Related Scheme
Description
प्रिय सर ,श्री मान से कहना चाहती हूँ किमै ज्योति कुमारी पति संजीव कुमार ग्राम रतनपुर, पोस्ट असरी माधुरी ,पंचायत रतनपुर, थाना पोरैयाहत, प्रखंड पोरैयाहत, जिला गोड्डा का निवासी हूँ श्रीमान को अवगत कराना चाहती हूँ कि मै और मेरे पति गरीबी रेखा के अंतर्गत निवास करते हैं एवं मेरे पति संजीव कुमार गावं में ही बच्चे लोग को ट्यूशन पडा कर अपना जीवन यापन करते है ,अतः श्रीमान को बताना चाहती हूँ कि मुझे या मेरे पति को रहने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है चूँकि मेरे या मेरे पति के पास अपना खुद का कोई मकान नही है किसी तरह झुग्गी झोपडी दे कर रह रहे है , जिसके वजह से हमलोगों कि रहने कि स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि पदाधिकारी दुवारा जाँच कर मुझे एक अबुवा आवास आवंटन किया जाए ताकि हमलोग रह सके,इस कार्य के लिए सदा आभारी बनी रहूंगी |
Add new comment