024
लाभ प्रतिमाह 4,000/- रूपए की आर्थिक सहायता।
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका युवकांना शब्द योजना के आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • महाराष्ट में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनितिक दलो ने अपने-अपने घोषण पत्र जारी कर दिए है।
  • राज्य में सरकार बनाने हेतु राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी महा विकास अघाड़ी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
  • राज्य के वोटरों को लुभाने हेतु महा विकास अघाड़ी ने अपने घोषणा पत्र में राज्य की जनता के लिए पाँच गारंटी लागु करने का वायदा किया है।
  • इन पांच गारंटी को राज्य के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है, जिनमे महिला, युवा, किसान और अन्य शामिल है।
  • इन घोषित योजनाओ में से एक योजना राज्य के ऐसे युवाओ के लिए है जो बेरोजगार है और नौकरी पाने हेतु प्रयासरत है।
  • इस घोषित योजना को राज्य में लागु होने पर "युवकांना शब्द योजना" के नाम से जाना जाएगा।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता देने का वायदा किया गया है।
  • यह आर्थिक सहायता कितने समय के लिए प्राप्त होगी अभी इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं की गई।
  • युवकांना शब्द योजना के द्वारा सभी बेरोजगार युवाओ को पप्रतिमाह 4,000/- रूपए की सहायता राशि दी जाएगी।
  • इस राशि का उपयोग उक्त लाभार्थी अपने होने वाले जरूरी मासिक खर्चो के लिए उपयोग में ला सकता है।
  • दैनिक दिनचर्या में इन सभी बेरोजगार युवाओ को विभिन्न तरह की परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है जिनमे आर्थिक परेशानी मुख्य है।
  • योजना का लाभ युवक एवं युवतियों दोनों को दिया जाएगा, जिसकी राशि उक्त आवेदक को उनके बैंक खाते में दी जाएगी।
  • युवकांना शब्द योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ केवल उन्ही व्यक्तियों को प्राप्त होगा जो इसकी पात्रता को पूर्ण करेंगे।
  • योजना का लाभ लेने के लिए सभी आवेदकों का रोजगार कार्यालय में पंजीकरण होना अनिवार्य है।
  • ध्यान रहे की घोषित युवकांना शब्द योजना केवल एक चुनावी घोषणा है जिसको राज्य में महा विकास अघाड़ी के चुनाव जीतने और सरकार बनने के बाद ही लागु किया जाएगा।
  • अतः योजना से जुडी अन्य विशेष जानकारी इसके लागू होने पर ही प्राप्त होंगी।
  • युवकांना शब्द योजना के आवेदन पत्र बताए गए माध्यम से स्वीकारे जाएंगे, जिसकी जानकरी योजना के दिशानिर्देश जारी होने पर दी जाएगी।
  • सम्बंधित विभाग द्वारा योजना के आवेदन स्वीकारे जाने पर उनकी सत्यता के जांच पश्चात सत्यापित आवेदकों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना से सम्बंधित कोई भी नवीनतम जानकारी मिलने पर उसे यहाँ पर साझा कर दिया जाएगा।
  • भविष्य में योजना से सम्बंधित नवीनतम जानकारी पप्राप्त करने हेतु आवेदक इस पेज को सब्सक्राइब करके प्राप्त कर सकते है।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • महा विकास अघाड़ी ने आगामी विधान सभा चुनाव में अपनी सरकार बनने पर राज्य के बेरोजगार युवाओ को युवकांना शब्द योजना के माध्यम से निम्नलिखित लाभ देने का वायदा किया है : -
    • सभी बेरोजगार युवाओ को 4,000/- रूपए की आर्थिक सहायता।
    • लड़का एवं लड़की दोनों को आर्थिक सहायता का लाभ प्रतिमाह दिया जाएगा।

पात्रता की शर्तें

  • युवकांना शब्द योजना के तहत मिलने वाली 4,000/- रूपए की आर्थिक सहायता केवल उन्ही बेरोजगार युवाओ को दी जाएगी जो योजना के अंतर्गत जारी पात्रता को पूर्ण करेंगे। नीचे लिखी पात्रता संभावित मात्र है, जिसमे बदलाव निश्चित है : -
    • आवेदक राज्य का स्थायी निवासी हो।
    • आवेदक बेरोजगार हो।
    • आवेदक कर्मचारी भविष्य निधि में पंजीकृत न हो।
    • युवक एवं युवतिया दोनों ही इसके लिए पात्र होगी।
    • युवा के परिवार के वार्षिक आय निर्धारित सीमा में हो।
    • योजना से जुडी अन्य पात्रता इसके दिशानिर्देश में साझा की जाएगी।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • युवकांना शब्द योजना के आवेदन जमा करने के लिए लाभार्थी युवाओ को अपने निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखने होंगे : -
    • आधार कार्ड।
    • बैंक दस्तावेज।
    • रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड।
    • जाती प्रमाण पत्र।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • पैन कार्ड।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • आय प्रमाण पत्र।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • राज्य के बेरोजगार युवाओ को लाभान्वित करने हेतु महा विकास अघाड़ी पार्टी ने युवकांना शब्द योजना को लागु करने का निर्णय लिया है।
  • पात्र बेरोजगार युवा इस योजना के लागु होने पर इसके लिए आवेदन कर सकते है।
  • हालाँकि युवकांना शब्द योजना केवल एक चुनावी घोषणा है जिसे राज्य में एमवीए की सरकार बनने के उपरांत ही लागु किया जाएगा।
  • योजना के आवेदन ऑनलाइन स्वीकारे जाएंगे या ऑफलाइन इसकी जानकारी भी योजना के लागु होने पर स्पष्ट होगी।
  • ऑनलाइन आवेदन युवकांना शब्द योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जमा किये जाने की सम्भावना है।
  • योजना से जुडी कोई भी नवीनतम जानकारी यहाँ पर साझा कर दी जाएगी।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

  • युवकांना शब्द योजना के आवेदन पत्र एवं इसके दिशानिर्देश के लिंक अभी उपलब्ध नहीं है। महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने और योजना के लागु होने के उपरांत इनको जारी किया जाएगा।

संपर्क विवरण

  • युवकांना शब्द योजना के हेल्पलाइन नंबर इसके लागु होने पर जारी होंगे।

मुख्य विपक्षी पार्टी Other Election Promise

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 महालक्ष्मी योजना
2 कुटुंब रक्षण योजना

रूलिंग पार्टी Election Promise

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 अक्षय अन्न योजना
2 स्वामी विवेकानंद युवा स्वास्थ्य कार्ड योजना

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format