मुख्यमंत्री योजना में गलत पंजीयन निरस्त करने के सम्बन्ध में

Description
आवेदक अम्बुज मिश्रा पिता देवेंद्र प्रसाद मिश्रा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में बी सी ए प्रथम बर्ष का छात्र है बर्ष २०२४ में १२ वी की परीक्षा ७०% के साथ उत्तीर्ण है लेकिन मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का आवेदन बर्ष २०२३-२०२४ में दर्ज हो जाने के कारण २०२४-२०२५ में आवेदन नहीं हो पा रहा है जिसका आवेदन यूनिक आईडी ४६७७२९५ है और आवेदन आईडी १०६१०८७८ और अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का आवेदन क्रमांक यु एस एफ २४१७३०५६०७४ कक्षा १२ का रोल नंबर २४३२३१३८८ है अतः निवेदन है की आवेदक मेधावी छात्र योजना में गलत बर्ष हो जाने के कारण इस बर्ष का आवेआवेदन नहीं कर पा रहा है इसका निराकरण करने की कृपा की जाय

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.