Related Scheme
              
          Description
              माननीय महोदय में जनजाति वर्ग में भिलाला जाति से आता हू मैं भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन किया जो बैंक ऑफ़ इंडिया सिवनी मालवा में लोन के लिए आया आज तीन महीने से सब सही होने पर भी बैंक द्वारा सब करा लिए जाने पर भी मुझे परेशान किया जा राह हे लोन नही दिया जा राह बैंक मेनेजर द्वारा बोला जा राह हे कोई योजना के तहत है या है वो है कई तरह के बहाने की जा राह हे अब तक लोन नही दिया गया में महोदय जी निवेदन करता हु मुझे बैंक से लोन दिलाने को कृपा करे बैंक मेनेजर आदरणीय शैलेंद्र गौर बैंक ऑफ़ इंडिया सिवनी मालवा मध्य प्रदेश नर्मदापुरम जिला तह सिवनी मालवा नाम शेर सिंह दरबार ग्राम धरमकुंडी पोस्ट सतवासा पिन कोड 461221
           
  
Add new comment