राजस्थान मिशन ओलंपिक-2028

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Thu, 09/05/2024 - 11:47
राजस्थान CM
Scheme Open
Rajasthan Mission Olympics-2028 Logo
हाइलाइट
  • मिशन ओलंपिक -2028 योजना के तहत लाभार्थी को निम्न लाभ प्रदान किये जाएंगे: -
    • राज्य के प्रतिभाशाली युवा को ओलंपिक की तैयारी के लिए प्रशिक्षण, शिक्षक, एवं खेल सम्बंधित किट प्रदान की जाएगी।
    • राज्य से 50 प्रतिभाशाली युवाओ का इस मिशन के लिए चयन किया जाएगा।
    • चयनित खिलाड़ियों को जयपुर स्थित "Centre of Excellence for Sports" में विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् संपर्क सूत्र: 0141-2744283
  • राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् हेल्पलाइन: info@rssc.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान मिशन ओलंपिक-2028
आरंभ वर्ष 2024.
लाभ प्रतिभाशाली युवाओ को प्रशिक्षण/शिक्षक/किट की सुविधा।
लाभार्थी राज्य के युवा खिलाडी।
नोडल विभाग राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद्।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका मिशन ओलंपिक-2028 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द जारी की जाएगी।

योजना के बारे मे

  • किसी भी खेल में अपने देश या राज्य के लिए प्रतिनिधित्व करना एक खिलाडी के लिए अत्यंत गौरव की बात होती है।
  • फिर चाहे वह क्रिकेट का मैदान हो, हॉकी का या फिर किसी अन्य खेल का।
  • लेकिन बात जब खेलो के महाकुम्भ यानी ओलंपिक की हो तो उसमे अपने देश का प्रतिनिधित्व करना प्रत्येक खिलाडी के लिए गौरवशाली पल होता है।
  • पूर्व में भारत से कई ऐसे खिलाडी उभर के निकले है, जिन्होंने ओलिंपिक में भारत का झंडा शान से ऊँचा किया है।
  • हालाँकि पिछले कुछ समय से हमने ओलंपिक में अपने स्तर को उठाया है।
  • लेकिन अभी भी कही न कही हम खेलो के इस महाकुम्भ में अन्य देशों के मुकाबले पिछड़ रहे है।
  • इसका मुख्य कारण है राज्य एवं राष्ट्रिय स्तर पर खेलो की विश्वस्तरीय सुविधा का अभाव।
  • इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान सरकार ने एक विशेष मिशन की घोषणा की है।
  • इस मिशन का नाम है "मिशन ओलंपिक-2028"
  • इस मिशन के तहत राज्य सरकार प्रदेश के सबसे बेहतरीन प्रतिभाशाली युवा खिलाडी को उनके द्वारा चुने गए खेल के तहत प्रशिक्षण, शिक्षक, एवं खेल में प्रयोग होने वाली किट उपलब्ध करवाएगी।
  • उपलब्ध करवाए जाने वाले इस प्रशिक्षण की सुविधा विश्वस्तरीय होगी, जिससे खिलाड़ियों को खेल की बारीक़ जानकारी भी उपलब्ध हो सके।
  • मिशन ओलंपिक 2028 के लिए राज्य सरकार द्वारा कुल 50 प्रतिभाशाली युवाओ का चयन किया जाएगा।
  • चयन की रूपरेखा एवं उसके दिशानिर्देश सरकार द्वारा जल्द जारी किए जाएंगे।
  • इस मिशन को सार्थक करने हेतु सरकार द्वारा जयपुर में सौं करोड़ की लागत वाले 'Centre of Excellence for Sports' का निर्माण किया जाएगा।
  • इस केंद्र में चयनित युवाओ को प्रत्येक खेल की जानकारी एवं विश्व स्तर के खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करने सम्बंधित समस्त जानकारिया उपलब्ध करवाई जाएंगी।
  • सरकार द्वारा इस मिशन को वर्ष 2024-25 के बजट के समय घोषित किया गया था।
  • अतः इस मिशन से सम्बंधित अन्य जानकारी सरकार द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी।
  • राजस्थान मिशन ओलिंपिक के आवेदन केवल पात्र व्यक्ति ही कर सकेंगे।
  • आवेदन का माध्यम वा उसकी प्रक्रिया जारी दिशानिर्देश में उल्लेखित की जाएगी।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई मिशन ओलम्पिक-2028 के तहत लाभार्थी को मुख्यता निम्न लाभ प्रदान किये जाएंगे: -
    • राज्य के प्रतिभाशाली युवा को ओलम्पिक की तैयारी के लिए प्रशिक्षण, शिक्षक, एवं खेल सम्बंधित किट प्रदान की जाएगी।
    • इस मिशन के लिए सरकार द्वारा राज्य से 50 प्रतिभाशाली युवा को चयनित किया जाएगा।
    • चयनित खिलाड़ियों को खेल से सम्बंधित विश्वस्तरीय सुविधा दी जाएगी।
    • इसके लिए सरकार द्वारा 'Centre of Excellence for Sports' जयपुर में स्थापित किया जाएगा।

पात्रता

  • राजस्थान सरकार द्वारा जारी "मिशन ओलम्पिक-2028" नवीनतम योजना है, जिसके लिए केवल पात्र व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है। हालाँकि सरकार द्वारा अभी योजना के तहत जरूरी दिशानिर्देश एवं पात्रता जारी नहीं की गई है। अतः निचे दी गई पात्रता संभावित मात्र है, जिसमे यथासंभव बदलाव निश्चित है: -
    • केवल राज्य के स्थानीय व्यक्ति ही योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
    • आवेदक ओलिंपिक में खेले जाने वाले खेल से सम्बंधित हो।
    • आवेदक ने उस खेल में राष्ट्रिय या फिर राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान मिशन ओलम्पिक-2028 का लाभ लेने हेतु आवेदक को निम्न दस्तावेज या फिर दिशानिर्देश में जारी सूची अनुसार अपने दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करने होंगे: -
    • आधार कार्ड।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • जाती प्रमाण पत्र।
    • सम्बंधित खेल के दस्तावेज।
    • मोबाइल नंबर।
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

आवेदन की प्रक्रिया

  • राजस्थान मिशन ओलम्पिक-2028 के लिए आवेदन केवल पात्र लाभार्थी ही कर सकेंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा घोषित इस नवीनतम योजना की आवेदन प्रक्रिया अभी जारी नहीं की गई है।
  • आवेदन सम्बंधित सूचना राज्य सरकार द्वारा मिशन ओलंपिक-2028 के दिशानिर्देश में उल्लेखित किया जाएगा।
  • जो भी पात्र खिलाडी इस योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक है, वह बताये गए माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन पत्र में आवेदक को अपना विवरण एवं दर्शाये गए दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • पूर्ण रूप से भरे मिशन ओलंपिक-2028 आवेदन पत्र को दस्तावेज सहित जमा कर दे।
  • आवेदन प्राप्त करने के पश्चात नोडल विभाग द्वारा इन आवेदन पत्रों की सत्यता की जाँच की जाएगी।
  • जाँच में जो आवेदन सफल पाए जाएंगे उन्हें योजना स्वरुप लाभ प्रदान किया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् संपर्क सूत्र: 0141-2744283
  • राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् हेल्पलाइन: info@rssc.in

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format