Related Scheme
Description
सेवा में
श्रीमान मुख्यमंत्री साहब जी
चिराग योजना के तहत स्कूल फीस माफी हेतु।
श्रीमान जी
निवेदन यह है कि मेरा नाम पंकज सन ऑफ सुंदर पाल गांव टोडापुर तहसील पाटोदी जिला गुड़गांव का स्थाई निवासी हूं मेरी पुत्री सौम्या शर्मा रेवती आर्य हाई स्कूल में फोर्थ क्लास की छात्रा का है और आप मेरी पुत्री से स्कूल में दाखिला के लिए एडमिशन फीस और महीने की फीस मांगी जा रही है जबकि मेरी पुत्री सौम्या शर्मा का दाखिला चिराग योजना के तहत रेवती देवी आर्य स्कूल में हुआ था। पिछले 4 सालों से मेरी पुत्री सौम्या शर्मा का एडिशन के लिए हर साल में फीस रेवती देवी आर्य हाई स्कूल को पे कर रहा हूं जब मुझे केवल एडिशन फीस लिया गया था लेकिन इस बार मुझे एडमिशन फीस और महीने की फीस दोनों मांगी जा रही है मैं गरीब परिवार से संबंध रखता हूं कृपया करके मेरी सहायता करें आपकी अति कृपा होगी
नाम - पंकज पुत्र सुंदर पाल
गांव - टोडापुर तहसील पटौदी जिला गुरुग्राम
Add new comment