उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
उत्तर प्रदेश CM
Scheme Open
उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना लोगो।
हाइलाइट
  • उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • लाभार्थी को जल संसाधनों को खरीदने के लिए 40% का अनुदान दिया जाएगा।
    • लाभार्थी को निम्नलिखित जल उपकरण के लिए सब्सिडी दी जाएगी:-
      • वुडेन फिशिंग बोट/ एफ आर पी बोट।
      • जाल।
      • लाइफ जैकेट।
      • आइसबॉक्स।
      • अदि उपकरण।
    • लाभार्थी को बोट तथा अदि उपकरण के लिए 2023 में अधिकतम 70,350/-रुपए राशि दी जाएगी।
    • योजना के अंतर्गत प्रतियेक वर्ष 70,350/-रुपए राशि में 5 % की वृद्धि की जाएगी।
    • 70,350/- रुपए से अधिक मूल्य आने पर बचे हुई राशि का भुक्तान लाभार्थी को स्वयं करना होगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना।
लाभ जल उपकरण खरीदने के लिए 40% की सब्सिडी दी जाएगी।
लाभार्थी उत्तरप्रदेश के मत्स्य पालक एवं मछुआरे।
नोडल विभाग मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे में

  • उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना की शुरुवात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है।
  • उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
  • योजना का उदेश यह है की मत्स्य पालक एवं मछुआरों अपना कार्य ठीक से कर पाए जिस के माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाए।
  • उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत मत्स्य पलकों एवं मछुआरों को जल उपकरण खरीदने हेतु 40% की सब्सिडी दी जाएगी।
  • लाभार्थी को निम्नलिखित उपकरणों के लिए योजना के अंतर्गत सब्सिडी दी जाएगी :-
    • वुडेन फिशिंग बोट/ एफ आर पी बोट।
    • जाल।
    • लाइफ जैकेट।
    • आइसबॉक्स।
    • अदि उपकरण।
  • योजना के अंतर्गत 2022 में अधिकतम 67,000/-रुपए का अनुदान लाभार्थियों को दिया जाता था।
  • 2023 में लाभार्थी को 5 % की वृद्धि के साथ अधिकतम 70,350/- रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत अनुदान राशि में प्रतियेक वर्ष 5 % की वृद्धि की जाएगी।
  • वर्ष 2026-27 में अनुदान राशि में 20% की वृद्धि की जाएगी, जिसेक माध्यम से मत्स्य पलकों और मछुआरों को अधिक लाभ मिल पाएगा।
  • जिन आवेदकों के पास पूर्व में नाव थी वह योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • वह मत्स्य पालक जो न्यूनतम 0.4 हेक्टर(Hector)के तालाब के पट्टाधारक है केवल वह योजना के लिए पात्र होंगे।
  • निजी तालाब के मालिक तथा वह मछुआरे जो मत्स्य आखेट के साथ साथ नौकायन में भी लेंगे हुई है, वह आवेदक योजना के लिए पात्र होंगे।
  • वह आवेदक जो किसी अन्य योजना के अंतर्गत नाव खरीद कर लाभ ले चुके है वह योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • पात्र लाभार्थी उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना में सब्सिडी का लाभ निम्नलिखित माध्यमों से आवेदन कर के ले सकते है :-

योजना के लाभ

  • उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • लाभार्थी को जल संसाधनों को खरीदने के लिए 40% का अनुदान दिया जाएगा।
    • लाभार्थी को निम्नलिखित जल उपकरण के लिए सब्सिडी दी जाएगी:-
      • वुडेन फिशिंग बोट/ एफ आर पी बोट।
      • जाल।
      • लाइफ जैकेट।
      • आइसबॉक्स।
      • अदि उपकरण।
    • लाभार्थी को बोट तथा अदि उपकरण के लिए 2023 में अधिकतम 70,350/-रुपए राशि दी जाएगी।
    • योजना के अंतर्गत प्रतियेक वर्ष 70,350/-रुपए राशि में 5 % की वृद्धि की जाएगी।
    • 70,350/- रुपए से अधिक मूल्य आने पर बचे हुई राशि का भुक्तान लाभार्थी को स्वयं करना होगा।

पात्रताएं

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक जिस के पास पूर्व में नाव नहीं थी, केवल वह योजना के लिए पात्र है।
  • निम्नलिखित आवेदक योजना के लिए पात्र है :-
    • निजी तालाब के मालिक।
    • मत्स्य आखेट के साथ नौकायन का कार्य करने वाले।
    • मछुआरे।
  • केवल वही मत्स्य पालक पात्र है, जो न्यूनतम 0.4 हेक्टर(Hector) के तालाब के पट्टाधारक है।
  • आवेदक जो किसी अन्य योजना के अंतर्गत नाव ले चुके है वह पात्र नहीं है।

आवश्यक दस्तावेज

  • उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तवेज होने आवश्यक है :-
    • उत्तर प्रदेश में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • फॅमिली आईडी।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • जाति प्रमाण पत्र (अगर संबंधित हो)

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग पोर्टल में उपलब्ध है।
  • उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना का आवेदन पत्र भरने के लिए पहले आवेदक को पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित विवरण को भरना होगा :-
    • आवेदक का नाम।
    • मोबाइल नंबर।
  • पंजीकरण करने के बाद आवेदक को ईमेल आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को अपनी प्रोफाइल पोर्टल पर बनानी होगी।
  • प्रोफाइल बनाने के बाद योजनाओ की सूची में से "उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना" का चयन करना होगा।
  • योजना का चयन करने के बाद "आवेदन करे" पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन में पूछी गए सभी जानकारी को ठीक से भरे तथा सभी आवश्यक दस्तावेजो को पोर्टल पर उपलोड करे।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद "शपथ पत्र" से मंजूरी देते हुई "फाइनल सबमिट" पर क्लिक करे।
  • आवेदन पत्र तथा दस्तावेजों की जाँच संबंधित अधिकारियो द्वारा की जाएगी।
  • जाँच के बाद चयनित लाभार्थियों को बोट खरीदने हेतु सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना का लाभ ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से भी उठा सकते है।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना ऑफलाइन आवेदन पत्र को मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदन को प्राप्त करने के बाद आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारियों को ठीक से भरना होगा ।
  • आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को उसी कर्यालय में जमा किया जाएगा जहाँ से आवेदन पत्र लिया गया है।
  • प्राप्त अवदान पत्र को जनपद अधिकारियो द्वारा ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र समेत दस्तावेजों की जाँच संबंधित अधिकारियो द्वार की जाएगी।
  • जाँच के बाद चयनित लाभार्थी के बैंक खाते पर सब्सिडी राशि दी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format