बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
बिहार CM
Scheme Open
बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना लोगो।
हाइलाइट
  • बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • लाभार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की त्यारी के लिए 6 माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना।
लाभ छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओ की त्यारी हेतु निशुल्क प्रशिक्षण।
लाभार्थी
  • पिछड़े वर्ग के छात्र(BC)।
  • अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र(OBC)।
नोडल विभाग पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार ।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे में

  • बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना की शुरुवात बिहार सरकार द्वारा की गई है।
  • योजना का उदेश्य यह है की पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग के बच्चो की प्रतियोगी परीक्षा की ओर भागीदारी बढ़ के अंतर्गत तथा वह अच्छा कार्य कर सके ।
  • बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना बिहार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्र को प्रतियोगी परीक्षा की त्यारी के लिए प्रशिक्षण केन्द्रो 6 महीनो के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत कोर्सेज जैसे क्लैट(CLAT)/ मेट(MAT)/ कैट (CAT)/ नेट (NET)/ गेट (GATE)/ जेअरऍफ़/ (JRF)/
  • पी.एचडी (P.hd)/ एम्.फीएल (M.Phil) अदि प्रतियोगिक परीक्षा हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक जिनके माता/ पिता की वार्षिक आय 3,00,000/-रुपए से प्रति वर्ष से अधिक है वह योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • प्रतियेक प्रशिक्षण केन्द्रो द्वारा 60-60 छात्रों का प्रतियेक बैच बनाया जाएगा।
  • प्रतियेक केंद्र में प्रशिक्षण के लिए कुल 40% पिछड़ा वर्ग तथा 60% अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी।
  • छात्राओं के लिए दोनों वर्गों में 33% सीट रिजर्व्ड रहेगी।
  • वर्तमान में सरकार द्वारा 10 कोचिंग केन्द्रो को  शुरू करने की प्लानिंग की गई है।
  • पात्र लाभार्थी बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना का लाभ निम्नलिखित माध्यम से आवेदन कर के ले सकते है :-

योजना के लाभ

  • बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • लाभार्थी छात्र को प्रतियोगिक परीक्षा की त्यारी हेतु 6 माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिए जाएगा।
    • लाभार्थी छात्रों को निम्नलिखित परीक्षाओ के लिए कोचिंग दी जाएगी :-
      • क्लैट(CLAT)
      • मेट (MAT)
      • कैट (CAT)
      • नेट (NET)
      • गेट (GATE)
      • जेअरऍफ़ (JRF)
      • पी.एचडी (P.hd)
      • एम्.फीएल (M.Phil)
      • अदि प्रतियोगिक परीक्षा।

केन्द्रो में सीट का आवंटन

केंद्र का नाम पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग
पटना विश्वविद्यालय, पटना 24 36
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना 24 36
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर 24 36
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा 24 36
डॉ. बाबा साहिब अम्बेडकर बिहार विश्विद्यालय, मुजफ्फरपुर 24 36
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुर 24 36
कुल सीट 144 216

पात्रताएं

  • आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक निम्नलिखित जाति से होना चाहिए :-
    • पिछड़ा वर्ग।
    • अति पिछड़ा वर्ग।
  • आवेदक छात्र तथा उनके माता पिता की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 3,00,000/-रुपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु उनके चुने हुए पाठ्यक्रम के अनुसार होनी चाहिए।
  • आवेदक छात्र के पास उनके चयनित कोर्स की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-
    • बिहार में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
    • शैक्षणिक दस्तावेज।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • जन्म प्रमाण पत्र।
    • माता/ पिता का आय प्रमाण पत्र।
    • आवेदक कहतर की पासपोर्ट साइज फोटो।
    • मोबाइल नंबर।
    • ईमेल आईडी।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन पत्र भर कर ले सकते है।
  • बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र बिहार के पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • आवेदन भरने के लिए आवेदक को पहले पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित विवरण को भरना होगा :-
    • कोर्स का नाम प्रशिक्षण
    • केंद्र का नाम।
    • व्यक्तिगत विवरण।
    • सम्पर्क विवरण।
  • आवेदक को निम्नलिखित कोर्सेज में से कोई एक कोर्स का चयन करना होगा :-
    • क्लैट(CLAT)
    • मेट (MAT)
    • कैट (CAT)
    • नेट (NET)
    • गेट (GATE)
    • जेअरऍफ़ (JRF)
    • पी.एचडी (P.hd)
    • एम्.फीएल (M.Phil)
    • अदि प्रतियोगिक परीक्षा।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को उपलोड करना होगा।
  • पंजीकरण करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड्स से लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र को ठीक से भरना होगा।
  • आवेदन पत्र समेत दस्तावेजों की जाँच संबंधित अधिकारियो द्वारा की जाएगी।
  • लाभार्थी का चयन हुविकल्पीय लिखित परीक्षा या विषय-आधारित परामर्श परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
  • जाँच के बाद योग्य छात्र को प्रतियोगी परीक्षा हेतु निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना का लाभ ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से उठा सकते है।
  • बिहार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना ऑफलाइन आवेदन पत्र को बिहार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग विभाग पोर्टल से डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करने के बाद आवेदन पत्र को भर कर और उसके साथ सभी दस्तावेज संलग्न करना होगा।
  • आवेदन पत्र समाते दस्तावेजों को आवेदक निम्नलिखित माध्यम से जमा कर सकते है।
    • पोस्ट तथा स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित कैरियर मार्गदर्शन केंद्र में।
    • आवेदक खुद संबंधित कैरियर मार्गदर्शन केंद्र में जा कर आवेदन पत्र को जैम कर सकते है।
  • लाभार्थी का चयन हुविकल्पीय लिखित परीक्षा या विषय-आधारित परामर्श परीक्षा के आधार पर किया जाएगा ।
  • आवेदन पत्र तथा दस्तावेजों की जाँच संबंधित अधिकारियो द्वारा की जाएगी।
  • जाँच के बाद चयनित लाभार्थी छात्र को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण केंद्र

केन्द्रो के नाम मोबाइल नंबर पता
पटना विश्वविद्यालय, पटना 9473030170. पी एम् आई आर विभाग दरभंगा हाउस,
पटना विश्वविद्यालय, पटना- 800005.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना 7992482978. कौटल्य भवन कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस ,
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना 800 020.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर 9537675123. स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय,
भागलपुर 812007.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा 9162206097. स्नातकोत्तर इतिहास विभाग, सी एम कॉलेज,दरभंगा 846004.
डॉ. बाबा साहिब अम्बेडकर बिहार विश्विद्यालय, मुजफ्फरपुर 9334905619. स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, डॉ. बाबा साहिब अम्बेडकर बिहार विश्विद्यालय,
मुजफ्फरपुर 8420001.
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुर 9934629245. पुराणी स्नातकोतर हिंदी विभाग,
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुर 852113.

महत्वपूर्ण पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

जाति लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format