DBC डालाई का काम पूरा कर लिया है, लेकिन अभी तक हमारे घर का जियो टैग नहीं हुआ है।

Description
हमने अबुआ आवास योजना का लाभ प्राप्त किया है, जिसमें पहली किस्त की राशि ₹30,000 थी। दुर्भाग्यवश, हमारे वार्ड सदस्य रेखा देवी के पति, राजेश महतो ने इसमें से ₹10,000 ले लिए हैं। हमने घर से अपनी ओर से पैसे लगाकर DBC डालाई का काम पूरा कर लिया है, लेकिन अभी तक हमारे घर का जियो टैग नहीं हुआ है। हम आप सभी से विनम्र निवेदन करते हैं कि हमारी सहायता करें ताकि हमें दूसरी किस्त की राशि मिल सके। हमने कई बार वार्ड और मुखिया से बात की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ब्लॉक कार्यालय में भी रिपोर्ट की गई है, फिर भी हमारे घर का सर्वेक्षण नहीं हुआ है। आपकी सहायता और मार्गदर्शन की अत्यधिक आवश्यकता है। कृपया हमारी मदद करें। धन्यवाद।

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.