436 रुपये वाला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा है जिसको लेकर बैंक में डॉक्यूमेंट लेने से इंकार किया जा रहा है

Description
प्रिय सर और मैडम में इस बिषय में शिकायत कर रहा हु की मेरे पापा का खाता मध्यांचल ग्रामीण बैंक साखा म्याना जिला गुना मध्यप्रदेश में है और इनका नाम काशीराम कुशवह है जिनकी मृत्यु 24-6-2025 को हो गई है और जिनका बैंक में 436 रुपये वाला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा है जिसको लेकर बैंक में डॉक्यूमेंट लेने से इंकार किया जा रहा है में काफी बार बैंक के चक्कर लगा चूका हु और बैंक कर्मचारियों की तरफ से अभद्र तरीके से बात की जा रही है जिसकी मेरे पास रिकॉर्डिंग भी है मेरे पास पुरे डॉक्यूमेंट उपलब्ध है और इस बीमा के डाक्यूमेंट्स 30 दिन के अंदर जमा करने होते है इस तरह मेरा समय ख़राब किया जा रहा है और में इस योजना से बांछित रह जाउगा जिसका जुम्मेदार बैंक होगा

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.