आदरणीय प्रधानमंत्री जी, विषयः- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना दावा राशि न मिलने के सम्बन्ध में ।

Description
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, विषयः- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना दावा राशि न मिलने के सम्बन्ध में । महोदय, सविनय निवेदन है कि मेरा और मेरे पति स्वo अनन्त कुमार श्रीवास्तव पता- 138/211ए लखपत राय लेन, बहादुरगंज, प्रयागराज- 211003 का संयुक्त बचत खाता इंडियन बैंक (पूर्व नाम- इलाहाबाद बैंक) की हिन्दी साहित्य सम्मलेन शाखा में है, जिसका खाता संख्या- 50104758545 है । मैंन और मेरे पति ने इस संयुक्त बचत खाते से भारत सरकार द्वारा लाई गयी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को लिया था । प्रतिवर्ष इस खाते से सालाना प्रीमियम ली जा रही है, जिसका पिछला प्रीमियम 17.05.2023 को श्री स्वo अनन्त कुमार श्रीवास्तव के उपरोक्त अंकित खाता संख्या से काटा गया था । मेरे पति स्वo अनन्त कुमार श्रीवास्तव का कैंसर की बीमारी के कारण 13.10.2023 को आकस्मिक मृत्यु हो गयी, चूँकि मेरे पति लोकल डिश में बतौर लाइनमैन काम कर रहे थे और जीविका का अन्य कोई साधन नहीं था, उनकी मृत्यु के उपरान्त मैं अपने दो बच्चों जोकि दोनों नाबालिग हैं । मेरे पति स्वo श्री अनन्त कुमार श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री बीमा योजना में मुझे (श्रीमती सरिता श्रीवास्तव नामिनी बनाया था, अतः मैंने अपने पति की आकस्मिक मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये बीमा राशि का दावा फार्म (सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेजों के साथ) इंडियन बैंक की हिन्दी साहित्य सम्मेलन शाखा में समयानुसार जमा कर दिया है । लगभग 6 माह बीत जाने के बाद अभी तक मुझे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबन्धित 2 लाख रुपये की बीमा राशि प्राप्त नहीं हुई । मैं पिछले 6 माह से लगातार संबन्धित शाखा में जा रही हूँ । पूर्व में लिखित शिकायत भी की है । जिसकी रिसीविंग भी सम्बन्धित कर्मचारी द्वारा नहीं दिया गया है और सम्बन्धित बैंक शाखा के कहने से कई बार क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज भी गयी, किन्तु अभी तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबन्धित बीमा राशि प्राप्त नहीं हुई है । जब इस सम्बन्ध में मेरे रिश्तेदार बैंक गये तो पता चला कि मेरे पति के नाम की जगह राजकुमार अंकित है, जबकि खाता संख्या- श्री अनंत कुमार श्रीवास्तव का जिससे प्रत्येक वर्ष आवश्यक प्रीमियम में काटा जा रहा है जो संलग्नक-1 है, जोकि सम्बन्धित कर्मचारी की घोर लापरवाही है जिसके कारण इस समय मेरा और मेरे बच्चों को जीवन का गुजारा करने के लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । अतः आप से निवेदन है कि कृपया प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का 2 लाख का दावा दिलवाने की कृपा करें, जिससे मैं अपने और अपने बच्चों की दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकूँ । मौखिक रूप से बताया गया कि आप एल.आई.सी. कार्यालय जाइए वहाँ की शिकायत करिये मैं कहाँ-कहाँ भटकू इसकी जाँच होनी चाहिए कि किन परिस्थितियों में नाम बदल गया । यह विभाग की जिम्मेदारी है कि मेरे प्रत्यावेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कागज सही कराकर मेरा भुगतान किया जाये । इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगी । दिनांकः- 22.06.2024 . प्रार्थिनी सरिता श्रीवास्तव

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.

Rich Format