राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना लोगो।
हाइलाइट
  • राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • लाभार्थी कलाकार को प्रति परिवार उनके स्थानीय क्षेत्र में प्रति वर्ष 100 दिवस का कला प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
    • लाभार्थी को कला से संबंधित यंत्र खरीदने हेतु 5,000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि देय होगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जयपुर सम्पर्क विवरण।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर:- 0291-2544090.
  • राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- rajasthansangeetnatakakademi@gmail.com.
  • राजस्थान कला और संस्कृति विभाग हेल्पलाइन नंबर :- .
    • 941-4752677.
    • 0141-2923227.
  • राजस्थान कला और संस्कृति विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- dsart.culture@gmail.com.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना।
लाभ
  • लोक कलकारों को प्रति परिवार प्रति वर्ष 100 दिवस का कला प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।
  • कला से संबंधित यंत्र खरीदने के लिए 5,000/-रुपए प्रोत्साहन राशि।
लाभार्थी राजस्थान के लोक कलाकार।
नोडल विभाग कला और संस्कृति विभाग, राजस्थान।
आवेदन का तरीका राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे में

  • राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना की शुरुवात राजस्थान सरकार द्वारा की गई है।
  • योजना का उदेश्य यह है की राजस्थान के लोक कलाकारों की आर्थिक स्थिति सुधर पाए तथा उनका विकास हो पाए।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना राजस्थान के कला और संस्कृति विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
  • योजना के अंतर्गत राजस्थान के लोक कलाकार को प्रति वर्ष 100 दिवस कला प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • लाभार्थी को कला से संबंधित यंत्र खरीदने हेतु 5,000/-रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत निम्नलिखित कला प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को कला प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा :-
    • गायन ।
    • वादन।
    • नृत्य।
    • अभिनय।
    • नाटक।
  • सरकार द्वारा वर्ष 2023 में योजना के तहत 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • वह आवेदक भी लोक कलाकर माने जाएगे जिन्होंने राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा पात्रता प्राप्त की है।
  • योजना के अंतर्गत लोक कलाकारों को निम्नलिखित स्तर पर कला प्रदर्शन करना का अवसर प्रदान किया जाएगा :-
    • राज्य कार्यक्रमों में।
    • उत्सवों में।
    • मेलो में।
    • समारहो में।
    • राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के प्रचार प्रसार कार्यक्रमों में ।
    • स्कूल/ कॉलेज आदि में ।
  • पात्र लाभार्थी राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ आवेदन पत्र के माध्यम से ले सकते है।
  • लाभार्थी लोक कलाकार कार्ड के माध्यम से अलग आवेदन कर के कला से संबंधित यंत्र खरीदने हेतु प्रोत्साहन राशि का लाभ ले सकते है।

योजना के लाभ

  • राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • लाभार्थी कलाकार को प्रति परिवार उनके स्थानीय क्षेत्र में प्रति वर्ष 100 दिवस का कला प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
    • लाभार्थी को कला से संबंधित यंत्र खरीदने हेतु 5,000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि देय होगी।
    • लाभार्थी को योजना के अंतर्गत निम्नलिखित स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
      • राज्य कार्यक्रमों में।
      • उत्सवों में।
      • मेलो में।
      • समारोह में।
      • राज्य की योजनाओ के प्रचार प्रसार कार्यक्रमों में ।
      • स्कूल/ कॉलेज आदि।

पात्रताएं

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत निम्नलिखित स्थानीय/देशज कला में निपुर आवेदक पात्र होंगे :-
    • गायन।
    • वादन।
    • निर्त्य।
    • अभिनय
    • नाटक।
  • आवेदक जो अपने योग्यता अनुसार राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रमाणित है, वह भी पात्र है।

आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-
    • राजस्थान में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • आधार कार्ड।
    • जन आधार कार्ड।
    • मोबाइल नंबर।
    • ईमेल आईडी।

आवेदन प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ आवेदन पत्र को माध्यम से आवेदन कर के सकते है।
  • आवेदक राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र को निम्नलिखित माध्यम से प्राप्त कर सकते है :-
    • स्थानीय ग्राम परंचायत कार्यालय से।
    • वार्ड के ई मित्र सेंटर से।
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद आवेदक को आवेदन पत्र को ठीक से भरना होगा।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को समलित करना होगा।
  • आवेदन पत्र समेत दस्तावेजों को आवेदक को वही जमा करना होगा जहा से आवेदन पत्र लिया गया था।
  • आवेदन पत्र तथा दस्तावेजों की जाँच संबंधित अधिकारियो द्वारा की जाएगी।
  • जाँच के बाद प्रतियेक लाभार्थी परिवार को लोक कलाकार कार्ड प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से वह अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते है।
  • कला प्रदर्शन करने के बाद उनके दिए गए बैंक खाते में वेतन प्रदान किया जाएगा।
  • लाभार्थी कला से संबंधित यंत्र खरीदने हेतु प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने के लिए लोक कलाकार कार्ड की सहायता से निम्नलिखित प्रकार से आवेदन कर सकते है :-
    • वार्ड के ई मित्र सेंटर से।
    • राजस्थान संगीत नाटक अकादमी से।
    • स्थानीय ग्राम परंचायत कार्यालय से।
  • आवेदक को आवेदन पत्र को ठीक से भरना होगा।
  • आवेदन पत्र समेत दस्तावेजों की जाँच संबंधित अधिकारियो द्वारा की जाएगी।
  • जाँच के बाद डी.पी.टी(Direct Benefit Transfer) के माध्यम से संबंधित यंत्र खरीदने हेतु 5,000/-रुपए प्रदान किए जाएगे।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग सम्पर्क विवरण।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर:- 0291-2544090.
  • राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- rajasthansangeetnatakakademi@gmail.com.
  • राजस्थान कला और संस्कृति विभाग हेल्पलाइन नंबर :- .
    • 941-4752677.
    • 0141-2923227.
  • राजस्थान कला और संस्कृति विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- dsart.culture@gmail.com.
  • राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना, राजस्थान
    राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,
    स्थान: हाई कोर्ट रोड, टाउन हॉल के पास, जोधपुर,
    राजस्थान 342001.
  • कला और संस्कृति विभाग, राजस्थान
    कला एवं संस्कृति विभाग कमरा नंबर 8224,
    एसएसओ बिल्डिंग, सचिवालय, जयपुर ।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format