राजस्थान विद्या संबल योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
राजस्थान विद्या संबल योजना लोगो।
हाइलाइट
  • राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत लाभार्थियों को गेस्ट टीचर के पद पर नौकरी दी जाएगी।
  • गेस्ट टीचर्स को निम्नलिखित रूपों से मानदेय प्रदान किया जाएगा :-
    कक्षा 1 से 8 तक 300/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 21000/- रूपये प्रति माह।
    कक्षा 9 से 10 तक 350/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 25000/- रूपये प्रति माह।
    कक्षा 11 से 12 तक 400/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 30000/- रूपये प्रति माह।
    अनुदेशक पद हेतु 300/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 21000/- रूपये प्रति माह।
    प्रयोगशाला सहायक हेतु 300/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 21000/- रूपये प्रति माह।
    सहायक आचार्य हेतु 800/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 45000/- रूपये प्रति माह।
    सह आचार्य हेतु 1000/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 52000/- रूपये प्रति माह।
    आचार्य हेतु 1200/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 60000/- रूपये प्रति माह।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन जयपुर हेल्पलाइन नंबर :- 0141-2706106.
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन जयपुर हेल्पडेस्क ईमेल :- dce.oap@gmail.com.

योजना का अवलोकन

योजना का नाम राजस्थान विद्या संबल योजना।
आरंभ होने की तिथि 2021.
लाभ बेरोजगारी का सामना कर रहे युवाओं कों टीचर की नौकरी प्रदान करना।
नोडल विभाग डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन राजस्थान।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • विद्या संबल योजना राजस्थान सरकार की बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है।
  • कॉलेज शिक्षा विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाए जाने वाले स्कूल, कॉलेज और एजुकेशन इंस्टीट्यूट में गेस्ट फैकेल्टी के तहत नियुक्ति की जाएगी।
  • यह नियुक्ति सरकारी शिक्षा संस्थानों में टीचर की कमी होने पे की जाएगी।
  • राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत करने की घोषणा साल 2021-2022 के बजट के दरमियान की गई थी और अब योजना को शुरू भी कर दिया गया है।
  • योजना के तहत राजस्थान राज्य में टीचरों की कमी की पूर्ति होगी और विद्यार्थियों के सिलेबस जल्दी से जल्दी पूरे होंगे।
  • गेस्ट फैकल्टी की भर्ती करने के पहले सरकार सभी सरकारी इंस्टिट्यूट में खाली पड़े हुए पदों की गिनती करेगी।
  • राजस्थान विद्या संबल योजना के निमन्लिखित मुख्य उद्देश्य है :-
    • जो बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं और अच्छे खासे पढ़े-लिखे हैं उन्हें टीचर की नौकरी प्रदान करना।
    • राज्य के बेरोज़गारी दर में कमी लाना।
    • राज्य के गवर्नमेंट स्कूल और कॉलेज में टीचरों की भारी कमी को पूर्ण करना।
  • गेस्ट टीचर की नियुक्ति पाने पर लाभार्थियों को उनके ग्रेड के हिसाब से मानदेय दिया जायेगा।
  • विद्यालय या प्रशिक्षण संस्थान में नियुक्ति पर लाभार्थी को 300/- रूपये प्रति घंटे से लेकर 400/- रूपये प्रति घंटे तक का मानदेय दिया जायेगा।
  • सहायक आचार्य से आचार्य के पद पर नियुक्ति होने पर 800/- रूपये प्रति घंटे से लेकर 1200/- रूपये प्रति घंटे तक का मानदेय दिया जायेगा।
  • राजस्थान विद्या संबल योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत लाभार्थियों को गेस्ट टीचर के पद पर नौकरी दी जाएगी।
  • गेस्ट टीचर्स को निम्नलिखित रूपों से मानदेय प्रदान किया जाएगा :-
    कक्षा 1 से 8 तक 300/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 21000/- रूपये प्रति माह।
    कक्षा 9 से 10 तक 350/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 25000/- रूपये प्रति माह।
    कक्षा 11 से 12 तक 400/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 30000/- रूपये प्रति माह।
    अनुदेशक पद हेतु 300/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 21000/- रूपये प्रति माह।
    प्रयोगशाला सहायक हेतु 300/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 21000/- रूपये प्रति माह।
    सहायक आचार्य हेतु 800/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 45000/- रूपये प्रति माह।
    सह आचार्य हेतु 1000/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 52000/- रूपये प्रति माह।
    आचार्य हेतु 1200/- रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 60000/- रूपये प्रति माह।

पात्रता

  • राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गयी है :-
    • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
    • आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • रिटायर्ड टीचर की आयु भी 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • आवेदक द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता पास की हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान विद्या संबल योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
    • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो।
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
    • मोबाइल नंबर।

लाभ लेन की प्रक्रिया

  • राजस्थान विद्या संबल योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक निम्नलिखित कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है :-
    • ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय।
    • जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय।
  • आवेदन प्राप्त करने के बाद अच्छे से विवरण भरे और दस्तावेज़ संलग्न करे।
  • आवेदन पत्र और संलग्न दस्तावेज़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करा देना है।
  • उसके पश्चात आवेदन पत्र और दस्तावेज़ों की गहनता से जांच की जाएगी।
  • जांच में सही पाए जाने पर पात्र आवेदकों की सूची तैयार की जाएगी।
  • यदि आवेदक का सिलेक्शन गेस्ट फैकल्टी के तौर पर होता है तो इसकी जानकारी आवेदक को फोन कॉल या ईमेल के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • गेस्ट फैकल्टी के तौर पर आवेदक को रिक्तियों के अनुसार ही शिक्षण संस्थान का आवंटन किया जायेगा।

महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन जयपुर हेल्पलाइन नंबर :- 0141-2706106.
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन जयपुर हेल्पडेस्क ईमेल :- dce.oap@gmail.com.
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन जयपुर,
    ब्लॉक 4, डॉ. एस. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल,
    जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर,
    राजस्थान, 302015.

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

टिप्पणियाँ

agli niyuktiyan kb aygi…

टिप्पणी

agli niyuktiyan kb aygi guest teacher ki?

हिंदी इतिहास पर्यावरण गणित विज्ञान इंग्लिश

टिप्पणी

पूर्व लोक जुंबिश अनुदेशक श्री सरदार सिंह श्री पिता राम सिंह जी गांव शुजा रूपा जी का बाडिया पंचायत लाखा गुड़ा वाया बरार तहसील भीम जिला राजसमंद राजस्थान पिन कोड नंबर 3133 41 मोबाइल नंबर 99 83 25 0 43 5 विकलांग कैटेगरी 40%

हिंदी इंग्लिश गणित विज्ञान इतिहास

टिप्पणी

पूर्व लोक जुंबिश परियोजना की अनुदेशक 30 दिवसीय प्रशिक्षण रेलमंगरा श्री सरदार सिंह पिता श्री राम सिंह शेष शिक्षा केंद्र सुजा रूपा का बाडिया पंचायत लाखा पूरा वाया बरार तहसील भीम जिला राजसमंद राजस्थान पिन कोड नंबर 313 341 मोबाइल नंबर 99832 50435 वर्तमान में बेरोजगार है विकलांग कैटेगरी 40% हैंडीक्राफ्ट

hazaron doctor right to…

टिप्पणी

hazaron doctor right to health bill ke against me protest kr rhe hai, pr na koi media na koi sarkaar isko cover kr rhi hai

Physics

आपका नाम
SANDEEP SHARMA
टिप्पणी

I have joined in Govt Pg College Bibirani Alwar But After 28 February. Govt Extension Possible tell me.

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन