हाइलाइट
- उत्तराखण्ड अपणि सरकार आपने द्वार योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड के निवासियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
- घर बैठे उत्तरखण्ड सरकार की सरकारी सेवाओं का लाभ।
- उत्तराखण्ड के निवासियों को 1 फ़ोन कॉल करने पर घर पर ही उत्तराखण्ड सरकार की 575 सरकारी सेवाओं का लाभ।
वेबसाइट
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
- उत्तराखण्ड अपणि सरकार आपके द्वार योजना टोल फ्री नम्बर :- 18009110007.
योजना का अवलोकन |
||
---|---|---|
योजना का नाम | उत्तराखण्ड अपणि सरकार आपके द्वार योजना। | |
आरम्भ वर्ष | 2023. | |
लाभ | घर बैठे उत्तरखण्ड सरकार की सरकारी सेवाओं का लाभ। | |
लाभार्थी | उत्तराखण्ड के निवासी। | |
आधिकारिक पोर्टल | उत्तराखण्ड अपणि सरकार पोर्टल। | |
सब्सक्रिप्शन | योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे। | |
आवेदन का तरीका | 18009110007 टोल फ्री नंबर पर कॉल द्वारा। |
योजना के बारे में
- अपने निजी जीवन में लोगो को बहुत से प्रकार की सरकारी सेवाओं का उपयोग करना पड़ता है जैसे प्रमाण पत्र बनवाना आदि।
- इस सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते है और काफी भी उनका काम तब भी नहीं बन पाता है।
- पर उत्तराखण्ड में अब लोगो को नागरिक सेवाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
- उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए अपणि सरकार आपके द्वार योजना का शुभारम्भ किया गया है।
- उत्तराखण्ड अपणि सरकार आपके द्वार योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के निवासियों को घर बैठे सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।
- योजना के तहत उत्तराखण्ड सरकार सीएससी केंद्र के संचालकों के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदेश के निवासियों को उनके घर पर ही प्रदान किया जायेगा।
- उत्तराखण्ड प्रदेश के निवासी अब 575 सरकारी सेवाओं का लाभ अपणि सरकार आपके द्वार योजना के तहत घर बैठे उठा सकते है।
- अपणि सरकार आपके द्वार योजना के तहत घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रदेश के निवासियों को केवल 18009110007 टोल फ्री नम्बर पर कॉल करना होगा।
- जन सेवा केंद्र के संचालकों द्वारा लाभार्थी का नाम पता नोट कर उनके घर जा कर आवेदन पत्र एकत्रित किया जायेगा।
- उसके पश्चात बने हुवे प्रमाण पत्र या अन्य लाभ भी लाभार्थी को घर पर ही उपलब्ध कराये जायेंगे।
- उत्तराखण्ड सरकार द्वारा फिलहाल अपणि सरकार आपके द्वार योजना एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की है।
- वर्तमान में देहरादून शहर के 100 नगर निगम वार्ड के निवासी अपणि सरकार आपके द्वार योजना के तहत घर बैठे उत्तराखण्ड सरकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
- तीन माह के अंदर योजना की समीक्षा कर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा।
- उत्तराखण्ड अपणि सरकार आपके द्वारा योजना के तहत घर बैठे 575 उत्तराखण्ड सरकारी की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रदेश के निवासी 18009110007 टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर सकते है।
योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- उत्तराखण्ड अपणि सरकार आपने द्वार योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड के निवासियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
- घर बैठे उत्तरखण्ड सरकार की सरकारी सेवाओं का लाभ।
- उत्तराखण्ड के निवासियों को 1 फ़ोन कॉल करने पर घर पर ही उत्तराखण्ड सरकार की 575 सरकारी सेवाओं का लाभ।
पात्रता
- उत्तराखण्ड अपणि सरकार आपने द्वार योजना के लिए उत्तरखण्ड सरकार द्वारा निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गयी है :-
- आवेदक उत्तराखण्ड का निवासी होना चाहिए।
लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- उत्तराखण्ड अपणि सरकार आपके द्वार योजना के तहत लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
- उत्तराखण्ड में निवास का प्रमाण।
- आधार कार्ड।
- मतदाता पहचान पत्र।
- राशन कार्ड। (अगर हो तो)
- बिजली या पानी का बिल।
- परिवार रजिस्टर की नक़ल।
- या अन्य दस्तावेज़ जो ली जाने वाले सेवा के लिए जरुरी हो।
आवेदन की प्रक्रिया
- उत्तराखण्ड अपणि सरकार आपके द्वार योजना के तहत उत्तराखण्ड सरकार की की 575 सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को केवल एक फ़ोन घूमना होगा।
- लाभार्थी 18009110007 पर फोन करके उत्तराखण्ड सरकार की किसी भी सेवा का अब घर बैठे लाभ उठा सकते है।
- टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करने के बाद सीएससी केंद्र के संचालकों द्वारा लाभार्थी के घर पर ही सरकार की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
- सीएससी केंद्र के संचालकों द्वारा लाभार्थी की निजी जानकारी नोट करने के पश्चात उनके घर पर जा कर लाभार्थी का आवेदन पत्र लेना होगा।
- लाभार्थी से जानकारी व समस्त दस्तावेज़ लेने बाद सीएससी केंद्र संचालकों द्वारा आवेदन पत्र को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जायेगा।
- लाभार्थी को उत्तराखण्ड अपणि सरकार आपके द्वार योजना के तहत घर बैठे प्रमाण पत्र या अन्य लाभ जिसके लिए आवेदन किया गया है प्राप्त होंगे।
- घर बैठे उत्तराखण्ड सरकार की अपणि सरकार आपके द्वार योजना का लाभ उत्तराखण्ड के निवासी 18009110007 टोल फ्री नम्बर पर अपना पंजीकरण करा ले सकते है।
महत्वपूर्ण लिंक
संपर्क करने का विवरण
- उत्तराखण्ड अपणि सरकार आपके द्वार योजना टोल फ्री नम्बर :- 18009110007.
Scheme Forum
जाति | लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार | सरकार |
---|---|---|
Subscribe to Our Scheme
×
Stay updated with the latest information about उत्तराखण्ड अपणि सरकार आपके द्वार योजना
टिप्पणियाँ
Paritaktya Pension
Want pension
Paritaktya Pension
Need pension
Really in need
phone hi nahi uthate hi
phone hi nahi uthate hi
normal csc se jyada rate hai
normal csc se jyada rate hai
नई टिप्पणी जोड़ें