हाइलाइट
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम में चयनित लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
- सरकारी विभागों में इंटर्न के बतौर काम करने का मौका।
- 30,000/- रूपये प्रति माह का वेतन।
- 2,500/- रूपये प्रति माह लैपटॉप और इंटरनेट के लिए।
- इंटर्नशिप अवधि ख़तम होने पर सर्टिफिकेट।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम हेल्पलाइन नम्बर :- 0141-2850229.
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम हेल्पडेस्क ईमेल :- yip.des@rajasthan.gov.in.
योजना का अवलोकन
|
|
---|---|
योजना का नाम | राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम। |
लाभ |
|
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी। |
योजना की जानकारी | योजना की नियमित जानकारी के लिए यहाँ राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम। |
आधिकारिक पोर्टल | राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम पोर्टल। |
नोडल विभाग | सांख्यिकी विभाग, राजस्थान सरकार। |
आवेदन का तरीका |
योजना के बारे में
- वर्ष 2023 राजस्थान के निवासियों के लिए एक बहुत ही अच्छा वर्ष रहा है।
- राजस्थान सरकार द्वारा बहुत से कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ वर्ष 2023 में किया गया है।
- लगभग हर वर्ग के लोग इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है जिससे उन्हें जीवन जीने में आसानी हो रही है।
- इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के पढ़े लिखे और बेरोज़गार युवकों के लिए यंग इंटर्न प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है।
- यंग इंटर्न प्रोग्राम के तहत प्रदेश के पढ़े लिखे युवाओं को राजस्थान सरकार के विभागों में काम करने का मौका मिलेगा।
- इससे वो सरकारी काम काज करने के तरीके को जान सकेंगे और उनके कौशल में भी वृद्धि होगी।
- राजस्थान सरकार का सांख्यिकी विभाग यंग इंटर्न प्रोग्राम का नोडल विभाग है।
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम के तहत राजस्थान सरकार प्रदेश से युवाओं को चयनित कर उन्हें सरकारी विभागों में 1 साल के लिए इंटर्नशिप प्रदान करेगी।
- इंटर्नशिप करने के दौरान लाभार्थी को 30,000/- रूपये प्रति माह का वेतन भी प्रदान किया जायेगा।
- प्रति माह के वेतन के अलावा लाभार्थी को 2,500/- रूपये प्रति माह लैपटॉप और इंटरनेट के लिए भी दिए जायेंगे।
- इस प्रकार यंग इंटर्न प्रोग्राम के तहत लाभार्थी को 32,500/- रूपये प्रति माह का वेतन दिया जायेगा।
- यंग इंडिया प्रोग्राम में केवल पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण लाभार्थी ही इंटर्नशिप करने के लिए पात्र होंगे।
- मगर अगर लाभार्थी निम्नलिखित संकाय से उत्तीर्ण है तो वो भी यंग इंटर्न प्रोग्राम के तहत इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है :-
- इंजीनियरिंग।
- मेडिकल।
- विधि।
- चार्टर्ड अकाउंटेंट।
- आवेदक के पास अपना लैपटॉप और उसमे इंटरनेट की सर्विस होना आवश्यक है।
- यंग इंटर्न प्रोग्राम के तहत केवल 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के युवा ही आवेदन कर सकते है।
- राजस्थान सरकार के विभागों में इंटर्नशिप करने के लिए पात्र लाभार्थी निम्नलिखित माध्यम से आवेदन कर सकते है :-
योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम में चयनित लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
- सरकारी विभागों में इंटर्न के बतौर काम करने का मौका।
- 30,000/- रूपये प्रति माह का वेतन।
- 2,500/- रूपये प्रति माह लैपटॉप और इंटरनेट के लिए।
- इंटर्नशिप अवधि ख़तम होने पर सर्टिफिकेट।
पात्रता
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के पास अपना लैपटॉप और उसमे इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
- आवेदक पोस्ट ग्रेजुएट हो और कम से कम 60 प्रतिशत नम्बर या 6 ग्रेड होना चाहिए।
- निम्नलिखित संकाय से पास ग्रेजुएट भी इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है :-
- इंजीनियरिंग।
- मेडिकल।
- विधि।
- चार्टर्ड अकाउंटेंट।
- कंपनी सेक्रेटरी।
लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-
- राजस्थान में निवास का प्रमाण।
- जन-आधार कार्ड।
- आयु का प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड।
- शिक्षा से सम्बन्धित दस्तावेज़।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- अनुभव से सम्बन्धित दस्तावेज़। (अगर है तो)
- बैंक खाते का विवरण।
लाभ लेने की प्रक्रिया
- पात्र लाभार्थी सरकारी विभागों में इंटर्नशिप के लिए राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- यंग इंटर्न प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन पत्र राजस्थान सरकार के सिंगल साइन इन (SSO) पोर्टल के माध्यम से कर सकते है।
- आवेदक को सबसे पहले SSO पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण जन-आधार कार्ड या जीमेल के माध्यम से किया जा सकता है।
- पंजीकरण हो जाने के पश्चात आवेदक को मिले हुवे यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के पश्चात आवेदक को योजनाओं की सूची में से यंग इंटर्न प्रोग्राम का चयन करना होगा।
- आवेदक को यंग इंटर्न प्रोग्राम का ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा और समस्त दस्तावेज़ पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
- आवेदक को अपनी दिलचस्पी के हिसाब से एक इंटेंट राईट अप लिख कर अपलोड करना होगा।
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आवेदक का यंग इंटर्न प्रोग्राम का आवेदन पत्र सबमिट हो जायेगा।
- विभाग के अधिकारीयों द्वारा आवेदन पत्र और समस्त दस्तावेज़ों की गहनता से जांच की जाएगी।
- पात्र लाभार्थियों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
- लाभार्थियों को चयन करने का मापदंड निम्नलिखित होगा :-
- इंटेंट राईट अप :- 50 अंक।
- ग्रुप डिस्कशन :- 50 अंक।
- व्यक्तिगत साक्षात्कार :- 100 अंक।
- चयनित छात्रों की सूची इन्ही अंको के आधार पर तैयार की जाएगी।
- चयनित हुवे छात्रों को एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।
- पात्र लाभार्थी इंटर्नशिप के लिए यंग इंटर्न प्रोग्राम में ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।
- यंग इंटर्न प्रोग्राम का ऑफलाइन आवेदन पत्र जिलाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
- आवेदन पत्र को अच्छे से भरकर और उसके साथ समस्त दस्तावेज़ों को संलग्न करके जिलाधिकारी के कार्यालय में जमा कराना होगा।
- बाकि की प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन पत्र जैसी ही रहेगी।
प्रोग्राम के महत्वपूर्ण बिंदु
- इंटर्नशिप के दौरान लाभार्थी को 30,000/- प्रति माह का वेतन दिया जायेगा।
- इंटेंट राईट अप 300 शब्दों का होना चाहिए।
- ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के समय मूल दस्तावेज़ प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
- यंग इंटर्न प्रोग्राम में राजस्थान सरकार द्वारा केवल 300 इंटर्न का ही चयन किया जायेगा।
- राजस्थान सरकार द्वारा अधिकतम 2 वर्ष की इंटर्नशिप ही दी जाएगी।
- इंटर्न को इंटर्नशिप के दौरान महीने की 1 और वर्ष की 12 छुट्टी देय होगी।
महत्वपूर्ण आवेदन पत्र
महत्वपूर्ण लिंक
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन पत्र।
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम पंजीकरण।
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम लॉगिन।
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम आधिकारिक पोर्टल।
- राजस्थान SSO पोर्टल।
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम दिशानिर्देश।
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम निर्देश।
सम्पर्क करने का विवरण
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम हेल्पलाइन नम्बर :- 0141-2850229.
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम हेल्पडेस्क ईमेल :- yip.des@rajasthan.gov.in.
- सांख्यिकी विभाग, राजस्थान सरकार,
योजना भवन, तिलक मार्ग,
जयपुर राजस्थान।
302005.
Scheme Forum
जाति | लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार | सरकार |
---|---|---|
Subscribe to Our Scheme
×
Stay updated with the latest information about राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम
नई टिप्पणी जोड़ें