ओडिशा उद्यम क्रांति योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Tue, 18/06/2024 - 16:34
उड़ीसा CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • ओडिशा सरकार द्वारा उद्यम क्रांति योजना के तहत लाभार्थियों को :-
    • नए उद्यम स्थापित करने हेतु दस लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
    • ऋण में सरकार द्वारा पचास प्रतिशत की सब्सिडी भी मुहैया करवाई जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम ओडिशा उद्यम क्रांति योजना।
आरंभ वर्ष 2024.
लाभ
  • दस लाख तक के लोन के सुविधा।
  • ब्याज मुक्त ऋण।
  • राज्य सरकार द्वारा पचास प्रतिशत की लोन सब्सिडी।
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार और स्वरोजगार युवा।
नोडल विभाग योजना के अधिकृत विभाग की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका उद्यम क्रांति योजना के पत्र आवेदन फॉर्म के माध्यम से स्वीकारे जाएंगे।

योजना के बारे मे

  • ओडिशा की नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान कई योजनाओ को लागु करने का निर्णय लिया गया था।
  • घोषित की गई योजनाओ को सरकार द्वारा जल्द लागु करके लाभार्थियों एक उनका लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • उन्ही घोषित योजनाओ में से एक 'ओडिशा उद्यम क्रांति योजना' को सरकार द्वारा जल्द लागु करने की कवायद की जा रही है।
  • उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा राज्य के युवाओ को नए उद्यम स्थापित करने हेतु लोन प्रदान किया जाएगा।
  • यह लोन लाभार्थियों को सरकार द्वारा ब्याज मुक्त प्रदान किया जाएगा।
  • इसके साथ ही सरकार द्वारा लाभार्थियों को पचास प्रतिशत की सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
  • उद्यम क्रांति योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओ को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित करना है।
  • साथ ही योजना के माध्यम से स्थापित उद्यम राज्य में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने में सहायता प्रदान करेंगे।
  • उद्यम क्रांति योजना का लाभ मुख्यता राज्य के बेरोजगार युवा एवं स्व-रोजगार के लिए अग्रसित युवाओ को दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थियो को निर्धारित मापदंडो को पालन करना आवश्यक है।
  • लाभार्थियों को दिए जाने वाला ऋण योजना के अंतर्गत पात्र बैंको द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • एक वित्तीय वर्ष में आवेदक योजना के लिए केवल एक बार ही आवेदन कर सकता है।
  • हालाँकि सरकार द्वारा योजना और उसके आवेदन से जुडी विशेष जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
  • सरकार द्वारा भविष्य में उद्यम क्रांति योजना के सन्दर्भ में यदि कोई भी जानकारी साझा की जाती है, उसे यहाँ पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा।
  • योजना के बारे में नवीनतम जानकारी प्राप्त करने हेतु आप हमारे इस पेज को सब्सक्राइब करके भी प्राप्त कर सकते है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • ओडिशा सरकार द्वारा उद्यम क्रांति योजना के तहत लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाएंगे :-
    • नए उद्यम स्थापित करने हेतु दस लाख तक के लोन की सुविधा।
    • योजना के अंतर्गत प्राप्त लोन ब्याज मुक्त प्रदान किया जाएगा।
    • प्राप्त लोन में से सरकार द्वारा पचास प्रतिशत की सब्सिडी भी मुहैया करवाई जाएगी।

पात्रता

  • योजना का लाभ केवल पात्र लाभार्थी को ही उपलब्ध करवाया जाएगा। अतः उद्यम क्रांति योजना के लिए आवेदन करने से पूर्व आवेदक योजना सम्बंधित पात्रता को ध्यान से जरूर पढ़ ले। हालाँकि सरकार द्वारा योजना की पात्रता सम्बंधित ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाई है। अतः नीचे दी गई सूची संभावित है और उसमे बदलाव निश्चित है : -
    • आवेदक राज्य का स्थायी निवासी हो।
    • लोन केवल नए उद्यम स्थापित करने हेतु दिया जाएगा।
    • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो।
    • आवेदक कम से कम बारहवीं उत्त्रीण हो।
    • आयकर देने वाले आवेदक को पिछले तीन साल की विवरण देना आवश्यक है।
    • आवेदक राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना के सामान अन्य योजना का लाभ न ले रहा हो।
    • आवेदक को किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ओडिशा सरकार द्वारा घोषित उद्यम क्रांति योजना के आवेदन हेतु लाभार्थी को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :-
    • आधार कार्ड।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • बैंक दस्तावेज।
    • पैन कार्ड।
    • इकाई/उद्यम सम्बंधित रिपोर्ट और दस्तावेज।
    • पिछले तीन साल की आय प्रमाण पत्र के दस्तावेज।
    • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
    • जाती प्रमाण पत्र।
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
    • एवं अन्य दस्तावेज।

आवेदन की प्रक्रिया

  • ओडिशा उद्यम क्रांति योजना के लिए केवल पात्र लाभार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
  • उद्यम क्रांति योजना के आवेदन की प्रक्रिया सरकार द्वारा अभी साझा नहीं की गई।
  • उपलब्ध माध्यम से आवेदक उद्यम क्रांति योजना के आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
  • आवेदन पूर्व लाभार्थी को अपने जरूरी विवरण और दस्तावेज तैयार रखने होंगे।
  • प्राप्त आवेदन पत्रों को गठित विभाग या बैंक द्वारा जांच की जाएगी।
  • जांच में सफल पाए गए आवेदनों को बैंक द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर ऋण जारी किया जाएगा।
  • ओडिशा की उद्यम क्रांति योजना के आवेदन सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त होने पर उसे यहाँ साझा कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: ऋृण

Sno CM Scheme सरकार
1 ओडिशा श्रम कल्याण योजना उड़ीसा
2 ओडिशा मो घरा योजना उड़ीसा
3 Odisha SWAYAM Scheme उड़ीसा

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: ऋृण

Sno CM Scheme सरकार
1 Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) केन्द्रीय सरकार
2 Divyangjan Swavalamban Scheme केन्द्रीय सरकार
3 जनसमर्थ पोर्टल-क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना केन्द्रीय सरकार
5 पीएम विश्वकर्मा योजना केन्द्रीय सरकार
6 स्टार्टअप हेतु ऋण गारंटी योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format