Emergency

Description
नमस्ते सर, हमें अबुआ आवास योजना का लाभ मिला है और DBC तक की ढलाई पूरी हो चुकी है। पहली किस्त के 30,000 रुपये में से 10,000 रुपये वार्ड सदस्य रेखा देवी पति राजेश महतो ने ले लिए। हमने ब्लॉक बाघमारा (43) में लिखित शिकायत भी की, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। हमारे घर का सर्वे भी नहीं हुआ है। दूसरी किस्त की राशि के लिए DBC की ढलाई का फोटो चाहिए, जिसे लेकर हमने मुखिया पर्वती देवी और वार्ड सदस्य रेखा देवी से भी कहा, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम सेवक भी इस मामले में उदासीन हैं। इस कारण हमारे घर का निर्माण रुक गया है और हमारे मिट्टी के घर में बारिश का पानी घुस रहा है। कृपया हमारी मदद करें। नारायण महतो पत्ता - गांव/ग्राम झगराही, पंचायत दरिंदा, ब्लॉक बाघमारा, जिला धनबाद, झारखण्ड 818225

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.