हाइलाइट
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
- असंगठित क्षेत्र के परंपरागत व्यवसाय करने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चबतुरा उपलब्ध कराया जाएगा।
- चबूतरे उपलब्ध कराने के लिए दैनिक शुल्क के रूप में दस रुपए प्रति दिन का भुगतान करना होगा।
- यह एक अपग्रेड होगा जिससे वे सघन शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय कर सकें।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ हेल्पलाइन नंबर :- 0771-2221955
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ हेल्पडेस्क ईमेल :-
- uaddatacenter@gmail.com
- datacenter.uad.cg@gov.in
सूचना विवरणिका
योजना का अवलोकन
|
|
---|---|
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना। |
आरंभ होने की तिथि | 2019. |
लाभ |
|
नोडल विभाग | नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ। |
आवेदन का तरीका | ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा। |
योजना के बारे में
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है।
- छत्तीसगढ, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का संचालन किया जा रहा है।
- यह योजना छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा के अंतर्गत पौनी-पसारी व्यवसाय को नवजीवन प्रदान कराने में सहायक है।
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
- आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता कोई पारम्परिक व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए।
- परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य में परम्परागत व्यवसाय और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए है।
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
- असंगठित क्षेत्र के परंपरागत व्यवसाय करने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चबतुरा उपलब्ध कराया जाएगा।
- यह एक अपग्रेड होगा जिससे वे सघन शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय कर सकें।
- इसके लिए दैनिक शुल्क के रूप में दस रुपए प्रति दिन का भुगतान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत नगरीय निकायों में बाजार परिसर में जगह उपलब्ध कराये जाने के साथ ही साथ व्यवसाय करने की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
- योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और बेरोजगारी की समस्या भी कम होगी।
- पात्र व्यक्ति छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
- ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।
योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
- असंगठित क्षेत्र के परंपरागत व्यवसाय करने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चबतुरा उपलब्ध कराया जाएगा।
- चबूतरे उपलब्ध कराने के लिए दैनिक शुल्क के रूप में दस रुपए प्रति दिन का भुगतान करना होगा।
- यह एक अपग्रेड होगा जिससे वे सघन शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय कर सकें।
पात्रता
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
- आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता कोई पारम्परिक व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए।
- स्वयं सहायता समूह की महिलाएं।
- आवेदक बेरोजगार होना चाहिए, युवा और महिलाएं दोनों ही।
- परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड।
- राशन कार्ड।
- आय प्रमाण पत्र।
लाभ लेने की प्रक्रिया
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक सवपर्थम नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्यलाय या ग्राम पंचायत से संपर्क करे।
- इसके पश्चात् आवेदक को छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- अब आप आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियां पूरी तरह से भर दें।
- सभी जानकारी को भरने के बाद आप सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
- इसके पश्चात आप को पूरे भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित कार्यालय में जमा कराना होगा।
- आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
- आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक
सम्पर्क करने का विवरण
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ हेल्पलाइन नंबर :- 0771-2221955
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ हेल्पडेस्क ईमेल :-
- uaddatacenter@gmail.com
- datacenter.uad.cg@gov.in
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ पता :-
ब्लाक-डी, चौथी मंजिल, इन्द्रावती भवन,
अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.)
Scheme Forum
जाति | लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार | सरकार |
---|---|---|
Subscribe to Our Scheme
×
Stay updated with the latest information about छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना
नई टिप्पणी जोड़ें