गुजरात श्रमिक बसेरा योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Fri, 26/07/2024 - 16:59
गुजरात CM
Scheme Open
Gujarat Shramik Basera Yojana Announcement
हाइलाइट
  • गुजरात श्रमिक बसेरा योजना के अंतर्गत श्रमिकों को :-
    • सरकार द्वारा आवास की सुविधा उपलब्ध करवाए जाएगी।
    • आवासीय सुविधा के लिए श्रमिकों को रोजाना प्रति व्यक्ति के हिसाब से पांच रूपए का किराया किया जाएगा।
    • आवास स्थाक श्रमिकों के निर्माण स्थल से एक किमी की दूरी पर होंगे।
    • आवास सुविधा के साथ श्रमिकों को बिजली, पानी, टॉयलेट्स, चिकित्सा और सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी।
    • श्रमिकों के छह साल से कम आयु के बच्चो को मुफ्त आवास की सुविधा दी जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • गुजरात श्रमिक हेल्पलाइन नंबर :- 155372
  • गुजरात श्रम कल्याण बोर्ड हेल्पलाइन नंबर :- 079-22773304
  • गुजरात श्रम कल्याण बोर्ड हेल्पडेस्क :- glwb1961@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम गुजरात श्रमिक बसेरा योजना
आरंभ वर्ष 18-जुलाई-2024.
लाभ
  • रियायती आवास की सुविधा।
  • आवास की सुविधा पांच रूपए प्रतिदिन की दर से।
  • छह वर्ष से कम आयु के बच्चो को निशुल्क आवासीय सुविधा।
लाभार्थी निर्माण श्रमिक/श्रमिक।
नोडल विभाग गुजरात भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका गुजरात श्रमिक बसेरा योजना के आवेदन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माधयम से जमा किया जा सकते है।

योजना के बारे मे

  • एक राज्य से दूसरे राज्य काम के तलाश में जाने वाले निर्माण श्रमिकों को आवास से सम्बंधित सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।
  • इस परेशानी के चलते कई दफा यह श्रमिक निर्माणधीन स्थल या फिर सड़क किनारे फुटपाथ पर ही रहने को मजबूर होते है।
  • इसके चलते इन श्रमिकों के साथ दुर्घटना के और किसी गंभीर बीमारी के होने का खतरा बना रहता है।
  • इस सभी समस्याओ को मद्देनजर रखते हुए, गुजरात सरकार द्वारा एक बेहद ही उपयोगी और लाभकारी योजना की शुरुआत की गई है।
  • गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंदरभाई पटेल द्वारा घोषित इस योजना का नाम है "श्रमिक बसेरा योजना"।
  • 18 जुलाई 2024 को घोषित श्रमिक बसेरा योजना का मुख्य उद्देश्य, श्रमिकों को आवास की सुविधा उपलब्ध करवाना है।
  • सरकार द्वारा श्रमिकों को यह सुविधा उनके निर्माण स्थल के एक किमी के भीतर ही प्रदान की जाएगी।
  • श्रमिक बसेरा योजना का लाभ लेने हेतु आवेदकों से प्रति व्यक्ति के हिसाब से रोजाना पांच रूपए किराया लिया जाएगा।
  • लेकिन श्रमिकों के बच्चे जिनकी आयु छह वर्ष से कम है उन्हें योजना के तहत आवास की सुविधा मुफ्त प्रदान की जाएगी।
  • आवासीय सुविधा के साथ-साथ श्रमिकों को बिजली, टॉयलेट्स, पीने का पानी, पंखा, स्वास्थ्य चिकित्सा, सुरक्षा, कैमरे, स्ट्रीट लाइट, और चाइल्ड केयर की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
  • आवास सुविधा के अतिरिक्त दी जाने वाली इन सुविधाओं को खर्च बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा।
  • गुजरात श्रमिक बसेरा योजना का लाभ केवल गुजरात भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को ही प्राप्त होगा।
  • सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 10 लाख से अधिक पंजीकृत श्रमिक है, जिनको इस योजना का लाभ चरणबद्ध तरीके से प्राप्त होगा।
  • पहले चरण में सरकार द्वारा कुल 15,000 श्रमिकों को लाभ उपलब्ध किया जाएगा, इसके लिए सरकार द्वारा राज्य के चार शहरों में 17 आवासीय स्थल बनाए जाएंगे जिनमे;
    • अहमदाबाद में सात आवास स्थल।
    • गांधीनगर में एक आवास स्थल।
    • राजकोट में छह आवास स्थल।
    • और वड़ोदरा में तीन आवास स्थल।
  • सरकार का लक्ष्य है की अगले तीन वर्षो में इस योजना का लाभ तीन लाख श्रमिकों तक पहुंचाया जाएगा।
  • गुजरात श्रमिक बसेरा योजना का लाभ लेने हेतु श्रमिकों को इसके लिए आवेदन करना अनिवार्य है।
  • इसके लिए आवेदक गुजरात श्रमिक बसेरा योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।
  • पंजीकरण के दौरान आवेदकों को अपने जरूरी विवरण एवं दस्तावेज तैयार रखने होंगे।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • गुजरात श्रमिक बसेरा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुख्य रूप से निम्न लाभ प्राप्त होंगे :-
    • निर्माण श्रमिकों को आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी।
    • आवासीय सुविधा श्रमिकों को 5 रूपए प्रति दिन की दर से उपलब्ध करवाए जाएंगे।
    • आवास सुविधा के साथ श्रमिकों की निशुल्क बिजली, पीने का पानी, चिकित्सा, बाल संरक्षण, और सुरक्षा की सुविधा।
    • छह साल से कम आयु के बच्चो को निशुल्क आवास की सुविधा।

पात्रता

  • गुजरात श्रमिक बसेरा योजना का लाभ केवल उन्ही लाभार्थी को प्राप्त होगा जो योजना के तहत जारी इसकी निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगे :-
    • आवेदक भारत की स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • आवेदक गुजरात भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड पर पंजीकृत हो।
    • आवेदक के पास वैध पहचान पात्र होना आवश्यक है।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • गुजरात श्रमिक बसेरा योजना के लिए आवेदन करते समय, आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :-
    • आधार कार्ड।
    • ई-निर्माण कार्ड।
    • मोबाइल नंबर।
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
    • बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)।

आवेदन की प्रक्रिया

  • गुजरात श्रमिक बसेरा योजना के आवेदन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है :-

ऑनलाइन माधयम से

  • गुजरात श्रमिक बसेरा योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा करने के लिए, आवेदकों को सर्वप्रथम गुजरात सन्मान पोर्टल पर जाना होगा।
  • इस पोर्टल के मुख्य पेज पर, श्रमिकों को पंजीकरण के लिंक का चयन करना होगा।
  • चयन पश्चात श्रमिकों को अपने आधार कार्ड की संख्या दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात श्रमिक सूची से अपने प्रकार का चयन करे।
  • ऐसे श्रमिक जो गुजरात भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड पर पंजीकृत नहीं है, वह पहले उक्त पोर्टल पर अपना पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण के पश्चात श्रमिक अपने ई-निर्माण कार्ड की संख्या दर्ज करे।
  • इसके बाद श्रमिक का विवरण प्राप्त करने हेतु फेच के बटन को दबाए।
  • इसके बाद आवेदक श्रमिक योजना के आवेदन का चयन करके अपने आवेदन फॉर्म में दिए गए जरूरी विवरण और दस्तावेजों को दर्ज करे।
  • पूरी प्रक्रिया के पश्चात आवेदक अपने आवेदन पत्र को जमा कर दे।
  • आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात, आवेदकों को एक फॉर्म संख्या जारी होगी, जिसे भविष्य के प्रयोग के लिए सुरक्षित किये जाना जरूरी है।

ऑफलाइन माधयम से

  • गुजरात श्रमिक बसेरा योजना के आवेदन पत्र ऑफलाइन माध्यम से भी जमा किये जा सकते है।
  • इसके लिए श्रमिक को योजना के तहत अपने नजदीकी आवासीय स्थल पर जाना होगा।
  • स्थल पर श्रमिकों को अपने जरूरी दस्तावेज और विवरण उपलब्ध करवाने होंगे।
  • उपर्युक्त जानकारी प्राप्त होने के बाद श्रमिकों को योजना के तहत लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • किसी भी समस्य हेतु या फिर नजदीकी आवासीय स्थल की जानकारी श्रमिक दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके प्राप्त कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format